Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश हिंदी में

Spread the love

Think and Grow Rich by Napolean Hill | Think and Grow Rich book summary in hindi |Think and Grow Rich book in hindi | how to get Rich | Motivational Book summary in hindi | थिंक एंड ग्रो रिच बुक समरी हिंदी में

Think and Grow Rich बुक की समरी जानने से पहले हमारा यह जानना जरूरी है, कि इस बुक के लेखक “नेपोलियन हिल” ने इस बुक को लिखने से पहले 500 से भी ज्यादा अमीर और दुनिया के सफल लोगों का इंटरव्यू लिया और फिर इस किताब को लिखा।

नेपोलियन हिल एक अमेरिकी लेखक हैं जिनकी किताब “Think and Grow Rich” best selling बुक में से एक है ।इस इंटरव्यू के जरिए उन्होंने सभी अमीर और अपने जीवन में सफलता पा चुके लोगों के कुछ common qualities की लिस्ट बनाई ,जिनको अपनाकर और भी बहुत से लोग अपने जीवन में सफल हुए हैं।

Think and Grow Rich book summary in hindi किताब आपको कामयाबी और नाकामयाबी के बीच का जो छोटा सा अंतर है,उसे बताती है।

यह किताब आपको बताती है कि , कैसे आपकी सोच,आपकी लगन,आपकी कल्पना शक्ति और आपके निर्णय लेने या निर्णय ना लेने की क्षमता आपको कामयाबी की ओर लेकर जाती है।

Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो

Think and grow Rich book summary in hindi | Think and grow Rich in hindi| Think and grow Rich by Nepolean Hill

अमीर बनना जितना मुश्किल है उससे कई ज्यादा मुश्किल है अमीर और कामयाब लोगों की तरह सोचना। Nepolean Hill की बुक Think and Grow Rich बुक आपको सिखाती है कि अमीर बनने से पहले आपको अमीरों की तरह सोचना सीखना होगा।

इस बुक में author ने अमीरों के उन सारे common traits के बारे में और पूरी process ko detail में बताया है जिससे आप अपने जीवन में सफल बन सकते हैं।

तो आइए जानते हैं लेखक के उस फॉर्मूले को जिससे हम सभी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और अपने लाइफ के goal को पा सकते हैं।

Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचिये और अमीर बनिए बुक सारांश

Think and Grow Rich book summary in hindi | 13 steps of Think and Grow Rich | सोचिये और अमीर बनिए | Think and Grow Rich book in hindi

Think and Grow Rich book summary in hindi
Think and Grow rich book summary in hindi | सोचिये और अमीर बनिए

1.Burning desire | इच्छाशक्ति

जब तक आपकी इच्छा शक्ति आपका जुनून ना बन जाए,तब तक आप अपने उद्देश्य को नहीं पा सकते।

आपके किसी भी Goal या उद्देश्य को पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है आपके अंदर की इच्छा शक्ति या intense desire । आप किसी भी goal को तभी पा सकते हैं जब आपके अंदर उसे पाने की दृड इच्छा या फिर intense desire हो।

वैसे तो हम सभी की बहुत सी इच्छाएं होती हैं और समय के साथ हमारी इच्छाएं भी बदलती रहती हैं ।लेकिन आपकी वो desire जो आपको सोने ना दे,आपकी वो desire जो आपके सुबह उठने का कारण बने।आपकी वो desire जिसे पाने के लिए कड़ी मेहनत कर सको।

वही है आपकी burning desire

अगर आपको बहुत सारा पैसा कमाना है तो इसके लिए आपको 4 steps फॉलो करने होंगे।

  • एक फिक्स amount decide करना होगा जितना पैसा आप कमाना चाहते हैं।
  • उस रकम को आप एक पेपर में लिख दीजिये।
Think and Grow Rich book summary in hindi
Think And Grow Rich Book summary in hindi

  • आपको कितने समय में वो रकम कमानी है उसकी डेट पेपर में लिखें।
  • अब आप कैसे ये रकम कमा सकते हैं उसका plan बनाइये।
  • अपने पूरे plan को एक जगह लिख दीजिये।
  • कम से कम दिन में 2 बार अपने इस plan को देखिये और दोहराएँ।

ऐसा करने से आप money concious बन जायेंगे।

(Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश)

Think and Grow Rich के लेखक ने अपना खुद की लाइफ का उदाहरण देते हुए बताया है, कि जब उनके बेटे Blair का जन्म हुआ तो उनके बेटे के कान नहीं थे और डॉक्टर ने उन्हें साफ कह दिया था कि उनका बेटा कभी बोल और सुन नहीं सकेगा।

