टाइटैनिक से जुड़े 30 रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान | Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

Spread the love

टाइटैनिक जहाज से जुड़े अनसुने और रोचक तथ्य, टाइटैनिक के हैरान कर देने वाले रहस्य, टाइटैनिक की रियल स्टोरी | Unknown and Intresting Facts about Titanic Submarine in hindi, Titanic Facts in hindi, Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

टाइटैनिक से जुड़े रोचक तथ्य एवं रहस्य : अपने समय का सबसे बड़ा जहाज जिसका जीवन काल केवल 5 दिन का था लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी आज भी टाइटैनिक का नाम कोई भुला नहीं पाया है।

10 अप्रैल 1912 को 2200 लोगों को लेकर अपनी पहली यात्रा पर निकला था और इस कदर यात्रा पर गया कि फिर कभी लौट कर नहीं आया और आज भी समुद्र की गहराई में डूबा हुआ है।

सबसे अधिक ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) जीतने वाली फिल्मों में से एक टाइटैनिक इसी जहाज टाइटैनिक की यात्रा पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म ने 11 ऑस्कर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

तो आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में टाइटैनिक जहाज से जुड़े रोचक तथ्य ( Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi) एवं रहस्य ( Titanic Mystry) जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Unknown and Intresting Facts about Titanic Ship in hindi | टाइटैनिक से जुड़े 30 रोचक तथ्य

टाइटैनिक के विषय में कहा गया था कि “टाइटैनिक कभी नहीं डूबेगा” , लेकिन वो हुआ जिसका अंदेशा किसी को भी नहीं था।

हाल ही में ओशनगेट की पनडुब्बी टाइटन में 5 अरबपति इसी टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए 18 जून को यात्रा पर निकले थे, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उनकी पनडुब्बी में टाइटैनिक से कुछ ही दूरी पर विस्फोट हो गया।

टाइटैनिक जहाज को डूबे हुए 111 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी टाइटैनिक उतनी ही चर्चा में रहता है जितना कि पहले था।

आज कैसा टिकल के जरिए हम आपको टाइटैनिक जहाज से जुड़े रहस्य (Titanic Ship mystry) एवं टाइटैनिक से जुड़े रोचक तथ्यों (Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप टाइटैनिक से जुड़े रहस्य को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Read : जानिए टाइटेनिक जहाज के मलबे को देखने जा रहे “टाइटन पनडुब्बी” का रहस्य

Google के CEO “सुंदर पिचाई” से जुड़े रोचक तथ्य

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi
Unknown and Intresting facts about Titanic in hindi

टाइटैनिक अपने समय का सबसे महंगा जहाज था ।

सन 1912 में टाइटैनिक जहाज की कीमत 7.5 मिलियन थी। और कमाल की बात यह है कि जेम्स कैमरून ने टाइटैनिक पर जो फिल्म बनाई थी उसका बजट 200 मिलियन डॉलर था।

टाइटैनिक उस समय का सबसे बड़ा बड़ा जहाज था।

टाइटैनिक जब बनकर तैयार हुआ थ उस समय का सबसे बड़ा जहाज था। टाइटैनिक की लंबाई 883 फीट थी जो कि फुटबॉल के मैदान के 3 गुना थी।

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

टाइटैनिक का पूरा नाम RM टाइटैनिक था।

टाइटेनिक का पूरा नाम रॉयल मेल टाइटैनिक था। टाइटैनिक जहाज को व्हाइट स्टार लाइन कंपनी ने बनाया था।

टाइटैनिक की ऊंचाई 17 मंजिला इमारत जितनी थी

वाशिंगटन पोस्ट रिपोर्ट के अनुसार टाइटैनिक की ऊंचाई इंपीरियल स्टेट बिल्डिंग जितनी थी।

टाइटैनिक जहाज की टिकट थी बहुत ही महंगी

टाइटेनिक जहाज में उस समय प्रथम श्रेणी का टिकट प्राइस 4,375 डॉलर था। जो कि आज के समय में $100,000 के बराबर है

टाइटैनिक का डूबना उस समय के सबसे बड़ी समुद्री घटनाओं में से एक घटना थी।

टाइटैनिक 10 अप्रैल 1912 को 22 और लोगों को लेकर अपनी पहली यात्रा पर निकला था। और अपनी पहली यात्रा के दौरान ही एक बड़े हिमखंड से टकराने के बाद अटलांटिक समुद्र में डूब गया। यह घटना उस समय की सबसे बड़ी समुद्री घटनाओं में से एक थी जिसमें 2200 में से 1500 लोग मारे गए थे।

