Elon Musk Intresting Facts, Biography in hindi

Spread the love

Tesla के CEO और SPACE X के संस्थापक Elon Musk एक बार फिर सुर्खियों में बरकरार है। हाल ही में Elon Musk ने ट्विटर को 44 मिलियन डॉलर में खरीद लिया है । इसकी चर्चा काफी समय से चल रही थी लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है। इलोन मस्क फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है। 

बचपन से ही कंप्यूटर प्रोग्रोमिंग में Expert हो गए थे Elon:

Elon Musk एक असाधारण व्यक्ति हैं, जिन्होंने मात्र 10 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी और 12 साल की उम्र में ब्लास्टर नाम का एक वीडियो गेम बना दिया था । जिसे $500 में एक अमेरिकन कंपनी को बेच दिया था। 

Elon Musk Biography

आइए जानते हैं Elon Musk के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें :

जन्म:          28 June 1971

जन्म स्थान : प्रिटोरिया, साउथ अफ्रीका

पिता  :         Errol musk(engeeneer,pilot) 

उम्र (age) :  50

राशि :           Cancer

Education: BE, BA(Physics) 

Networth:  253 billion US $ (sources:ceoworld.biz)

Elon musk  का बचपन साउथ अफ्रीका में बीता। उनके पिता Erol Musk एक Engineer व Pilot थे।जब वे 10 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था । उसके बाद Elon ने अपने पिता के साथ अफ्रीका में रहकर ही पढ़ाई की । बाद में उन्होंने अमेरिका जाकर पढ़ाई करने का फैसला किया और अपने रिश्तेदार के पास कनाडा चले गए और कनाडा की नागरिकता ले ली। वहां उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से Physics में BA की डिग्री ली। 

Read : Elon Musk का परिवार | Elon Musk family:

कैसे बदली इंटरनेट ने Elon Musk की life:

1995 में Elon ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में जब Phd में एडमिशन लिया तो उन्हें internet के बारे में पता चला।

Phd छोड़कर अपने भाई Kimbol के साथ मिलकर Zip2 नाम की एक कंपनी खोल दी। 

Zip2:

इसका काम था map के जरिये newspaper को सिटी guide करना। 

1999 में zip2 को 22 million डॉलर में Compaq  को बेच दिया। 

X. Com:

1999 में Zip 2 को बेचकर मिले पैसे से Elon ने X.com नाम की एक online transaction  कंपनी शुरू की। इसी को आज paypal के नाम से जानते हैं। 

Space x :

Russia को एक रॉकेट के बदले $8 billion देने के बजाए Elon ने ख़ुद की एक ऐसी कंपनी बनाने की सोची जो कम कीमत पर रॉकेट अंतरिक्ष में भेजे। 2002 में Elon Musk ने reusable rocket बनाने के उद्देश्य से Space x की शुरुआत की।हालांकि Space X का पहला लौंच Falcon 1 रॉकेट 2006 में  फेल हो गया था। Elon एक self taught programmer और rocket scientist हैं। 

Elon ने किताबें पढ़ पढ़ के ही रॉकेट साइंस सीख ली थी। 

Tesla motor:

 2004 में Elon ने electric vehicles को बनाने के लिए Tesla की नींव रखी। 

 उनका मानना  है भविष्य में सब कुछ eletric होगा। 

 Solar city: sustainable energy पे काम करती है।

 Hyperloop

 Open AI

The Boring Company: Elon ने 2016 मे इसकी स्थापना की। 

Intresting facts about Elon Musk

  • Elon को काम करने की इतनी लत है, कि वह 1 week में 120 घंटे काम करते हैं। 
  • Elon कहते हैं उनका लक्ष्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि प्रॉब्लम का solution ढूंढना है। 
  • एक interview में elon ने कहा था वे रोज सुबह किसी तकनीकी समस्या का हल ढूंढने के लिए उठना चाहते हैं। 
  • वे मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाना चाहते हैं और लोगों को वहाँ तक पहुँचाना चाहते हैं। 
  • Elon मन्युष्य के दिमाग को AI (artificial intelligence)से जोड़ना चाहते हैं। 
  • 2008 में मंदी के समय Elon को भी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
  •  Space x के 3 launch fail होने के बाद Musk की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं थी, लेकिन फिर भी वे कहते हैं की मंगल मिशन के लिए अगर उनकी पूरी संपत्ति भी लगानी पड़े तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। ज्यादा से ज्यादा मेरे बच्चों को government school में पढ़ना पड़ेगा, तो कोई बात नहीं, मैंने भी government school से ही पढाई की है। 
  • Elon ने 2020 में अपने 7 बंगले बेच दिये और twitter के माध्यम से यह बताया कि मैं अपने पास कोई घर नहीं रखूँगा।मैं अपनी जिंदगी की भव्यता को कम कर रहा हूँ। Musk एक 20×20 के किराये घर में रहते हैं यह घर फोल्डेबल है जिसको की ट्रांसपोर्ट भी किया जा सकता है। 
  • Musk अपनी पूंजी का सबसे बड़ा हिस्सा मंगल ग्रह पर बेस बनाने पर लगाना चाहते हैं। 
  • एलन मस्क चाहते हैं कि लोग उन्हें एक निवेशक की बजाय एक इंजीनियर के रूप में जाने

Elon Musk Movie :

  • अगर आपने Iron man 2  देखी है, तो आप जानते होंगे कि एलेन ने Iron Man 2 में भी काम किया है।

           इसके अलावा एलन ने 

  •  Machete Kills(2013 )
  • Why him? (2016)
  • Men in Black: International (2019)
  • The Simpsons
  • The Big-Bang-Theory 
  • South Park
  • Rick and Morty जैसी फिल्म and TV series में भी अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन किया है।    एलन सोशल मीडिया में इतने बड़े इनफ्लुएंसर हैं कि उनके 1 tweet से Doge Coin की कीमत में 18%- 20%  का उछाल देखा गया था। 

1 thought on “Elon Musk Intresting Facts, Biography in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!