“गुरुदेव” के नाम से विख्यात रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के जोरसांको हवेली में हुआ था। नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित रविंद्र नाथ टैगोर एक महान कवि, लेखक, उपन्यासकार तथा चित्रकार भी थे।
टैगोर की रचनाएँ आज भी बंगाल समेत पूरे भारत में अपना एक अलग स्थान बनाये हुए है और उनका स्थान कोई भी कवि या लेखक नहीं ले सकता। रविन्द्र नाथ टैगोर को भारत के उत्कृष्ट रचनात्मक कलाकार व हिंदी साहित्य और भारतीय संस्कृति को देश विदेश तक पहुंचाने वाले प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है ।
रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Ravindra Nath Tagore intresting Facts in hindi
( Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi, Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi, Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi,,Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi)
1. रविंद्र नाथ टैगोर को मिला हुआ ओरिजनल “नोबेल प्राइज” चोरी हो गया था।
52 साल की उम्र में रविंद्र नाथ टैगोर को साहित्य में योगदान के लिए नोबेल prize मिला। जो उन्हें उनकी रचना “गीतांजलि” के लिए मिला था। लेकिन 2004 में उनका यह नोबेल प्राइज विश्व भारती यूनिवर्सिटी से चोरी हो गया था । स्वीडन अकादमी ने उन्हे पुनः नोबेल प्राइज की 2 कॉपी बनाकर दी, जिसमें एक सोने की और दूसरी ब्रोंज की थी।
रविंद्र नाथ टैगोर ने नोबेल प्राइज से मिली धनराशि को अपने “विश्वभारती” विश्वविद्यालय में लगा दिया था।
रविंद्र नाथ टैगोर ने शांति निकेतन की स्थापना की और आगे चलकर इसे ही “विश्वभारती विश्व विद्यालय” का नाम दिया गया। इसे बनाने के लिए टैगोर ने नोबेल पुरुस्कार से मिली पूरी धनराशि इस विश्व विद्यालय में लगा दी।
( Ravindra Nath Tagore Intresting Facts in hindi |
2. रविंद्र नाथ टैगोर को colour blindness थी, उसके बावजूद भी वे एक महान चित्रकार थे।
रविंद्र नाथ टैगोर को लाल और हरे रंग में कलर ब्लाइंडनेस थी। उन्हें लाल और हरे रंग में अंतर नहीं पता चलता था। जब उन्होंने चित्र कारिता की शुरुआत की तो वे बड़े निराश हुए और उन्होंने 1900 में जगदीश चंद्र बोस को एक पत्र भी लिखा और कहा कि वे “पेंसिल से ज्यादा तो रबर का इस्तेमाल करते हैं“।
( रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े रोचक तथ्य | ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi)
3. टैगोर ने 2300 से अधिक पेंटिंग बनाई और उनकी पेंटिंग की exibition यूरोप में भी लगाई जाती है।
रविंद्र नाथ टैगोर ने 60 साल की उम्र से चित्रकारिता करना शुरू किया। और 2300 से भी अधिक पेंटिंग्स बनाई।
Ravindra Nath Tagore Intresting Facts in hindi
Read : रविंद्र नाथ टैगोर का जीवन परिचय
“गीतांजलि” से ली गयी कुछ कविताएँ हिंदी में
Ravindra Nath Tagore Intresting Facts in hindi
4. टैगोर ने 35 से अधिक देशों की यात्रा की।
रविंद्र नाथ टैगोर ने कई देशों की यात्रा की। उनकी रचनाओं में भी उनके यात्रा वृतांत की झलक देखी जा सकती है।
5. टैगोर ने अपनी पहली कविता केवल 8 साल की उम्र में लिखी थी।
रविंद्र नाथ टैगोर जब केवल 8 साल के थे उन्होंने अपनी पहली कविता लिखी थी। और केवल 16 साल की उम्र में उनकी पहली लघु कथा प्रकाशित हुई थी
(Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi )
6. टैगोर नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय और गैर यूरोपियन थे।
रविंद्र नाथ टैगोर को को 1913 में अपनी रचना गीतांजलि के लिए नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। रविंद्र नाथ टैगोर नोबेल पुरुस्कार पाने वाले पहले भारतीय व गैर यूरोपियन थे ।
