विश्व ओजोन दिवस कब एवं क्यों मनाया जाता है विश्व ओजोन दिवस निबंध एवं भाषण, विश्व ओजोन दिवस का इतिहास ओजोन परत क्या है, ओजोन दिवस का महत्व विश्व ओजोन दिवस 2023 थीम, world ozone day essay Speech in hindi, Essay on world ozone day in hindi, world ozone day theme in hindi, Ozone day poem and slogan in hindi
सूर्य हमारे सौरमंडल में स्थित सबसे बड़ा पिंड है और सूर्य के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव हो पाया है। सूर्य की रोशनी के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन इसी सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें हमारे वायुमंडल की ओजोन परत से होते हुए पृथ्वी पर प्रवेश करती है ।
अगर सूर्य से आने वाली हानिकारक विकिरण और पराबैंगनी किरणें हमारी पृथ्वी पर सीधे पड़े तो इसका पृथ्वी और हमारे शरीर दोनों पर ही भयावह प्रभाव पड़ेगा।
इसीलिए ओजोन परत के संरक्षण हेतु हर साल 16 सितंबर को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है। ओजोन परत हमारी पृथ्वी के लिए अत्यंत ही आवश्यक है और ओजोन परत की अहमियत को बताने के लिए ही हम विश्व ओजोन दिवस(world ozone डे) मनाते हैं।
विश्व ओजोन दिवस के इस अवसर पर आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आप सभी को ओजोन दिवस से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल “विश्व ओजोन दिवस पर निबंध एवं भाषण” ( World Ozone day essay Speech in hindi ) के अंतर्गत आप जानेंगे कि विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है कब मनाया जाता है विश्व ओजोन दिवस का इतिहास महत्व एवं उद्देश्य।
ओजोन दिवस पर निबंध एवं भाषण | World Ozone day essay Speech in hindi
Ozone day essay in hindi | world ozone day slogan| world ozone day speech in hindi | World Ozone day essay Speech in hindi
बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं ग्रीन हाउस प्रभाव के चलते निरंतर ओजोन परत में छिद्र बढ़ रहे हैं। विश्व को जागरूक करने के लिए और ओजोन परत की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए हर साल ओजोन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ।
ओजोन परत हमारे वायुमंडल के समताप मंडल में ऊपर एवं मध्य मंडल में निचले भाग में पायी जाती है। जो सूर्य से निकलने वाली सभी हानिकारक किरणों को अवशोषित कर मानव शरीर पर पड़ने वाले इसके दुष्परिणामों से हमे बचाता है।
तो आइये जानते हैं विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है, विश्व ओजोन दिवस थीम, निबंध एवं भाषण।
विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है
ओजोन परत सूरत से आने वाली हानिकारक और पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है। हमारी पृथ्वी में जीवन को संभव बनाने के लिए ओजोन परत अहम भूमिका निभाती है।
इसीलिए ओजोन परत के संरक्षण हेतु एवं ओजोन ह्रास के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस ( World ozone day in hindi) मनाया जाता है। पृथ्वी पर बढ़ते तापमान प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण ओजोन परत का निरंतर तीव्र गति से ह्रास हो रहा है। और अगर इसी तरह ओजोन परत का ह्रास होता रहा तो एक दिन पृथ्वी पर जीवन यापन असंभव हो जाएगा।
ओजोन क्या है ?
ओजोन एक गैस है जो की ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनी है। ओजोन एक तीखी गांड वाली गैस है जो की विषैली होती है। वायुमंडल ओजोन गैस (O 3 ) बहुत ही कम मात्रा में पाई जाती है । यह समुद्र की सतह से 30 से 32 किलोमीटर की ऊंचाई पर पाई जाती है।
ओजोन गैस का आईपीसी (IPC) नाम tricks John है।
विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है इतिहास एवं महत्व | World Ozone day essay Speech in hindi
ओजोन परत की खोज:
ओजोन परत की खोज फ्रांस के दो भौतिकविदों ने फैबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने सन 1913 में की थी।
वैज्ञानिकों द्वारा जब सूर्य के प्रकाश के स्पेक्ट्रम को देखा तो उन्होंने पाया कि स्पेक्ट्रम में कुछ काले रंग क्षेत्र थे । साथी वैज्ञानिकों ने पाया कि 310 nm से कम वेवलेंथ की जो रेडिएशन थी वह पृथ्वी तक नहीं पहुंच पा रही थी।
इससे वैज्ञानिकों को यह पता चला कि पृथ्वी के वायुमंडल की परत में कोई ऐसा तत्व है जो की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी पर नहीं पहुंचने दे रहा जिसके कारण कि स्पेक्ट्रम का कुछ क्षेत्र काला हो गया ।
इसके बाद वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की वायुमंडल सतह पर ओजोन परत द्वारा अवशोषित किया जाता है। जिसके कारण यह हानिकारक करने पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती।
(विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है इतिहास एवं महत्व | World Ozone day essay Speech in hindi)
