स्वतंत्रता दिवस के बेहतरीन नारे एवं स्लोगन | best Slogan and Quotes of Independence day in hindi

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस के लिए नारे, स्वतंत्रता दिवस पर कविता, स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में नारे एवं कोट्स ,स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (best Slogan and Quotes of Independence day in hindi , Independence day Quotes and slogan in hindi, Independence day 2023 slogan in hindi, slogan for Independence Day 2023 in hindi, Independence day quotes in hindi, Independence day slogan in hindi)

इस साल भारत अपना चित्र व स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। साल 2022 में भारत में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में सब उसको सेलिब्रेट किया था। भारत को स्वतंत्र कराने के लिए भारत के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया और उनके इस बलिदान को याद करने के लिए आज के अच्छा भला और कौन सा दिन हो सकता है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारत में स्कूल कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें बच्चे प्रतिभाग लेते हैं। अगर आप भी ऐसे किसी प्रतियोगिता या कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं जिसमें आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़े नारे एवं स्लोगन की आवश्यकता हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

तो आइये जानते हैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘देशभक्ति से जुड़े नारे एवं स्लोगन’ (best Slogan and Quotes of Independence day in hindi) , स्वतंत्रता दिवस पर शायरी तथा स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी की लड़ाई में लगाए गए नारे।

इसे भी पढ़ें :

भारत की आजादी 15 अगस्त से जुड़े अनसुने रोचक तथ्य
स्वतंत्रता दिवस पर एक बेहतरीन भाषण से जीतें सबका दिल
परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले भारत के 21 जांबाज

स्वतंत्रता दिवस पर नारे | best Slogan and Quotes of Independence day in hindi

Best slogan and quotes of independence day in hindi
15 August पर नारे एवं स्लोगन

Independence day quotes in hindi, Independence day slogan in hindi, Independence day Shayari in hindi, Independence day Wishes in hindi, Independence day message and status in hindi

देश के उन शहीदों को आओ करें मिलकर नमन 
कितनी भी मुश्किल आई हो करते रहे जतन 
तीन रंगों में रंगा तिरंगा, है भारत की शान 
अब संसद में सैंगोल भी है भारत का अभिमान। 

फिर आज वही दिन आया है जब हमने जश्न मनाया था। 
15 अगस्त 1947 को आजादी का तिरंगा फहराया था। 

आजादी का जश्न मनाएंगे देश को स्वच्छ बनाएंगे 
इंकलाब का नारा देकर भारत को अमर बनाएंगे । 

best Slogan and Quotes of Independence day in hindi

स्वतंत्रता दिवस पर नारे | स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन | best Slogan and Quotes of Independence day in hindi | slogan for Independence Day 2023 in hindi

Best slogan and quotes of independence day in hindi
स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन नारे एवं स्लोगन
आओ मिलकर हम सब गाएं
स्वतंत्रता का जश्न मनाएं, 
वीरों की है भारत भूमि
उनकी हम गाथाएँ गाएं। 

भारत मां के वीर सपूतों पर, कर लो तुम भी थोड़ा सा गर्व
उन्हीं की तो देन है, आजादी का यह पर्व । 

सुखदेव भगत और राजगुरु ने, फांसी का फंदा अपनाया
यह क्रांति भी उन्हीं की थी, जो देश ने तिरंगा लहराया। 

इस देश की धरती से जो कोई दुश्मन टकराएगा 
ए दुश्मन तू फिर से सोच ले, क्योंकि चूर चूर हो जाएगा
मां भारती के वीर सपूतों को, जरा याद करें बलिदान 
देश के लिए हंसते हुए, किया खुद को कुर्बान। 
  अपने दिलो जान से भी प्यारा, जिनको था यह वतन 
आओ हम सभी मिलकर आज करें उनको शत- शत नमन। 
सत्य अहिंसा के मूल्यों पर गांधी ने प्रतिष्ठा पाई थी 
भारत छोड़ो आंदोलन से, स्वतंत्रता की अलख जगाई थी 
 लहू मांग कर देश से आजादी की अलख जगाई
 गोलियों की बौछार से अंग्रेजों की नींद उड़ाई 
आजाद थे आजादी तक
 जब खुद की बारी आई, तो खुद की ही बंदूक से  
जाँ अपनी भी गवाईं। 
  देश के वीर शहीदों को करते हैं आज सलाम 
जो भारत आज स्वतंत्र है था अंग्रेजों का गुलाम

best Slogan and Quotes of Independence day in hindi

Independence day quotes in hindi, Independence day slogan in hindi, Independence day Shayari in hindi, Independence day Wishes in hindi, Independence day message and status in hindi

Best slogan and quotes of Independence Day in hindi
स्वतंत्रता दिवस पर नारे एवं कविता, image source : wallpapercave.com
उन देश के वीर जवानों ने अपना लहू बहाया है 
उनके ही संघर्षों से आज स्वतंत्रता का दिन आया है। 
नाचो गांव झूमो यारो आजादी का जश्न मनाओ
75 वर्ष पूरे हुए, स्वतंत्रता  दिवस का त्योहार आया है। 
 

Best slogan and quotes of Independence day in hindi | independence day slogan in hindi | Independence day quotes in hindi | Independence day slogan in hindi | Independence day Shayari in hindi | Independence day Wishes in hindi | Independence day message and status in hindi | स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन एवं नारे | स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में नारे

