CAA Full details in hindi |CAA से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में

Spread the love

CAA (citizenship amendments act) Full details in hindi | CAA क्या है,जानिए CAA से जुडी पूरी जानकारी | CAA full details | CAA kya hai in hindi

CAA full details in hindi : जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। अगर आपके मन में भी CAA(citizenship amendments act | नागरिकता संशोधन कानून) लेकर सवाल हैं, जैसे CAA क्या है,CAA लाने के क्या उद्देश्य हैं,
इससे क्या फायदे होंगे और क्यों कुछ लोग इसके खिलाफ हैं, तो CAA से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलनेँगे|

सरकार के द्वारा 11 मार्च को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 जिसे CAA, के रूप में जाना जाता है, इसकी आधिकारिक अधिसूचना गृह मंत्रालय के द्वारा कर दिया गया है, जिसके मुताबिक भारत के सभी राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून को लागू किया जाएगा । इसके अंतर्गत सरकार हिंदू जैन, पारसी, ईसाई, बौद्ध और सिखों सहित सताए गए धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत में सिटीजनशिप दी जाएगी ।

आप लोगों को मालूम है कि भारत के तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू जैन पार्टी ईसाई बौद्ध और सिख धर्म के धर्म की स्थिति काफी खराब है जिसके कारण कई लोग वहां से भाग कर भारत में स्नान लिया था ऐसे में सरकार उन्हें बहुत जल्द भारत के नागरिकता देने वाली है अब आपके मन में सवाल आएगा कि CAA kya hai उसके अंतर्गत नागरिकता कैसे दिया जाएगा उससे संबंधित पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा आईए जानते हैं-

CAA Full details in hindi |CAA kya hai?

CAA full Form in hindi

CAA का पूरा नाम Citizens Amendments Act हैं। इस कानून को 11 दिसंबर 2019 को भारतीय संसद के द्वारा पारित किया गया था हालांकि उसे समय देश में इसे लागू नहीं किया गया इसके पीछे की वजह से की इस कानून को लेकर काफी भारी विरोध देश भर में हुआ था जिसके बाद सरकार ने इस कानून को कुछ समय के लिए Hold पर रखा था।

CAA kya hai in hindi | CAA क्या है?

CAA का पूरा नाम क्या है हमने आपको आर्टिकल में बताया है हम आपको बता दें कि इस कानून को भारतीय संसद के द्वारा 11 दिसंबर 2019 को पारित किया गया और इस देश में उसे समय लागू किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थीं। परंतु इस समय देश में इस कानून को लेकर भारी विरोध हुआ जिसके बाद सरकार ने कुछ समय के लिए कानून को देश में लागू करने की प्रक्रिया को टाल दिया था हालांकि समय-समय पर इस कानून को लागू किए जाने आधिकारिक सूचना सरकार जारी कर रही थी ऐसे में 2024 में लोकसभा चुनाव के चुनाव की घोषणा के पहले सरकार ने इस कानून को देश में लागू किया यानी की घोषणा की है क्योंकि चुनाव के तारीख ऐलान के आचार संहिता देश भर में लागू इसके बाद इस कानून को लागू करना मुश्किल होगा इस कानून के अंतर्गत सरकार बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू बौद्ध धर्म जैन धर्म पारसी धर्म सिख धर्म के लोगों जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण जाकर भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। उन्हें भारत के सिटीजनशिप दी जाएगी ताकि उन्हें भी भारतीय नागरिकों की तरह सभी अधिकार मिल

CAA ACT के अंतर्गत नागरिकता लेने की योग्यता :

पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान देश में से किसी एक देश का नागरिक होना आवश्यक है

31 दिसंबर 2014 से पहले अपने भारत में प्रवेश किया है

7 साल से आप भारत में रह रहे हैं

इसके अंतर्गत हिंदू बौद्ध धर्म सिख धर्म जैन धर्म पारसी धर्म और ईसाई धर्म के लोगों नागरिकता दी जाएगी जो धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हैं।

CAA, 2019 Ac के अंतर्गत नागरिकता लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे

आवेदकों को अपना मूल देश, धर्म, भारत में प्रवेश की तारीख भारत के एक भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है

जिस देश में रहते थे वहां सत्य सरकार के द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र और देशों द्वारा जारी पहचान दस्तावेजों सहित विभिन्न दस्तावेज स्वीकार्य हैं।

भारत में प्रवेश तिथि का विवरण देना होगा उससे संबंधित आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे अपना प्रवेश स्थापित करने के लिए वीजा, आव्रजन टिकट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सरकार द्वारा जारी आईडी, रोजगार रिकॉर्ड, उपयोगिता बिल, भारत से स्कूल प्रमाण पत्र और बहुत कुछ जैसे कई दस्तावेज प्रदान कर सकते हैं।

पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश सरकार के द्वारा जारी किया गया पासपोर्ट या कोई सरकारी डॉक्यूमेंट आपको जमा करना होगा

CAA, 2019 (धारा 6बी) के तहत नागरिकता आवेदन जमा करने की प्रक्रिया क्या है?

