Gadar 2 Review: हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर से जुड़े रोचक तथ्य | Gadar Movie Intresting facts in hindi

Spread the love

गदर 2 फिल्म की कहानी, गदर 2 रिव्यू, फिल्म ग़दर से जुड़े रोचक तथ्य ,Gadar 2 Review in hindi , Gadar 2 Movie Review , Gadar Movie Intresting facts in hindi , Gadar 2 review, Gadar 2 story in hindi, Gadar 2 की कहानी

तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना ( अमीषा पटेल) की प्रेम कहानी को दर्शाती फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा‘ साल 2001 में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही ग़दर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम रिकॉर्ड भी बना दिया था। गदर उस समय के हिंदी सिनेमा की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसके गाने और डायलॉग्स को लोगों ने खूब प्यार दिया।

फिल्म गदर के 22 साल बाद अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर 2,11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले ही 3 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी थी । अब देखना ये है कि क्या दर्शन फिल्म ग़दर 2 को उतना ही प्यार देंगे जितना की इसके पहले पार्ट ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को दिया गया।

15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस भी है और इससे पहले सिनेमाघरों में गदर का सीक्वल रिलीज हो गया है। रिलीज के पहले दिन ही गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया ।इससे पहले भी हिंदी सिनेमा में भारत पाकिस्तान विवाद और युद्ध को लेकर कई फिल्में बनाई गई जिनमें गदर, एलओसी कारगिल, बॉर्डर, शेरशाह जैसी मूवी शामिल है।

क्या है ‘गदर 2’ की कहानी | Story of Gadar 2 in hindi

( गदर 2 की कहानी, ग़दर 2 रिव्यू इन हिंदी, Gadar 2 story in hindi, Gadar 2 movie review in hindi, Gadar 2 story in hindi, Gadar Movie intresting facts in hindi)

फिल्म की शुरुआत होती है पिछली गदर की कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ और साथ ही नाना पाटेकर की आवाज में, जो आपके शहर में गदर फिल्म की पुरानी कहानी को ताजा करेंगी।

फिल्म की कहानी भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध से पहले के समय को दर्शाती है। हिंदी पाठ में जहां तारा सिंह अपनी पत्नी शकीना और अपने बेटे चरणजीत को भारत वापस लाने के लिए पाकिस्तान पहुंचते हैं।

वही गदर 2 भी ग़दर से ज्यादा अलग नहीं है। फिल्म में तारा सिंह का बेटा जीते यानी चरणजीत सिंह पाकिस्तान पहुंच जाता है और पाकिस्तान के मेजर जनरल हाफिद इकबाल के हाथ लग जाता है। बस फिर क्या था हाफिद अभी तक भूल नहीं था किस तरह दारा सिंह ने उसके रेजीमेंट के 40 जवानों को मारकर सकीना को अपने साथ वापस हिंदुस्तान ले गया था।

इसी इंतजाम में चलते हुए हाफिद ने अमरीश पुरी यानी सकीना के पिता को फांसी लगवा दी थी।

क्या अब जनरल हाफिद तारा सिंह से अपना इंतकाम ले पायेगा या फिर तारा सिंह अपने बेटे जीते (चरनजीत) को वापस स्थान ले जा पाएगा । फिल्म की आगे की कहानी को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

इंटरवल के बाद आपको सनी देओल के दमदार एक्शन और डायलॉग्स देखने को मिलेंगे

अब बात करें फिल्म के फर्स्ट हाफ की तो आपको फिल्म काफी धीमी रफ्तार से चलती हुई नजर आएगी लेकिन इंटरवल के बाद जैसे ही सनी देओल के डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन सीन शुरू होते हैं तो आपको फिल्म रफ्तार पकड़ती नजर आएगी।

फिल्म के असली जज्बात और इमोशंस आपको सेकंड हाफ में ही देखने को मिलेंगे, जिसमें सनी देओल की दमदार एक्टिंग से सिनेमा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियों की आवाज से गूँज उठता है।