लेकिन लेखक ने इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया और कहा जहां चाह वहां राह। उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करते हुए यह विश्वास रखा कि उनका बेटा जरूर सुन पाएगा और बोल पाएगा। उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति को अपने बेटे के अंदर भी जिंदा रखा और उसे विश्वास दिलाया कि वह बाकी लोगों के जैसा ही सामान्य है।

और धीरे धीरे उनका बेटा भले ही आम लोगों की तुलना में कम ही सही लेकिन बोलने और सुनने में समर्थ हो गया।

Think and Grow Rich book summary in hindi

2. Faith | खुद पर विश्वास करें

खुद पर यकीन करके ही आप वो पा सकते हैं जो आप पाना चाहते हैं। कहते हैं कि इस Universe में Law of attraction के जरिये आप जो भी चाहते हैं, जिस बात पर भरोसा करते हैं आपके साथ वही होता है। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप positive सोच रखते हैं या negative ।

आप अपने जीवन में जो भी कुछ पाना चाहते हैं चाहे वो पैसा हो या फिर आपका करियर,आप तभी सफल हो सकते हैं जब आप इस बात पर भरोसा करें, कि आप इसे पा सकते हैं।

सफलता प्राप्त करने वाले और असफल होने वाले लोगों में एक छोटा सा अंतर होता है, कि सफल लोग तब तक विश्वास बनाए रखते हैं जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त ना करलें। वहीं असफल लोग हारने के डर से शुरुवात ही नहीं कर पाते।

आप जो कुछ भी अपने जीवन में हासिल करना चाहते हैं, उस पर विश्वास करना,खुद पर विश्वास करना कि आप कर सकते हैं, बहुत जरूरी है।

सकारात्मक दृष्टिकोण रखने से ही सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।जब आप खुद पर भरोसा रखेंगे तो लोग भी आप पर भरोसा दिखाएंगे।

खुद पर विश्वास रखने के बाद तीसरा महत्वपूर्ण step है – autosuggestion

(Think and Grow Rich book summary in hindi)

3. Auto suggestion | आत्म सुझाव

Auto suggestion से यहां लेखक का मतलब है बार-बार एक ही चीज को सोचते रहने और रिपीटीशन से ।

जब बार-बार आप उसी चीज के बारे में सोचते हैं जिसे आप पाना चाहते हैं तो कहीं ना कहीं से आपका दिमाग आपके उस लक्ष्य के लिए रास्ते ढूंढना शुरू कर देता है। और आपकी वह desire आपके सबकॉन्शियस माइंड में बैठ जाती है जिससे आपके सबकॉन्शियस माइंड में thoughts जनरेट होने लगते हैं जो आपकी desire को पूरा करने में आपकी मदद करता है।

बार बार दोहराने और practice से आपको अपनी मंजिल का रास्ता भी मिल जाता है। अब ये आपके ऊपर है आप अपने दिमाग में कैसे विचार रखना चाहते हैं, अच्छे या बुरे।

अगर आपने “Power of Subconcious Mind” पढ़ी है, तो आप निश्चित रूप से जानते होंगे कि आप अपने subconcious mind के जरिए क्या क्या कर सकते हैं।

जब आप बार बार किसी चीज के बारे में सोचने लगते हैं तो आपको खुद से ही उसके रास्ते भी मिलने लगते हैं।

Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचिये और अमीर बनिए बुक का सारांश

Read : Rich Dad Poor Dad summary , जानिए अमीर लोग अपने बच्चों को ऐसा क्या सिखाते हैं, जो गरीब नहीं सिखाते

The 5 am Club : The Secret of Successful People

4. Specialized Knowledge

specialized knowledge से लेखक का मतलब है कि केवल स्कूली पढाई को सब कुछ मान लेने से आप अपने जीवन में सब कुछ हासिल नहीं कर सकते। कहते हैं ना सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इसीलिए हर उम्र में आप कुछ ना कुछ सीख सकते हैं और अपनी knowledge को बढ़ा सकते हैं।

किसी भी क्षेत्र में specialized से मतलब है – आपको अपने हुनर पे काम करना चाहिए और किसी भी एक काम में खुद को निपुण बनाना चाहिये। जो भी आपको पसंद हो उसकी इतनी practice करनी चाहिए कि आप उस काम में perfect हो जाए।