परागण में करने का विस्तार से अध्ययन करने के लिए ब्रिटेन के मौसम वैज्ञानिक जी एम बी डोबसन ने स्पेक्ट्रोफोटोमीटर का विकास किया।
1928 से लेकर 1958 तक ओजोन को मापने के लिए विश्व भर में ओजोन केंद्रों का नेटवर्क स्थापित किया।
विश्व ओजोन दिवस 2023 थीम
हर साल विश्व ओजोन दिवस पर इसकी एक थीम रखी जाती है । विश्व ओजोन दिवस 2023 की थीम है –
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना” है।
ओजोन दिवस पर यह थीम वैश्विक स्तर पर एक दूसरे के सहयोग के बिना पूरा करना संभव नहीं है। हम सब एक साथ मिलकर एक दूसरे के सहयोग से ओजोन परत के ह्रास को कम कर सकते हैं।
विश्व ओजोन दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 19 दिसंबर 1964 के दिन ओजोन परत के संरक्षण हेतु ओजोन दिवस मनाने की घोषणा की गई। ओजोन दिवस मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर का दिन सुनिश्चित किया।
संयुक्त राष्ट्र के साथ अन्य 45 देशों ने 16 सितंबर 1987 के दिन मोंट्रियल पैक्ट पर हस्ताक्षर किए।
16 सितंबर 1995 से विश्व ओजोन दिवस (World Ozone day Essay Speech in hindi) मनाने की घोषणा की गई और तब से हर साल 16 सितंबर के दिन विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है।
ओजोन परत क्या है
ओजोन परत हमारी पृथ्वी की एक प्राकृतिक रक्षा प्रणाली का हिस्सा जो कि सूर्य से आने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है। ओजोन परत पृथ्वी की सतह से लगभग 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर पाई जाती है ।
ओजोन परत मनुष्य को त्वचा में होने वाले कैंसर से बचाती है।
सूर्य से निकलने वाली इन UV( पराबैंगनी ) किरणों से त्वचा का कैंसर मोतियाबिंद जैसी कई बीमारियां होने का खतरा होता है, जिससे ओजोन परत ही हमें बचाती है।
ओजोन दिवस का महत्व
(World Ozone day Essay Speech in hindi)
मानव शरीर के लिए जितनी आवश्यक ऑक्सीजन है उतनी ही महत्वपूर्ण ओजोन भी है। ओजोन परत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह बहुत ही आवश्यक है कि हर साल ओजोन दिवस पर लोगों को इसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।
हमें ओजोन परत के प्रति यह समझना होगा कि केवल एक दिन ओजोन दिवस मनाने से ओजोन परत का संरक्षण नहीं किया जा सकता। पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए ओजोन परत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
इस दिन लोगों को हानिकारक पदार्थों के इस्तेमाल को काम करने की सलाह दी जाती है एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया जाता है जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रहे।
World Ozone day Essay Speech in hindi | विश्व ओजोन दिवस भाषण, निबंध, थीम
ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थ :
ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थों में हाइड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन ,क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFCs) एवं ब्रोमीन युक्त कार्बन(HBHCs) शामिल हैं। ये हानिकारक गैस हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों जैसे Refrigrator, Air conditioner एवं स्प्रे कैन से निकलती हैं।
और दिन पर दिन इन उपकरणों के इस्तेमाल में बढ़ौतरी ही हुई है। इसीलिए हमें आवश्यकता है कि हम समय रहते इस बात को समझ जाएं और ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले कारकों के इस्तेमाल में कमी लायें या फिर उनके विकल्पों को खोजें।
ओजोन परत का संरक्षण कैसे करें
- पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारकों के उपयोग में कमी लाना।
- वाहनों से निकलने वाले धुएं को कम करना।
- अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना।
ओजोन दिवस पर कविता स्लोगन एवं नारे
Ozone day poem, Slogan in hindi
पृथ्वी को पृथ्वी रहने दो, धरती पर जीवन पलने दो ओजोन परत के कारण ही धरती पर जीवन संभव है, यह पराबैंगनी किरणें रोके ग्लोबल वार्मिंग से हमें बचाये इस धरती का ताप संभाले जन जन का कल्याण करे, आओ मिलकर संकल्प करो ओजोन परत को बचाना है, पृथ्वी को पृथ्वी रहने दो धरती पर जीवन पलने दो।
दोस्तों उम्मीद है विश्व ओजोन दिवस पर लिखा गया यह लेख ” World Ozone day Essay Speech in hindi” आप सभी को पसंद आया होगा।
FAQ’s on World Ozone day Essay Speech in hindi
विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व ओजोन दिवस हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है।
विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है
विश्व ओजोन दिवस ओजोन परत के सरंक्षण के प्रति पूरे विश्व को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
image source : wallpapercave