Rich Dad Poor Dad : One of the Best book on finance| रिच डैड पुअर डैड बुक सारांश हिन्दी में

Spread the love

“Rich Dad Poor Dad” Book Summary in Hindi

“पैसों के बारे में अमीर लोग अपने बच्चों को ऐसा क्या सिखाते हैं जो गरीब और मध्यम वर्ग के माता-पिता नहीं सिखाते “। – Robert Kiyosaki

Rich dad Poor dad summary in hindi
image source : amazon.in

Rich dad Poor dad” summary in hindi :

पैसे कमाना और अमीर बनना हर किसी का सपना होता है। इस सपने को पूरा करने की चाह में कुछ लोग रिटायर तक हो जाते हैं लेकिन फिर भी सपना पूरा नहीं हो पाता और कुछ लोग कम ही उम्र में इस सपने की उडान पूरी कर लेते हैं। 

ये तो आप भी देखते होंगे कि एक कम पढ़ा लिखा भी लाखों कमा लेता है और ज्यादा पढ़ा लिखा भी पैसों के लिए संघर्ष करता दिखाई देता है। 

तो  पैसे को लेकर आखिर ऐसा क्या फर्क है जो एक अमीर आदमी की सोच को एक गरीब या एक मिडिल क्लास आदमी की सोच से बिल्कुल अलग करता है? 

तो आज इन्हीं सब बातों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक किताब –Rich Dad Poor Dad (रिच डैड पुअर डैड) की summary के माध्यम से-

“Rich Dad Poor Dad Book Summary in hindi”

Read More: Top 10 books on Finance and How to Make Money

“रिच डैड पुअर डैड” रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखित एक किताब है ,जो आपके पर्सनल फाइनेंस में हेल्प करती है। 

“रिच डैड पुअर डैड” बुक के माध्यम से रॉबर्ट कियोसकी ने बताया है कि –

क्यों अमीर इंसान अपनी कुछ आदतों के चलते और अमीर हो जाता है और गरीब गरीब ही रह जाता है। 

रिच डैड पुअर डैड बुक समरी इन हिंदी | “Rich Dad Poor Dad” Book Summary in Hindi

Check Price at Amazon

Rich Dad Poor Dad summary

Rich dad Poor dad book summary in hindi
image source : amazon.in

रॉबर्ट कियोसाकी बताते हैं कि उनकी लाइफ में उनके दो पिता थे । एक उनके अपने पिता जो काफी पढ़े लिखे थे। और दूसरे उनके दोस्त के पिता, जो कम पढ़े लिखे थे।

Robert खुद को काफी लकी मानते हैं क्योकिं उन्हें अपने दोनों पिता से ही कुछ ना कुछ सीखने को मिला । 

Robert ने अपने पिता को Poor Dad कहा है और अपने दोस्त के पिता को Rich Dad कहा है। 

उनकी किताब “रिच डैड और पुअर डैड” में उनके पिता और उनके दोस्त की पिता की पैसों को लेकर जो विचार हैं और लेखक के जीवन  का जो experience  है , उसके बारे में लिखा गया है। 

पैसों को लेकर  उन दोनों की विचारधाराएं काफी अलग थी। जो कई बार रॉबर्ट की लाइफ में कंफ्यूजन भी पैदा करती थी। लेकिन धीरे धीरे उन्हें समझ आने लगा। और कुछ समय बाद उन्होंने निश्चय किया कि उन्हें अपने रिच डैड की बात को सुनना है। 

1. Robert कहते हैं कि उनके Poor डैड कहते थे कि खूब पढ़ो लिखो और एक अच्छी सी नौकरी करो। 

लेकिन वही इसके विपरीत उनके Rich dad का कहना था कि खूब पढ़ो लिखो और पैसा कैसे काम करता है यह सीखो और पैसे को अपने लिए काम पर लगाओ । 