अगर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की जगह पढाई या किसी दूसरी चीज में specialization किया होता तो आज शायद सचिन इतना बड़ा नाम ना होता।

5.Imagination | कल्पना शक्ति

कहते हैं कि हमें आज में जीना चाहिए, लेकिन अपने आज को सुधारने और कल को बेहतर करने के लिए आपकी कल्पना शक्ति का मजबूत होना बेहद जरूरी है।

अपने desire या अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसे imagine करना और फिर अपनी imagination को पूरा करने के लिए उसे महसूस करना भी बहुत जरूरी है। इस स्टेप में बताया गया है कि कैसे आप अपनी imagination के माध्यम से अपने goals को achieve कर सकते हैं।

आप खुद ही सोचिये अगर आप एक के खरीदना चाहते हैं या फिर आप एक बिजनेस करना चाहते हैं, तो क्या केवल चाहने से आप सफल हो जायेंगे , बिल्कुल नहीं।

आपको अपनी कल्पना शक्ति को इतना मजबूत करना होगा कि आप यकीन कर सकें कि आपको वो मिल गया है, जो आप पाना चाहते हैं।

Law of attraction भी हमें यही सिखाता है कि हमे सकारात्मक सोच रखते हुए , यही कल्पना करनी चाहिए कि हमने वो पा लिया है, जो हम पाना चाहते हैं।

6. Organized Planning

Nepolean Hill कहते हैं कि बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने goal या लक्ष्य को अच्छे से समझते हैं लेकिन फिर भी उसे पाने में असमर्थ होते हैं। इसका एक कारण होते है कि हम बिना किसी प्लानिंग के उस काम को शुरू कर देते हैं।

किसी भी काम को करने से पहले उस काम की सही प्लानिंग करना उतना ही जरूरी होता है जितना कि अपना गोल सुनिश्चित करना। क्योंकि बिना कुछ सोचे समझे बस काम को करते चले जाने से अगर आप गलत दिशा में निकल गए तो आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा।

अपना एक ग्रुप बनाये, जिसमे अपने plan को सबके साथ discuss करे और सबसे राय ले। हर एक व्यक्ति की सोच अलग अलग होती है, इसीलिए हर एक के पास आपके goal को achieve करने के अलग अलग plan हो सकते हैं। एक plan सफल नहीं हुआ तो आप दूसरे plan पर काम करें।

(Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश, Think and Grow Rich book summary in hindi )

सही काम को भी अगर गलत प्लानिंग के साथ किया जाए तो सही काम भी गलत हो जाता है।

जैसे अगर किसी व्यक्ति को बिजनेस करना है, तो उसके लिए आपको पहले ये decide करना होगा कि आप किस चीज का बिजनेस करना चाहते हैं, उस बिजनेस को करने के लिए आपको कितना पैसा चाहिए, क्या आपके आस पास का मार्केट कैसा है, उस बिजनेस में क्या क्या challenges आ सकते हैं, आप अपने बिजनेस की शुरुआत में customers को कैसे attract करेंगे आदि।

(Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश)

Think and Grow Rich book summary in hindi
Think and Grow Rich book summary , image source : amazon

7. Decision Making

कुछ लोग अपनी life में इसलिए कुछ हासिल नहीं कर पाते क्योंकि वो हार जाने के डर से decision ही नहीं ले पाते।

आप में निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए क्योंकि ये तय करना आपके हाथ में कि fail होने के डर से कुछ करना चाहते हैं या नहीं। हर इंसान पहली बार में सफल हो जाए ऐसा मुमकिन नहीं होता, लेकिन आप कब तक हार नहीं मानेंगे ये आपके decision पर निर्भर है।

Henary Ford की T model कार एक समय में दुनिया की सबसे बदसूरत कार मानी जाती थी। उनके advisor ने उन्हें कार का design चेंज करने को कहा लेकिन वो नहीं माने। वो मॉडल त बनाते गए और उन्होंने इस मॉडल से खूब पैसे कमाए। Ford को उनके quick decision और determination के लिए जाना जाता है।

Think and Grow Rich book summary in hindi

KFC के मालिक ने 1008 बार fail होने के बाद भी हार नहीं मानी और तब तक कोशिश करते रहे जब तक सफल नहीं हुए। इतनी असफलता के बाद भी , हार ना मानने का उनका ये decision भी बहुत मुश्किल रहा होगा लेकिन फिर भी वो अपने निर्णय से पीछे नहीं हटे।