आवेदक को नामित अधिकारी (D.O.) के माध्यम से अधिकार प्राप्त समिति को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। इस प्रयोजन के लिए, आवेदक https://indiancitizenshiponline.nic.in एवं मोबाइल एप्लिकेशन CAA-2019 पर किया जा सकता है। ऑनलाइन सिस्टम आवेदक द्वारा शुरूआती सरल प्रश्नों के उत्तर देने पर, नीचे बताए गए फार्म में से किसी एक प्रासंगिक फार्म को भरने के लिए इंगित करेगा:-

क्रं सं.                          प्रपत्र संख्या        पात्र व्यक्तियों की श्रेणी
1   IIA  भारत के नागरिक के रूप में पंजीकरण के लिए भारतीय मूल का व्यक्ति
2 IIIA  भारत के नागरिक के रूप में पंजीकरण के लिए एक व्यक्ति जिसने भारत के नागरिक से विवाह किया है
3    IVA  भारत के नागरिक के रूप में पंजीकरण के लिए वह व्यक्ति जो भारत के नागरिक हैं, की नाबालिग संतान है
4 VA  भारत के नागरिक के रूप में पंजीकरण के लिए एक व्यक्ति जिसके माता-पिता भारत के नागरिक के रूप में पंजीकृत
5 VIA एक व्यक्ति जो भारत के प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड होल्डर (OCI) के रूप में पंजीकृत है, भारत के नागरिक के रूप में पंजीकरण के लिए
6 VIIA देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्रदान करने हेतु
CAA full details in hindi

देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्रदान करने हेतु 

आवेदक उपरोक्त संबंधित फॉर्म ऑनलाइन भर सकता है। फॉर्म में उल्लिखित सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर एवं 50/- रुपये के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।

आवेदन चरण में ही, आवेदक पंजीकरण प्रमाणपत्र या देशीयकरण प्रमाणपत्र की स्याही से हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करने का विकल्प चुन सकता है। प्रमाणपत्र की स्याही से हस्ताक्षरित प्रति आवेदक को तभी जारी की जाएगी जब उसने आवेदन चरण में इसका विकल्प चुना हो।

आवेदन जमा करने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक पावती आवेदक को उपलब्ध हो जायेगी।

Book summary : Rich Dad Poor Dad in hindi

 

कहां लागू नहीं होते CAA के नियम?

संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून लागू नहीं हो पाएगा राज्य प्रमुख तौर पर। असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में स्वायत्त क्षेत्र हैं जिनमें जनजातियों का वर्चस्व है। तदनुसार, यदि वे अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान के निवासी हैं और धर्म के आधार पर पहचाने गए समुदायों का हिस्सा हैं, तो वे भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं। इसके अलावा, सीएए उन राज्यों पर लागू नहीं होता है, मुख्य रूप से उत्तर-पूर्व भारत में, जहां इनर-लाइन परमिट (आईएलपी) प्रणाली है।

CAa full details in hindi| CAA लागू करने की प्रक्रिया

CAA, 2019 के तहत नागरिकता लेने के लिए आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के ऑफिशल व्यक्ति इसे ऑनलाइन कर सकते हैं। https:// Indiancitizenshiponline.nic.in/ पर जाएं और

यहां पर आपको”सीएए 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन जमा करने के लिए क्लिक करें”

अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको दर्ज करना है और साथ में कैप्चा कोड का विवरण देना

उसके जारी रखें कि ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर नाम क्या है और कैप्चा कोड का विवरण दर्ज करना है

फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं।

आप आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको खाली बॉक्स में भरकर वेरीफाई करना है

ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके सामने नागरिकता लेने का आवेदन पत्र ओपन होगा और आपसे जो भी जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देंगे

अब आपको अपना आवेदन यहां पर जमा करना है फिर आपके आवेदन पत्र का यहां पर वेरीफिकेशन होगा और फिर आपको भारत सरकार के द्वारा आयोजित सिविल में जाना होगा जहां पर आपका इंटरव्यू भारत सरकार के अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा उसके उपरांत जी आपको नागरिकता दी प्रत्येक राज्य में भारत सरकार के द्वारा नागरिकता देने संबंधित शिविर आयोजित किए जाएंगे

FQA on CAA full details in hindi

Q. सीएए के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. यह विशेष रूप से उन कुछ व्यक्तियों के लिए है जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं और पाकिस्तान या अफगानिस्तान या बांग्लादेश के हिन्दू या सिख या बौद्ध या जैन या पारसी या ईसाई समुदाय से हैं।

Q. CAA का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

Ans. CAA का पूरा नाम नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून हैं।

Q. CAA कब पास हुआ?

Ans.सीएए कानून 2019 में संसद से पारित हो गया था, लेकिन उसके नियम तय होकर उसे लागू करने की अधिसूचना केंद्र ने 11 मार्च को जारी की थी।

Q. सीएए वैध क्यों है?

“ सीएए अनुच्छेद 14 (समानता के अधिकार) का उल्लंघन नहीं करता है । इस कानून का लाभ अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं हिंदू धर्म बौद्ध धर्म जैन धर्म ईसाई धर्म पार्टी धर्म सिख धर्म के लोगों को नागरिकता देने का है औ

र इस कानून को कोर्ट के अंदर संवैधानिक तरीके से चुनौती नहीं दी जा सकती हैं।

1 thought on “CAA Full details in hindi |CAA से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!