2. Rich dad का मानना था कि पैसे की कमी सभी बुराइयों की जड़ है, जबकि poor dad का मानना था कि पैसा सभी बुराइयों की जड़ है। 

3. रॉबर्ट के रिच डैड का कहना था कि अमीर आदमी पैसे के लिए काम नहीं करता , बल्कि पैसा उनके लिए काम करता है। जबकि गरीब इंसान अपनी लाइफ टाइम तक पैसे के लिए ही काम करता रह जाता है। 

4. Work for experience not for money: Robert कहते हैं कि हमेशा पैसे के लिए काम करना जरूरी नहीं होता बल्कि कभी-कभी experience के लिए और कुछ सीखने के लिए भी काम किया जा सकता है । 

वह बताते हैं कि शुरू में उन्होंने Xerox के लिए काम किया और एक अच्छे sales person बन गए थे।जिसका उनकी कॉलेज डिग्री से कोई नाता नहीं था। 

5.अमीर आदमी अपना पैसा इन्वेस्ट करता है और पैसा कमाने के लिए। मतलब वह अपने पैसे को ही काम पर लगा देता है। 

6. Financial intelligence होनी बहुत जरूरी है। नहीं तो आप कितना भी पैसा कमा लो, आप एक अच्छी रकम सेव नहीं कर पाएंगे । 

7. अमीर आदमी Assets बनाने में ज्यादा ध्यान देता है जबकि एक गरीब आदमी Liabilities (लायबिलिटीज) बनाता रहता है। 

Assets : एसेट वह है जो कि आपके जेब में पैसा डालता है जैसे घर से आने वाला Rent, Stocks, Bonds आदि। 

Liabilities: लायबिलिटीज आपकी जेब से पैसा निकालते हैं। जैसे होम लोन , कार , Credit Card

8. Robert कहते हैं कि उनके रिच डैड कहते थे कि आप जो भी चीज चाहते हैं ,आप सोचो कि आप उसे कैसे पा सकते हो और उसे कैसे खरीद सकते हो। 

लेकिन वही पुअर डैड कहते थे कि हम यह नहीं खरीद सकते । 

जब हम कहते हैं कि हम यह चीज नहीं खरीद सकते तो हमारा दिमाग वहीं पर काम करना बंद कर देता है और उस चीज को पाने के लिए हम जो भी प्रयास कर सकते हैं वह हम नहीं करते। 

9. Pay yourself 1st : Rich dad poor dad में रॉबर्ट कहते हैं कि सबसे पहले हमें हम जो भी कमाते हैं हमें सबसे पहले उसका कुछ हिस्सा या कम से कम 10% अपने लिए सेव रखना चाहिए। 

गरीब और अमीर का सबसे छोटा अंतर है कि गरीब पहले पैसे खर्च करता है फिर बचाता है और अमीर पहले पैसे सेव करता है फिर खर्च करता है। 

10. Never Spend money from your own investment: अगर आपके पास कोई इन्वेस्टमेंट है तो उस पैसे को तभी निकाले जब आप उससे कहीं और अच्छे से इन्वेस्ट कर रहे हो। 

11. अपनी इनकम के एक से ज्यादा सोर्स बनाएं:

 Robert कहते हैं कि अमीर व्यक्ति हमेशा एक से अधिक इनकम पर डिपेंड रहता है, जबकि एक गरीब व्यक्ति केवल एक नौकरी या फिर अपने किसी एक काम पर निर्भर रहता है जो कि बहुत रिस्की साबित हो सकता है। 

Income Sources: 

Ordinary : Salary

Passive : Real estate, Dividend, Affiliate Marketing etc. 

Portfolio : shares/ Stocks, bonds

12. Learn Art Of selling :  Robert कहते हैं कि आप को बेचने की कला आनी चाहिए तभी आप कोई भी बिजनेस कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं । 

तो ये थी book “Rich Dad Poor Dad”  की summary हिंदी में। उम्मीद है आपको इस बुक का सारांश पसंद आया होगा, और आपको अपने Personnal Finance में कुछ ना कुछ  मदद अवश्य मिलेगी। 

Read More: Top 10 books on Finance and How to Make Money

4 thoughts on “Rich Dad Poor Dad : One of the Best book on finance| रिच डैड पुअर डैड बुक सारांश हिन्दी में”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!