7. टैगोर और गाँधी जी के बीच में विचारों को लेकर मत भेद था।
रविंद्र नाथ टैगोर हमेशा से मानवता वादी विचार धारा के थे, उनका कहना था मानवता सबसे ऊपर है जबकि गाँधी जी के विचार में राष्ट्रवाद मानवता से ऊपर था।
( रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े रोचक तथ्य | Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi)
8. टैगोर ने 2232 से अधिक गाने लिखे।
रविंद्र नाथ टैगोर ने बहुत से गाने, कविताएँ लिखीं। उन्होंने अधिकांशतः बंगाली भाषा के गीत लिखे। उनके द्वारा बनाये गए संगीत को रविंद्र संगीत के नाम से जाना जाता है।
9. रविंद्र नाथ टैगोर ने, 6 नई ताल भी बनाई
टैगोर ने जब संगीत का अध्ययन किया, तो उन्हें ताल पूरी नहीं लगी और उन्होंने स्वयं ही 6 नई ताल बना डाली।
रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े रोचक तथ्य | Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi
10. टैगोर के 8 म्यूजियम हैं।
रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े टोटल 8 म्यूजियम हैं, जिनमें से 3 भारत में और 5 बांग्लादेश में हैं।
भारत में स्थित म्युजियम :
रविंद्र भारती म्यूजियम, जोरा सांको ठाकुर बाड़ी
रविंद्र भवन म्यूजियम, शांतिनिकेतन ( जिसे अब विश्व भारती यूनिवर्सिटी के नाम से जानते हैं)
रविंद्र म्यूजियम, मुंगपू, कालिंपोंग के पास
(रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े रोचक तथ्य | Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi )
11. Einstein से भी थी बातचीत :
रविंद्र नाथ टैगोर ने अल्बर्ट einstein को अपने घर पर आमंत्रित किया था। जहाँ उन दोनों ने मानवता, विज्ञान, धर्म सत्य और सुंदरता पर बातचीत की , उनकी यह बातचीत ” वास्तविकता की प्रकृति पर नोट ” में प्रलेखित की गयी है।
12. टैगोर ने रोम में मुसोलिनी से भी मुलाकात की।
रविंद्र नाथ टैगोर ने 1926 में इटली की यात्रा की जहाँ रोम में उनकी मुलाकात मुसोलिनी से हुई।
13. टैगोर को 3 देशों के राष्ट्रगान का श्रेय जाता है।
ये तो सभी जानते हैं कि भारत का राष्ट्रगान “जन गण मन” की रचना की। लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने बांग्ला देश के लिए “अमार सोनार बांग्ला ” बांग्ला देश का राष्ट्र गान भी लिख।
तथा श्री लंका का राष्ट्र गान भी टैगोर से ही प्रेरित है।
14. टैगोर को जॉर्ज पंचम ने दी थी नाइट हुड की उपाधि
1915 में जॉर्ज पंचम ने टैगोर को नाइट हुड की उपाधि दी थी, जिसे टैगोर ने जलियाँ वाला बाग हत्याकांड के बाद 1919 में वापस कर दिया था।
15. टैगोर ने गाँधी जी को महात्मा की उपाधि दी थी।
रविंद्र नाथ टैगोर ने गाँधी जी को महात्मा की उपाधि दी थी।
16. रविंद्र नाथ टैगोर के भाई ‘सत्येंद्र नाथ’ पहले भारतीय थे, जिन्होंने उस समय की ‘सिविल सेवा'(IES) की परीक्षा पास की थी।
रविंद्र नाथ के भाई सत्येंद्र नाथ ने घर पर ही अपने बड़े भाई से होम स्कूलिंग की थी। उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था क्योकिं उन्हें स्कूल की पढाई समझ में नहीं आती थी। उसके बावजूद भी उन्होंने इंग्लैंड जाकर सिविल सेवा की परीक्षा पास की। (रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े रोचक तथ्य | Ravindra Nath tagore Intresting Facts in hindi)
17. रविंद्र नाथ टैगोर की बहन स्वर्णा कुमारी देवी भी एक प्रसिद्ध कवि और लेखिका थी।
स्वर्णा कुमारी बंगाल की पहली महिला थी, जिसे लेखन और संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्धि मिली थी।
image sources : wikipedia, artsandculture
2 thoughts on “रविंद्र नाथ टैगोर से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Ravindra Nath Tagore Intresting Facts in hindi”