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

टाइटैनिक का मलबा ढूंढने में पूरे 73 साल लगे।

आपको जानकर बड़ा ही आश्चर्य होगा कि टाइटेनिक के मलबे को ढूंढने में पूरे 73 साल लग गए थे टाइटेनिक हिमखंड से टकराकर इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था कि इसके मलबे का समुद्र में कहीं पता नहीं चला।

सितंबर 1985 में, वैज्ञानिक जीन-लुई मिशेल और डॉ. रॉबर्ट बलार्ड ने जहाज के अवशेषों का पता लगाया था।

जहाज का इंटीरियर लंदन के एक होटल “द रिट्ज” से इंस्पायर्ड था।

टाइटेनिक के अंदर जो इंटीरियर डिजाइन था वह बिल्कुल लंदन के एक होटल “द रिट्ज” के जैसे डिजाइन किया गया था। अगर आपको कभी लंदन के एक होटल में जाने का मौका मिले तो आप इसे देखकर टाइटैनिक जहाज के अंदर का इंटीरियर डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं ।

टाइटैनिक जहाज़ से जुड़े अदभुत रहस्य (Mysterious Facts about Titanic in Hindi)

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi | Titanic Intresting Facts in hindi | Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi |

टाइटैनिक को हिमखंड के बारे में कई बार चेतावनी दी गई थी।

टाइटैनिक को हिमखंड के बारे में नियंत्रण कक्ष द्वारा 6 बार चेतावनी दी गई थी।

टाइटेनिक को डूबने में कितना समय लगा था?

14 अप्रैल को रात टाइटेनिक उत्तरी अटलांटिक महासागर में एक बड़े हिमखंड से टकराया था, जिसके बाद इसमें धीरे-धीरे पानी भरने लगा और 2 घंटे 40 मिनट के बाद यह पूरी तरह से पानी में डूब गया था। टाइटैनिक के डूबने में इससे अधिक समय लगता लेकिन टाइटेनिक पानी में दो भागों में टूट गया था जिस वजह से इस के डूबने की गति तेज हो गई थी।

“ब्लू बैंड” हासिल करना चाहता था टाइटैनिक

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार टाइटेनिक जहाज पर ब्लू बैंड हासिल करने का अत्यधिक दबाव था। टाइटैनिक को चेतावनी दी गई थी कि वह आइस बर्ग के इलाके से गुजर रहा है। लेकिन उस पर यात्रा को जल्दी पूरा करने का दबाव था।

(Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi | टाइटेनिक से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में

ब्लू बैंड एक सम्मान था जो 1839 में शुरू हुआ था। ब्लू बैंड सम्मान अटलांटिक महासागर को सबसे तेजी से पार करने वाले जहाज को दिया जाता था।

टाइटेनिक को भी इसका दावेदार माना जा रहा था।

टाइटैनिक में जितनी लाइट बोर्ड होनी चाहिए थी उतनी मौजूद नहीं थी।

टाइटैनक को 64 लाइट बोर्ड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इसमें केवल 20 लाइट बोर्ड ही थी। और इन 20 लाइट बोर्ड भी अगर पूरी तरह से भरे गए होते तो भी 1178 लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

लेकिन शुरुआत में कुछ लाइट बोलो पर केवल 2 से 4 लोग ही बैठकर निकल गए और अंत के जो लाइट बोर्ड बचे थे उनमें जरूरत से अधिक लोगों के बैठने के कारण वह बीच में ही डूब गए।

टाइटैनिक के निर्माण में पूरे 26 महीने लगे थे।

टाइटैनिक को नॉर्थ आइलैंड में 1909 में 3000 लोगों ने मिलकर बनाना शुरू किया था जो कि 26 महीने यानी कि 31 मई 1912 को बनकर तैयार हुआ था। इसके निर्माण के समय 246 लोगों को चोट आई थी एवं दो लोगों की मौत हो गई थी।

अगर 30 सेकंड पहले हिमखंड का पता लग जाता तो शायद टाइटैनिक डूबने से बच जाता।

कहा जाता है कि जब ऑफिसर को हिमखंड का पता लगा तो उनके पास एक्शन लेने के लिए केवल 37 सेकंड थे। हिमखंड देखते ही ऑफिसर मॉडेस्ट ने जहाज को लेफ्ट मोड़ने का आर्डर दिया। जहाज को लेफ्ट मोड़ा भी गया था लेकिन उसके बावजूद टाइटैनिक हिमखंड से टकरा गया था।

अगर 30 सेकंड पहले ही हिमखंड का पता लग गया होता तो टाइटैनिक को डूबने से बचाया जा सकता था।

