आलिया भट्ट से जुड़े 30 रोचक तथ्य | 30 intresting Facts about aliya bhatt in hindi

Spread the love
Intresting facts about Aliya bhatt in hindi
Aliya bhatt : 30 intresting Facts about aliya bhatt

             Intresting Facts about  Aliya bhatt

Intresting Facts about Aliya Bhatt in hindi| आलिया भट्ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य हिंदी में

हाल ही में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी सुर्खियों में है। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में थी और रिलीज होने के बाद पहले विज्ञान में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया ।

आलिया भट्ट ने पहली बार अपने रियल लाइफ पार्टनर रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में अभिनय किया है । यह तो सभी जानते हैं कि 2021-22 का दौर हिंदी सिनेमा के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहा है जिसके चलते कई हिंदी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है ब्रह्मास्त्र से पहले आलिया भट्ट की डार्लिंग फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई जिसमें आलिया भट्ट ने काफी बेहतरीन अभिनय किया है।

तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं आलिया भट्ट से जुड़े रोचक तथ्य ।

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपना लाइफ पार्टनर् बना दिया है। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां भी बटोरी। 

वैसे तो आप आलिया के बारे में जानते ही होंगे लेकिन आज हम आपके लिये लेकर आयें हैं  intresting facts about aliya bhatt in hindi –

1.फिल्म स्टार आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी है । महेश भट्ट गुजराती मूल के ब्राह्मण है।

2. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान जर्मन मूल की भारतीय कश्मीरी हैं ।

3.आलिया अपनी बड़ी बहन शालीन से 21 साल छोटी हैं।

4. आलिया भट्ट पूजा भट्ट की सौतेली बहन है।

5. आलिया भट्ट को घर में प्यार से अलू बनाया जाता है।

6.आलिया को रात में अंधेरे से बहुत डर लगता है।

7.आलिया को अपनी उंगलिया सूंघने की आदत है। 

8. आलिया भट्ट के पास ब्रिटेन की नागरिकता है।

9.अपने खाली समय में आलिया को पेंटिंग करना पसंद है।

10.ज्यादा टेंशन होने पर आलिया भट्ट सो जाती हैं। उनका कहना है कि वो लगातार 14 घंटे तक सो सकती हैं।

11.आलिया रोज डायरी लिखती है। 

12.आलिया Animal Lover है।

Intresting Facts about aliya bhatt in hindi
aliya bhatt cat lover
image source : News 18

13.आलिया भट्ट के घर में 2 cat हैं, जिनका नाम Edward और Juniper है।

14.आलिया पहले मांसहारी थी, 2015 से शाकहारी हो गयी।

15.आलिया का पसंदीदा कलर काला और लाल है ।

16.आलिया को खाने में दही बहुत पसंद है।

17.आलिया को singing का भी शौक है और उन्होंने AR Rahman के institute से singing की ट्रेनिंग ली है।

18.आलिया को Men’s perfume लगाना पसंद है।

आलिया भट्ट के फिल्मी करियर से जुड़े रोचक तथ्य

Intresting facts about aliya bhatt in hindi

19.आलिया भट्ट की पहली फिल्म : संघर्ष (1999) थी, जिसमें आलिया ने बाल कलाकार के रूप में अक्षय व प्रीति जिंटा के साथ काम किया। तब वह मात्र 5 साल की थी

20.उसके बाद 2012 में Student Of The Year से आलिया ने बॉलीवुड में शुरुआत की। इस फिल्म के लिए आलिया को 400 लड़कियों के बीच से चुना गया था। 

21. फिल्म हाईवे (2014)  मे आलिया ने सुहा- साहा गाने मे अपनी आवाज दी। 

22.Student of the year के लिए आलिया ने 16 kg वजन कम किया। 

23.वजन कम करने के लिए आलिया ने 3 महीने तक एक जिम ट्रेनर रखा। 

24. आलिया भट्ट को पहले फिल्म ‘नीरजा‘ के लिए cast किया जा रहा था लेकिन आलिया की कम हाईट के चलते उन्हें इस रोल के लिए नहीं लिया गया।

25. आलिया ने उड़ता पंजाब में ‘एक कुड़ी’ song में अपनी आवाज दी है।

26.आलिया के अनुसार ‘Gangubai Kathiwadi’ उनके career की सबसे challenging फिल्म थी।

27. कलंक फिल्म आलिया के करिअर की सबसे disaster फिल्म रही है।

aliya bhatt

28. ब्रह्मास्त्र फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट ने अपनी रियल लाइफ पार्टनर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की है।

29. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की age में 10 साल का अंतर है।

30. ब्रह्मास्त्र फिल्म Brahmastra आलिया के करियर की सबसे महंगी फिल्म है ,जिसका बजट 410 करो बताया गया है।

Aliya bhatt intresting facts in hindi

  • आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले ही अपना production house शुरू किया, जिसका नाम ‘Eternal Sunshine’ है।
  • आलिया भट्ट को हाल ही में 2023 के 69th राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार में फिल्म गंगूबाई के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरुष्कार मिला।
  • फिल्म उड़ता पंजाब में भोजपुरी सीखने के लिए आलिया ने पंकज त्रिपाठी की सहायता ली थी। और इतना ही नहीं इसके लिए आलिया ने फोन का इस्तेमाल भी बहुत कम कर दिया था।

आलिया के करियर की टॉप Opening फिल्में :

1 . ब्रह्मास्त्र (Brahmastra ) : ब्रह्मास्त्र के पहले दिन की कमाई 36 करोड़

2. कलंक (kalank) : 21.60 करोड़

3. गलीबॉय (Gullyboy) :19.40 करोड़

4. शानदार (Shandar) : 13.10 करोड़

5. 2 स्टेट्स (2 States) : 12.42 करोड़

6. बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath ki दुल्हनिया): 12.25 करोड़

7. गंगूबाई (Gangubai) : 10.50 करोड़

8. उड़ता पंजाब (Udta Punjab) : 10.05 करोड़

9. हम्टी शर्मा की दुल्हनिया (humpty sharma ki dulhaniya) : 9 करोड़

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में | Upcoming film of Aliya Bhatt

  • शुद्धि (Suddhi)
  •  आशिकी 3 (Ashiquee 3)
  • रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani)
  • जी ले जरा (Jee le jara)

image source : filmiBeat.com

3 thoughts on “आलिया भट्ट से जुड़े 30 रोचक तथ्य | 30 intresting Facts about aliya bhatt in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!