8. The Power of devotion (Persistance) : आपकी लगन

Nepolean Hill ने अपनी किताब “Think and Grow Rich” (Think and grow rich book summary in hindi ) में लिख बताया है कि कैसे आप अपनी लगन से ही अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। Persistance यानी कि आपकी जिद।

किसी भी इंसान की वो जिद, जो उसे हार ना मानने दे, आप कितनी बार भी हार जाएं लेकिन तब तक हार ना माने जब तक कि आपको आपका लक्ष्य पूरी तरह से प्राप्त ना हो जाए।

आप पूरे devotion या फिर सिद्दत सी किसी भी काम को तभी कर पाएंगे , जब आप उस काम को पूरे दिल से करना चाहते हों, नहीं तो 4 दिन के बाद आप 5 वें दिन से आप खुद ही ऊब जायेंगे।

तो अगर आपको कुछ पाना है तो पूरी लगन से KFC के मालिक की तरह तब तक डटे रहें, जब तक सफल ना हों।

(Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश)

9. Improve Self Power

author कहते हैं कि हमें अपनी self power यानी कि स्वयं की शक्ति को बढ़ाना होगा जिससे कि हम अपने काम में जल्द ही सफलता पा सकेंगे। जैसे 1 battery के स्थान पर अगर हम 4 battries का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा power मिलेगी वैसे ही अगर 1 mind के स्थान पर अगर बहुत से minds को एक साथ काम पे लगा दिया जाए, तो निश्चित रूप से हमारी power बढ़ जायेगी।

इससे author का मतलब team build करने से है। यही कारण है कि हर एक organization को बढ़ा बनने के लिए अपनी team बड़ी करनी होती है, कोई भी organization अकेले इंसान के रूप में काम नहीं कर सकती। आपको अपने साथ Master Mind लोगों का ग्रुप बनाना होगा। जिससे आपके पास हर तरह के विचार, innovative ideas और creative mindset हों।

(Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश)

10. Sex Transmutstion

sex transmutation से author का मतलब है , अपनी सेक्स energy को दूसरी positive energy मे बदल देना। कामवासना में लिप्त व्यक्ति अपनी energy को अन्य सकारात्मक संभावनाओं में लगाने की कोशिश ही नहीं करता। अगर हम अपनी इस energy को दूसरे रचनात्मक कामो में लगाए तो बड़े से बड़े काम भी किये जा सकते हैं।

11. Control of Subconscious Mind

हमारा अपने sub conscious mind पर कोई कंट्रोल नहीं होता। लेकिन हम जो कुछ भी सोचते हैं, चाहते हैं, अच्छा बुरा सब कुछ हमारे दिमाग के जरिये हमारे sub conscious mind में चला जाता है। इसीलिए कहते हैं हमे हमेशा positive thinking रखनी चाहिए। ये सोचिये कि आपको सफलता मिलेगी और आप अमीर बन सकते हैं, आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं।

धीरे धीरे ये सारे विचार आपके sub conscious mind मे चले जायेंगे और जाने अंजाने आपका दिमाग आपकी सफलता के लिए रास्ते खोजने लगता है।

(Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश)

12. A Fresh Brain

हमारे दिमाग में इतनी power होती है, जिसका हमे अंदाज़ा भी नहीं होता । इंसानी दिमाग दुनिया की सबसे powerful machine है और आपके विचार आपकी सबसे बड़ी ताकत होती है। आपके मन में क्या है, ये केवल आप ही जानते हैं।

आज हम artificial intelligence की बात करते हैं , विज्ञान की तरक्की की बात करते हैं, जो कि इंसानी दिमाग की बदौलत ही मुमकिन हुआ है।

(Think and Grow Rich book summary in hindi | सोचो और अमीर बनो बुक सारांश)

13. The use of Six Sense

Nepolean Hill कहते हैं “ सफलता की सीढ़ी पर ऊपर की तरफ कभी भीड़ नहीं होती ” ।

ऊपर बताये गए 12 steps को सही तरीके से अपनाकर ही आप 13 वें step पर पहुचेंगे। Six sense हमारे sub conscious mind का ही हिस्सा होता है, जिससे हमारी creative imagination जुड़ी होती है।

उम्मीद है दोस्तों आपको आज की summary “Think and Grow Rich book summary in hindi ” पसंद आई होगी। Nepolean Hill द्वारा लिखित “Think And Grow Rich” बुक उनकी best selling books में से एक है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!