Youtuber Devraj Patel biography in hindi | देवराज पटेल जीवन परिचय, नहीं रहे सबको हँसाने वाले देवराज

Spread the love

देवराज पटेल कौन था, देवराज पटेल जीवन परिचय, देवराज पटेल डेथ, देवराज पटेल कॉमेडियन |youtuber devraj patel biography in hindi, devraj patel jeevani in hindi, devraj patel road accident, devraj patel kon the,

छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर् देवराज पटेल का आज एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। देवराज पटेल अपने comedy videos के लिए जाने जाते थे।

देवराज पटेल अपने क शार्ट यूट्यूब वीडियो “दिल से बुरा लगता है” से चर्चा में आये थे और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते उन्होंने खूब नाम कमाया था। बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज देवराज पटेल हमारे बीच में नहीं है।

आइए जानते हैं देवराज पटेल के विषय में (devraj patel biography in hindi | devraj patel accident) –

देवराज पटेल का जीवन परिचय | Devraj Patel bio biography in hindi

सोशल मीडिया पर देवराज पटेल अपनी पंच लाइन ” दिल से बुरा लगता है” से काफी फेमस हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार –

छत्तीसगढ़ के देवराज पटेल का 26 जून को सड़क दुर्घटना के चलते निधन हो गया। बताया जा रहा है कि देवराज पटेल की बाइक को एक तेज रफ्तार से आते ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके।

देवास पटेल ने पिछले कुछ ही सालों में अपना नाम कमाया था और सफलता हासिल की थी । आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको देवराज पटेल के जीवन से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

तो आइए जानते हैं देवराज पटेल का जीवन परिचय विस्तार से ( देवराज पटेल जीवन परिचय | Devraj patel biography in hindi | देवराज पटेल कौन है | devraj patel death)

नाम देवराज पटेल
जन्म तिथि
जन्म स्थान
पिता का नाम घनश्याम पटेल
माता का नामगौरी पटेल
भाई का नामहेमंत पटेल
उम्र
पसंदीदा मिठाईडोनट्स
पसंदीदा खाना चिकन चिली, चाउमीन
पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

देवराज पटेल प्रारंभिक जीवन

छत्तीसगढ़ के महासमुंद के रहने वाले देवराज पटेल एक भारतीय यूट्यूब पर है वह अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं। देवराज पटेल ने भुवन बाम के साथ ढिंढोरा वेब सीरीज में भी काम किया है।

देवराज पटेल की बचपन से ही अभिनय के प्रति काफी रुचि थी और उन्होंने अपने इसी हुनर पर काम भी किया जिसके चलते उन्हें खूब सराहा गया।

देवराज का कहना है कि लोग उनके chote कद और मोटे शरीर को लेकर उनका मजाक उडाया करते थे ।

देवराज पटेल का जीवन परिचय | Devraj Patel biography in hindi |Devraj Patel death

देवराज पटेल का परिवार | Devraj Patel family

देवराज पटेल के पिता का नाम घनश्याम पटेल एवं माता का नाम गौरी पटेल है.। देवराज के पिता एक किसान एवं माता गृहणी है। उनके भाई का नाम हेमंत पटेल है। उनकी एक बहन भी है।

देवराज का परिवार छत्तीसगढ़ के डाब पाली गांव में रहता है।

देवराज पटेल के परिवार के विषय में ज्यादा कोई जानकारी ज्ञात नहीं हुई। जैसे ही हमें उनके परिवार के विषय में कोई जानकारी प्राप्त होती है हम उस जानकारी को आपसे साझा जरूर करेंगे।

देवराज पटेल की शिक्षा | Devraj Patel Education

देवराज पटेल की प्रारंभिक शिक्षा अपने होम टाउन से ही पूरी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवराज पटेल बीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे।

देवराज पटेल का करियर | Devraj Patel Career

Devraj patel biography in hindi
Devraj patel biography in hindi

(devraj patel biography in hindi | देवराज पटेल जीवन परिचय)

देवराज पटेल की बचपन से ही अभिनय में रुचि थी और वह क्षेत्र में काफी दिलचस्पी रखते थे। आइए जानते हैं देवराज पटेल ने कैसे अपना कॅरिअर बनाया।

  • देवराज पटेल ने शुरुआत में टिक टॉक पर भी अपनी वीडियोस बनानी शुरू की थी लेकिन उन्हें टिक टॉक में कामयाबी हासिल नहीं हुई।
  • लेकिन देवराज पटेल ने फिर भी अपनी वीडियो बनानी बंद नहीं करी और वह वीडियो बनाते गए और सोशल मीडिया पर डालते । (devraj patel biography in hindi)
  • 2020 में देवराज ने अपना यूट्यूब चैनल “दिल से बुरा लगता है – देवराज पटेल ऑफिशियल” शुरू किया।
  • देवराज पटेल के जीवन का टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने यूट्यूब में एक शार्ट वीडियो दिल से बुरा लगता है बनाया जिससे वे काफी चर्चा में आ गए थे।
  • इसके बाद साल 2021 मैं देवराज पटेल ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की जिसका उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और वह वीडियो काफी वायरल हुआ।
  • इसके बाद देवराज पटेल ने फेमस युटयुबर भुवन बाम के साथ एक वेब सीरीज ढिंडोरा में भी काम किया जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
  • देवराज पटेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के एक स्कूल आत्मानंद के विज्ञापन में भी काम किया था।

देवराज पटेल का जीवन परिचय | Devraj Patel bio biography in hindi

देवराज पटेल सोशल मीडिया अकाउंट | Devraj Patel social media account

Devraj patel Instagram account : Click here

YouTube account : Click here

देवराज पटेल की नेटवर्थ | Devraj Patel Networth

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2023 में देवराज पटेल की कुल संपत्ति $60,000 थी। जो कि अगर हम भारतीय रुपए में बात करें तो लगभग 50 लाख रुपए होगी।

देवराज पटेल की मृत्यु | Devraj Patel Death, Accident

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवराज पटेल का 26 जून को रायपुर के लाभांडी के पास एक सड़क दुर्घटना के चलते निधन हो गया है।

जानकारी के अनुसार 26 जून सोमवार के दिन देवराज पटेल की भाई को एक तेज रफ्तार से आते ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से देवराज की बाइक सड़क पर गिर गई तथा उनके से एवं शरीर पर गंभीर रूप से चोट आई थी।

devraj patel biography in hindi, devraj patel jeevan parichay, देवराज पटेल जीवन परिचय

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देवराज पटेल को अंबेडकरनगर अस्पताल ले गई, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज भले ही देवराज पटेल हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनका का गोल मटोल चेहरा और उनके हंसाने वाली वीडियोस से वह हमेशा हमारे बीच में जिंदा रहेंगे।

उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल देवराज पटेल जीवन परिचय ( Devraj patel biography in hindi) मैं देवराज पटेल से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हुई होंगी।

इसी तरह अन्य ट्रेंडिंग जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट trendingdaily.in पर विजिट करते रहिए।

image source : amar ujala

1 thought on “Youtuber Devraj Patel biography in hindi | देवराज पटेल जीवन परिचय, नहीं रहे सबको हँसाने वाले देवराज”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!