टाइटेनिक जहाज जब बनकर तैयार हुआ तो इसे देखने के लिए 100000 लोग आए थे ।

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

टाइटेनिक से जुड़े रोचक तथ्य, टाइटेनिक से जुड़े रहस्य, Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi, Mysterious Facts about Titanic in hindi

Unknown and intresting Facts about Titanic in hindi
titanic जहाज से जुड़े रोचक तथ्य | Unknown and intresting Facts about Titanic in hindi

टाइटैनिक पर डूबने वाले सबसे ज्यादा पुरुष थे ।

टाइटेनिक जहाज पर डूबने वालों लोगों में पुरुषों की संख्या सबसे अधिक थी क्योंकि बचाव के दौरान सबसे पहले बच्चों एवं महिलाओं को बचाया गया। जहाज में 9 कुत्ते भी थे जिनमें से दो कुत्तों को बचा लिया गया था।

म्यूजिशियंस आखरी सांस तक म्यूजिक बजाते रहे।

कहते हैं कि जब टाइटैनिक जहाज डूबने लगा तो उसमें जो म्यूजिशियंस है वह अपनी आखरी सांस तक म्यूजिक बजाते रहे ताकि लोग अपने आखिरी पलों को शांति से बिता सकें। यह म्यूजिशियंस लोगों को डूबने के डर से शांत करने के लिए अपने आखिरी पलों तक म्यूजिक बजाते रहे।

कुछ लोग केवल ठंड से ही मर गए थे।

अटलांटिक समुद्र में जहां पर टाइटेनिक डूबा था वहां का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस था। जिसके कारण लोगों ने ठंड से ही अपनी जान गवा दी।

टाइटैनिक जहाज में कुछ लोगों को ना चाहते हुए भी करना पड़ा था सफर

टाइटैनक जहाज पर कुछ लोग ऐसे थे जो अपनी मर्जी से टाइटेनिक जहाज पर नहीं बैठे थे बल्कि, कोयले की कमी के कारण व्हाइट स्टार लाइन कंपनी ने “ओशिएनिक” और “एड्रियाटिक” नाम के दो जहाजों की यात्रा रद्द कर दी थी और इसके यात्रियों को टाइटेनिक जहाज पर बैठाया गया।

टाइटैनिक मूवी का बजट टाइटैनिक जहाज की कीमत से कई गुना अधिक था

1997 में टाइटैनिक (Titanic) जहाज पर एक मूवी टाइटैनिक ( Titanic) बनाई गई। इस फिल्म का बजट इतना अधिक था कि कितने में 5 टाइटेनिक जहाज बनाए जा सकते थे।

जहाज को बनाने में $75 लाख लगे थे जबकि टाइटैनिक फिल्म को बनाने में $20 करोड़ का खर्च आया था।

Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi

टाइटैनिक में यात्रियों के भोजन के लिए 40000 अंडे, 39000 किलो मीट, 40 टन आलू 90 किलो प्याज और 36000 सीट मौजूद थे। इस जहाज में रोज की पानी की खपत 63000 लीटर थी।

टाइटैनिक में 13 नए जुड़े अपने हनीमून के लिए गए थे।

टाइटैनिक में यात्रियों के पास कुल 700000 अरब डॉलर का सामान था।

टाइटैनिक की चिमनी का आकार इतना बड़ा था कि उसमें से 2 ट्रेन गुजर सकती थी।

टाइटैनिक जहाज में 885 चालक दल के सदस्य थे, उनमें से 23 महिलाएं थी।

31 मार्च 2012 को टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास का मैन्यू 62 लाख रुपए में बिका था।

टाइटैनिक जहाज में 4 लिफ्ट, 1 स्विमिंग पूल , 2 नाई की दुकानें, 1 जिम एवं 2 पुस्तकालय भी थे।

टाइटैनिक जहाज के कैप्टन एडवर्ड स्मिथ भी इस जहाज के साथ डूब गए थे। उनकी याद में एक स्मारक भी बनाया गया था।

टाइटेनिक जहाज जिस हिमखंड से टकराया था वह 100 फीट ऊंचा था। वह हिमखंड 10000 साल पहले ग्रीनलैंड के एक ग्लेशियर से अलग हुआ था।

दोस्तों उम्मीद है Titanic जहाज के विषय में आज का यह आर्टिकल “Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi” आपको जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट Trendingdaily.in पर visit करते रहिए।

Image source : wallpaperaccess.com

3 thoughts on “टाइटैनिक से जुड़े 30 रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान | Unknown and Intresting Facts about Titanic in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!