Sundar Pichai Intresting Facts in hindi, Sundar Pichai Rochak tathy hindi , Sundar Pichai Success Story, Sundar Pichai Motivational Quotes, Sundar Pichai sallary, Sundar Pichai net worth, 20 intresting Facts about Sundar Pichai in hindi
अगर हम ये कहें कि, Google (गूगल) को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का बहुत बड़ा हाथ है तो यह गलत नहीं होगा।
तमिलनाडु के एक साधारण से परिवार में जन्मे सुंदर पिचाई ने google में रहते हुए Google Maps, Google photos, Google Translatar जैसे बहुत से features के जरिए हमारे जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान किया है।
इसीलिए आज हम आपके लिए इस महान शख्सियत के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ( 20 intresting facts about Sundar Pichai in hindi) और उनका डेली रूटीन (Sundar Pichai Daily routine in hindi) के विषय में आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं।
Read : सुंदर पिचाई का जीवन परिचय एवं संघर्ष की कहानी
20 Intresting Facts about Sundar Pichai in hindi
1 .Google के CEO Sundar Pichai का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के एक साधारण परिवार में हुआ था । Google आज दुनिया का सबसे सफल सर्च इंजन है और Google की सफलता में सुंदर पिचाई का बहुत बड़ा हाथ है।
2 .तमिलनाडु के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सुंदर पिचाई दो कमरों के घरों में रहते थे। जिसमें से एक कमरा उन्होंने किराए पर दिया हुआ था।
3 . सुंदर पिचाई का असली नाम पिचाई सुंदर राजन है।
4 .बचपन से ही सुंदर पिचाई की याददाश्त काफी तेज थी। जब उनके घर में पहली बार टेलीफोन लगा था, तो सुंदर पिचाई को एक ही बार में dial किए गए हर एक नंबर याद हो जाते थे।
5 .सुंदर पिचाई को बचपन में क्रिकेट और फुटबॉल देखने का बहुत शौक था। अपने स्कूल के समय में सुंदर पिचाई दसवीं क्लास में क्रिकेट के कप्तान थे।
6 .आईआईटी (IIT) ,खड़गपुर में अपने ग्रेजुएशन के दौरान सुंदर पिचाई को कई बार रैगिंग का सामना भी करना पड़ा था।
7 .सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजली की लव मैरिज हुई है सुंदर पिचाई और अंजलि दोनों आईआईटी खड़कपुर में साथ में पढ़ते थे। ( 20 Intresting Facts about Sundar Pichai in hindi)
Read : क्या आप जानते हैं भारत के नए संसद भवन की खासियत
Statue Of Unity से जुड़े रोचक तथ्य
8 .IIT खड़गपुर से graduation करने के बाद सुंदर पिचाई को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप मिली थी, लेकिन उनके पास वहाँ जाने के लिए प्लेन की टिकट के पैसे भी नहीं थे। पिता ने अपने पूरे साल की सैलरी एडवांस में लेकर सुंदर पिचाई के टिकट के पैसे जुटाए थे। आज उन्हीं सुंदर पिचाई की महीने की सैलरी करोड़ों में है।
9. सुंदर पिचाई जब US में थे तो, एक दिन उन्हें अपने किसी दोस्त के घर पार्टी में जाना था, लेकिन रास्ता भटकने की वजह से वह अपने दोस्त के घर समय पर नहीं पहुँच पाए। तब उन्होंने इस बात पर बहुत विचार किया कि रास्ता भटकने की वजह से कितने लोग समय पर नहीं पहुँच पाते।
बस फिर क्या था सुंदर पिचाई को वहीं से Google Maps का idea आया और उन्होंने इसमें सफलता पायी।
20 Intresting Facts about Sundar Pichai in hindi
10 .सुंदर पिचाई Phd करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक परिस्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें नौकरी करनी पड़ी।
11 .एक समय ऐसा भी था जब सुंदर पिचाई MBA कर रहे थे, तो उनके पास अपनी बीवी अंजली को फोन करने के लिए भी पैसे नहीं होते थे।
12 .सुंदर पिचाई अपने स्कूल के समय से ही काफी शांत स्वभाव के थे। आज भी अगर आप उनके interview देखेंगे, तो आपको मिलेगा वो केवल उतना ही जवाब देते हैं, जितना कि उनसे पूछा जाता है।
13 .google में काम करने से पहले सुंदर McKinsey & Company में संचालन परामर्श के रूप में काम करते थे
14 .सुंदर पिचाई ने 2004 में Google कंपनी को जॉइन किया। जो कि अल्फाबेट इंक की सहकर्मी है।
15 .सुंदर पिचाई को अमेरिकी मीडिया लैरी पेज का Right Hand मानती है। लैरी पेज हर मीटिंग में सुंदर पिचाई पिचाई को अपने साथ रखते हैं।
20 Intresting Facts about Sundar Pichai in hindi
16 .दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन google Chrome सुंदर पिचाई की ही देन है। Sundar Pichai को टास्क दिया गया था कि बाकी सर्च इंजन के users को अपनी site पर लाया जाए, तो Sundar Pichai ने खुद का ही search engine बना डाला।
17 .Google में सुंदर पिचाई ने google maps (गूगल मैप्स), google photos (गूगल फोटोज), google lense (गूगल लेंस) और भी कई सारे फीचर्स पर काम किया।
18 .सुंदर पिचाई के काम को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने भी इन्हें एक अच्छी सैलरी और सीईओ का पद ऑफर किया था लेकिन गूगल नहीं ने माइक्रोसॉफ्ट जाने नहीं दिया।
20 intresting Facts about Sundar Pichai in hindi
19 .साल 2011 में ट्विटर ने भी इन्हें अपनी कंपनी जॉइन करने का ऑफर दिया लेकिन गूगल ने इनकी सैलरी और ज्यादा बढ़ाकर इन्हें अपनी कंपनी में ही रोक लिया।
20 .सुंदर पिचाई ने गूगल को छोड़ने का सोचा गूगल ने इनकी सैलरी और बढ़ा दी और इनका रिजाइन एक्सेप्ट नहीं किया।
21 . सुंदर पिचाई ने गूगल के 21 डाटा सेंटर USA में तथा 22 डाटा सेंटर दूसरे स्थान पर बनाए ताकि गूगल को कभी भी बंद ना करना पड़े। और google कभी भी बंद नहीं होता।
22 .Sundar Pichai Social Media account :
Twitter : click here
Instagram : click here
FAQ’s on Sundar Pichai intresting facts
Sundar Pichai (सुंदर पिचाई) का जन्म कब हुआ था?
सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु में हुआ था
सुंदर पिचाई की कितनी सैलरी है
20 lakh USD से ज्यादा है।
सुंदर पिचाई का असली नाम क्या है?
पिचाई सुंदर राजन