आदिपुरुष् फिल्म, रामायण, आदिपुरुष् फिल्म बजट, आदिपुरुष् फिल्म controversy, प्रभास, आदिपुरुष् रोचक तथ्य, आदिपुरुष् फिल्म इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स हिंदी में, आदि पुरुष के विवादित डायलॉग( Adipirush Movie Controversy, Adipurush film Intresting Facts in hindi, 10 Intresting facts about Adipurush
फिल्म आदि पुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है ,और फिल्म ने 2 दिनों में ही 250 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में साउथ के सुपर स्टार प्रभास ,कृति सेनन और सैफ अली खान एक मुख्य भूमिका मे नजर आए हैं। आदिपुरुष फिल्म वाल्मीकि रचित महाकाव्य रामायण (Ramayan) पर आधारित है।
इससे पहले प्रभास की फिल्म बाहुबली बॉक्स ऑफिस में काफी धमाकेदार रही थी, इसीलिए प्रभास की फिल्म से दर्शकों की कुछ खास उम्मीदें थी, जो कि लगता है कि गलत कहानी और गलत निर्देशन के चलते के कारण दर्शकों को काफी निराशा हाथ लगी है ।
तो आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्म आदि पुरुष से जुड़ी हर एक खास बात (1lanka0 Intresting facts about film Aadipurush) ।
आइए पहले जानते हैं कि फिल्म आदि पुरुष को लेकर क्या कॉन्ट्रोवर्सी है ?
Read : जानिए फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
जानिए आलिया भट्ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
आदिपुरुष कॉन्ट्रोवर्सी | Adipurush Controversy
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदि पुरुष को लेकर बहुत सी को कॉन्ट्रोवर्सी उठ खड़ी हुई है।
फिल्म में जिस प्रकार से किरदारों को दिखाया गया है और किरदारों को जो डायलॉग दिए गए हैं उसको लेकर फिल्म का काफी विरोध हो रहा है इसके साथ ही जिस प्रकार से किरदारों को वस्त्र पहनाए गए हैं उसको उसकी भी कड़ी आलोचना की जा रही है।
इसीलिए आज हम आपके लिए आर्टिकल में लेकर आए हैं फिल्म से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य यह जानकर आप अपना मन बना सकते हैं।
फिल्म आदिपुरुष से जुड़े रोचक तथ्य I 10 Intresting facts about film Aadipurush
10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush
अगर आप भी आदि पुरुष फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए आदि पुरुष से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
- ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदि पुरुष रामायण पर आधारित है। जो अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म में से एक है।
- आदिपुरुष् फिल्म का बजट – 500 करोड़ है।
- आदिपुरुष् एक साथ 2 भाषाओं हिंदी और तेलुगु में शूट की गयी है।
- फिल्म पूरे पैन इंडिया में 5 भाषाओं में रिलीज की गयी है।
- आदिपुरुष् फिल्म को , 3D में शूट किया गया है।
- आदिपुरुष प्रभास के करियर की 22 वीं फिल्म है, भूषण कुमार के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने साहो और राधे श्याम में काम किया था।
- तानाजी की सफलता के बाद दूसरी बार ओम रावत ने सैफ अली खान को अपनी फिल्म में लिया है। फिल्म तानाजी 2020 में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन एवं सैफ अली खान ने साथ में काम किया था।
10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush
फिल्म आदि पुरुष से जुड़े रोचक तथ्य |10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush
- माता सीता के किरदार में कृति सेनन के पहनावे में दर्शकों ने आपत्ति जताई है, माता सीता को फिल्म में morden तरीके से दिखाया गया है।
- फिल्म में 5 डायलॉग ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर आप सोच में पड़ जायेंगे कि क्या आप रामायण पर आधारित फिल्म देख रहे हैं या कोई टपोरी टाइप की फिल्म देख रहे हैं।
फिल्म आदि पुरुष में दिखाई गई गलतियां | Big Mistakes in Adipurush
10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush
जब भी हम किसी ऐसी फिल्म की बात करते हैं जो कि हमारे पौराणिक इतिहास से संबंध रखती है तो वह फिल्म केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होती बल्कि हमारे विश्वास एवं भावनाओं का प्रतीक होती है ।और अगर किसी भी कारणवश किसी भी धर्म या संस्कृति से जुड़े लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे तो आम जनता का भड़कना लाजमी है।
माता सीता के वस्त्रों पर दर्शकों ने आपत्ति जताई है
मां सीता को छवि दर्शकों के मन में बसी हुई है वह सादगी से भरी हुई है, जो कि सीता माँ के वस्त्रों में भी झलकती है, लेकिन फिल्म में कृति सेनन को modern outfit में पेश किया गया है।
हनुमान को पहनाये गए हैं चमड़े के वस्त्र
हनुमान के गले में चमड़े का पट्टा पहनाया गया है।
10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush
Read : आलिया भट्ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
मेकर्स ने मेघनाथ के शरीर को पूरे टैटू से भर दिया है ।
मेघनाथ के कैरेक्टर को मेकर्स ने पूरी तरीके से टैटू से गोदा हुआ है। जिसमें की टैटू के अलावा कुछ और नजर ही नहीं आ रहा है।
फिल्म में सोने की लंका का कहीं भी अता पता नहीं है।
जब भी लंका की बात की जाती है तो एक ही बात बहन में आती है वह स्वर्ण लंका यानी सोने की लंका। लेकिन आश्चर्य की बात है कि फिल्म मेकर्स ने लंका को काले रंग के कोयले की तरह दिखाया है।
रात्रि में कोई युद्ध नहीं होता लेकिन फिल्म में युद्ध को रात्रि में दिखाया गया है।
प्राचीन समय से ही जब भी कोई युद्ध होता था तो वह सूर्यास्त के बाद समाप्त हो जाता था लेकिन फिल्म आदि पुरुष में राम और रावण का युद्ध है वह रात्रि के समय में दिखाया गया है। जबकि यह हम सभी जानते हैं कि रात में कोई युद्ध नहीं होता था।
10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush , आदि पुरुष से जुड़े 10 रोचक तथ्य 10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush
फिल्म में रावण के 10 सिर बेहद बनावटी दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म मैं जिस तरीके से रावण के 10 शेर को दर्शाया गया है वह बहुत ही बनावटी दिखाई दे रहे हैं।
रावण के पुष्पक विमान को ऐसा दिखाया गया है जैसे आप हॉलीवुड फिल्म में कोई प्राणी हो देख रहे हों।
इसके अतिरिक्त फिल्म में रावण को मांस खिलाते हुए दिखाया गया है ।
यह तो सभी जानते हैं कि रावण एक उच्च कोटि का ब्राह्मण एवं एक शिव भक्त था लेकिन फिल्म में रावण को मांस खिलाते हुए दिखाया गया है। जिस पर कि दर्शकों ने काफी आपत्ति जताई है।
तो आइए जानते हैं फिल्म आदि पुरुष में रामायण के किन किन तथ्यों को गलत दर्शाया गया है एवं फिल्म से जुड़े विवादित डायलॉग
10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush
आदिपुरुष फिल्म के विवादित डायलॉग
फिल्म आदि पुरुष अपनी रिलीज से पहले जितनी चर्चा में थी उससे अधिक चर्चा अपने रिलीज के बाद फिल्म अपने डायलॉग्स को लेकर है। जिसको लेकर फिल्म के मेकर्स और राइटर्स की काफी आलोचना की जा रही है।
फिल्म में कुछ डायलॉग्स को विवादों के अब बदल दिया गया है।
आइए जाने फिल्म के विवादास्पद डायलॉग-
- ‘तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’…इस संवाद को अब बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है।
- कपड़ा तेरे बाप का…तो जलेगी भी तेरे बाप की’ …इस संवाद को बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का …तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया.
- ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका लगा देंगे’ को भी बदला गया है. अब फिल्म में ये संवाद होगा ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका में आग लगा देंगे’।
- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया’ को बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया’ में तब्दील किया गया है.
image sources : wallpaperaccess.com
1 thought on “आदिपुरुष फिल्म से जुड़े 10 रोचक तथ्य |10 Intresting facts about Adipurush | Big mistakes in Adipurush”