अब बात करें फिल्म में नये कैरेक्टर उत्कर्ष शर्मा और सिमरन कौर रंधावा की, तो इनका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था। फिल्म की सेकंड हाफ में उत्कर्ष शर्मा और सनी देओल की एक साथ बाप बेटे के रूप में साथ में कैमिस्ट्री देखने को मिलती है, जो काफी बढ़िया रही।

पिछली फिल्मों में अपने सनी देओल को हैंडपंप काटते हुए देखा था अब इस फिल्म मैं आपको क्या-क्या सीन देखने को मिलेंगे यह तो आपको सिनेमा हॉल में जाकर ही पता चलेगा।

आइए जानते हैं पिछली फिल्म ग़दर से जुड़े रोचक तथ्य (Gadar Movie intresting facts in hindi)

Gadar Movie Intresting facts in hindi |फिल्म गदर से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में

ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म में दर्शायी गयी तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया। और 22 साल बाद अब निर्देशक अनिल शर्मा एक बार फिर सिनेमाघरों में गदर का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। गदर से जुड़ी ऐसी बहुत सी बातें हैं जो आप सब लोग नहीं जानते होंगे इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्म गदर से जुड़ी जुड़े रोचक तथ्य एवं अनसुनी बातें ( (Gadar Movie Intresting facts in hindi)

तो आईए जानते हैं फिल्म गदर से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में (Gadar Movie Intresting facts in hindi)

1. 19 करोड़ से 100 करोड़ तक का बजट

फिल्म के पहले पार्ट गदर का बजट जहां 19 करोड था वही गदर 2 का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।

2. हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी गदर

गदर फिल्म सॉन्ग 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में रिलीज हुई थी जो की हिंदी सिनेमा में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। सिख व्यक्ति तारा सिंह और पाकिस्तानी लड़की सकीना के प्रेम संबंध को दिखाती इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

3. सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म गदर की कहानी

फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा की कहानी एक सच्ची कहानी पर आधारित थी। फिल्म की कहानी बूटा सिंह, सिख सैनिक के जीवन पर आधारित है जो कि ब्रिटिश सेना में थे। उन्होंने मुस्लिम लड़की से विवाह किया था और विभाजन के समय हुए दंगों में उन्होंने उसे दंगाइयों से बचाया।

4. फिल्म लगान के साथ रिलीज हुई थी ।

सनी देओल की फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा और आमिर खान की फिल्म लगान बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज की गई थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि सनी देओल की फिल्म और आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई बल्कि इससे पहले भी दो बार ऐसा हो चुका था।

  • उसे 1990 में सनी देओल की फिल्म घायल और आमिर खान की फिल्म दिल एक साथ रिलीज हुई थी
  • साल 1996 में सनी देओल की फिल्म घायल और आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी एक साथ रिलीज हुई थी।

5. गदर तारा सिंह के किरदार के लिए कौन था निर्देशक की पहली पसंद

ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म में निर्देशक अनिल शर्मा की पहली पसंद सनी देओल नहीं थे बल्कि गोविंद थे। इस फिल्म के लिए अनिल शर्मा गोविंद को लेना चाहते थे लेकिन 1998 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म महाराजा ब्लॉक से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई जिसके चलते निदेशक ने अपना मन बदल लिया।

और इस तरह फिल्म सनी देओल की झोली में आ गिरी। और अब तारा सिंह के किरदार में किसी और अभिनेता की कल्पना खरी नहीं उतरती।

Gadar Movie Intresting facts in hindi

6. सकीना के किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद

आपको पता नहीं कि फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के लिए सकीना के रोल के लिए निर्देशक की पहली पसंद काजोल थी। काजोल भी इस किरदार को बखूबी निभाती लेकिन डेट्स ना मिलने की वजह से यह किरदार काजोल की छोरी से अमीषा पटेल की झोली में आ गिरा।

7. शिमला और लखनऊ में की गई थी फिल्म गदर की शूटिंग

आपको बता दें कि ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म की शूटिंग शिमला के बिशप कॉटन स्कूल एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी में की गयी थी।

फिल्म में लाहौर और पाकिस्तान को दर्शाने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में शूटिंग की गई थी।

image source: imdb

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!