Independence day shayari in hindi
Independence day shayari in hindi
आजादी के बाद भी वीरों ने लहू बहाया है, 
प्राचीन से लेकर कारगिल तक सिर्फ तिरंगा लहराया है। 
 तिरंगे को यह भारत की शान है 
देशभक्ति की लो जला जब तक तेरे दिल में जान है। 
भारत हमारी आन है तिरंगा इसकी शान है जो प्राण देकर चल दिए उन पर हमें अभिमान है। 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 
वीरों ने सिर कटवा दिए अपने वतन के वास्ते 
ना सर झुका ना खुद झुके, कर्तव्य पर जो चल दिए।  

best Slogan and Quotes of Independence day in hindi | Independence day Slogan in hindi

केसरिया सफेद और हरा रंग पहचान मेरी बतलाता है 
माटी को गले लगाया है, कोई और कहां अब भाता है  । 

स्वतंत्रता दिवस पर कविता | Independence day Poem in hindi | best Slogan and Quotes of Independence day in hindi

Best slogan and quotes of independence day in hind
स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन एवं नारे (Best slogan and quotes of Independence Day in hindi)
अनेकता में अनेकता में एकता जिस भारत की पहचान है 
यह देश की माटी मेरी इस पर मुझे अभिमान है। 

माटी है यह जो देश की
 वीरों के लोगों से है रंगी
तुम क्या जानो क्या है बीती 
कैसे हमने ये जंग जीती 

कितनों ने लहू बहाया है 
फांसी को गले लगाया है । 
भारत मां के वीर जवान , इस भारत की पहचान है 
वे जिंदा हैं दिल में अब भी, वे ही भारत की शान है। 
यह देश की माटी मेरी जिस पर मुझे अभिमान है। 

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं । 
 सत्य अहिंसा के मूल्यों पर, गांधी ने प्रतिष्ठा पाई थी
 भारत छोड़ो आंदोलन से, आजादी की राह बनाई थी। 
 ऋण है शहीदों का मगर, कैसे इसे चुकाएंगे
लहू की जब तक बूंद है, तिरंगा हम फहरायेंगे।
       
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । 
हम सुकूँ से घर में सो पाएं, वो सरहद पर पहरा देते हैं  
अपने घर का दीपक बुझा, वो देश को रोशन करते हैं

देशवासियों की खातिर , दुश्मन से लोहा लेते हैं 
छोड़कर अपने अपनों को, सरहद पर पहरा देते हैं। 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसिद्ध नारे | best Slogan and quotes of Freedom fighters | Best slogan and quotes of Independence day in hindi

भारत को आजाद कराने में जितनी भूमिका स्वतंत्रता सेनानियों ने निभाई उतनी ही भूमिका उनके द्वारा लगाए गए नारों ने भी निभाई है। संगीता सेनानियों द्वारा लगाए गए नारों से देश की जनता में जोश एवं उत्साह की भावना बनी रही और अपने देश की आजादी की लडाई में वे सदैव तत्पर रहे।

तो आइए जानते हैं स्वतंत्रता सेनानियों के ऐसे कौन कौन से नारे थे जिन्होंने देश की जनता को प्रेरित किया

" मारो फिरंगी को"
                            - मंगल पांडे  
 "देश की पूजा ही राम की पूजा है"  
                                                -मदनलाल ढींगरा
 "जय हिंद"       
                  - सुभाष चंद्र बोस
" मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी" 
                                        - रानी लक्ष्मीबाई
" हिंदी, हिंदू, हिंदोस्तान"  - भारतेंदु हरिश्चंद्र
" साइमन कमीशन वापस जाओ" 
- लाला लाजपत राय
" पूर्ण स्वराज"     
                      - पंडित जवाहरलाल नेहरू
"कमजोर कभी माफ नहीं करते, क्षमा करना ताकतवर लोगों की विशेषता है" 
                     - महात्मा गांधी
" अंग्रेजों भारत छोड़ो" - महात्मा गांधी
" सत्यमेव जयते" - मदन मोहन मालवीय
" जय जवान जय किसान"- लाल बहादुर शास्त्री
" दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं ,आजाद ही रहेंगे"  - चंद्रशेखर आजाद
" अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है.... 
 जो ना आए देश के काम वो बेकार जवानी है" - चंद्रशेखर आजाद
" विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा"   - श्याम लाल गुप्ता
" सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्ता हमारा"  - मोहम्मद इकबाल
" बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है" -  भगत सिंह
"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"    - सुभाष चंद्र बोस
" अविश्वास भय का प्रमुख कारण होता है"  - सरदार वल्लभभाई पटेल
"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है,और मैं इसे लेकर रहूंगा "
                                     - बाल गंगाधर तिलक

स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसिद्ध नारे | Best Slogan and quotes of Indian freedom fighters | Best slogan and quotes of Independence Day in hindi

” सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है” रामप्रसाद बिस्मिल –

 "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है"       
                       -रामप्रसाद बिस्मिल 
" करो या मरो"         - महात्मा गांधी
" आराम हराम है"       - जवाहरलाल नेहरू
" चलो दिल्ली"     - नेताजी सुभाष चंद्र बोस
" इंकलाब जिंदाबाद"     - भगत सिंह
" साम्राज्यवाद का नाश हो"       -    भगत सिंह
" वंदे मातरम" -  बंकिम चंद्र चटर्जी
" संपूर्ण क्रांति" - जयप्रकाश नारायण

दोस्तों उम्मीद है आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़े नारे और स्लोगन पर लिखा यह आर्टिकल “best slogan and quotes of independence day in hindi” पसंद आया होगा । इसी तरह के ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

5 thoughts on “स्वतंत्रता दिवस के बेहतरीन नारे एवं स्लोगन | best Slogan and Quotes of Independence day in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!