श्री कृष्ण से जुड़े रहस्यमयी एवं रोचक तथ्य | Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi

Spread the love

कृष्ण से जुड़े रोचक एवं महत्वपूर्ण तथ्य, श्री कृष्ण से जुड़े आश्चर्य जनक तथ्य, श्री कृष्ण से जुड़े रहस्य में तथ्य ,Intresting facts about Krishna in hindi, Intresting facts about Sri krishna, krishna Mysterious facts in hindi, krishna Unknown facts in hindi, Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi

Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण की जन्म दिवस को हम सभी लोग जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मथुरा वृंदावन और गोकुल समेत पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

भगवान श्री कृष्ण ने अपने जन्म से लेकर देह त्यागने तक कई लीलाएं दिखाई और कई अवतार लिए। जन्माष्टमी के आज इस पावन अवसर पर आज हम आप सभी के लिए भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े रहस्यमय और रोचक तथ्यों (Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi को लेकर आए।

भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी कई ऐसी रोचक तथ्य है जिनके विषय में आप नहीं जानते होंगे। तो आईए जानते हैं भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े रहस्यमई एवं रोचक तथ्य ( Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi)

कृष्ण जन्माष्टमी पर बेहतरीन कोट्स एवं शुभकामना संदेश

Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi

भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु का ही एक अवतार थे जिन्होंने द्वापर युग में कृष्ण के रूप में अवतार लिया था। भगवान श्री कृष्ण की लीला उनके जन्म से ही शुरू हो गई थी। जब भगवान श्री कृष्ण क का जन्म हुआ तो कर ग्रह के सभी सैनिक निद्रा में चले गए।

और वासुदेव ने भगवान श्री कृष्ण को टोकरी में उठाकर नंद और यशोदा के पास छोड़ आए ।

तो आईए जानते हैं भगवान श्री कृष्ण से जुड़े आश्चर्यजनक और रहस्यमयी बातें (Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi)

कृष्ण के जन्म से जुड़े रोचक तथ्य (Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi)

Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi
Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi

image source : wallpapercave

पूर्व जन्म में देवकी ही भगवान श्री कृष्ण की मां थी।

ऐसी मान्यता है कि जब भगवान राम रूप में जन्मे थे तो उनकी मां कोई और नहीं बल्कि देवकी ही थी। और कैकई ने द्वापर युग में यशोदा के रूप में जन्म लिया था।

जब कैकेयी ने भगवान राम को 14 वर्षों का वनवास दिया था तो उसके बाद अपना पश्चताप करते हुए कैकई ने भगवान राम से कहा था कि अगले जनम में उन्हें ही भगवान राम की मां बनने का सौभाग्य मिले।

  • भगवान श्री कृष्ण ने देवकी और वासुदेव को चतुर्भुज रूप में अपने दर्शन दिए थे और कहा था कि मैं आपके पुत्र के रूप में जन्म लूंगा और जन्म के बाद आप मुझे नंद और यशोदा के पास छोड़ आना।
  • श्री कृष्ण के जन्म के उपरांत वासुदेव उन्हें नंद बाबा के पास छोड़ दिया और वहां से नंद बाबा की पुत्री योग माया को अपने साथ ले कारागृह में वापस लौट आए। और उसके बाद उन्हें और देवकी को श्री कृष्ण के जन्म से जुड़ी कोई भी बात याद नहीं थी।

कृष्ण के साथ जन्मे बच्चों में से कोई भी बच्चा जीवित नहीं रह सका

श्री कृष्ण से पहले देवकी ने जितने भी पुत्रों को जन्म दिया कंस ने उन सभी को मार डाला था। लेकिन जब कंस को पता लगा कि देवकी की आठवीं संतान पुत्र नहीं बल्कि पुत्री है तो कंस को आश्चर्य हुआ और उसने उसे दिन पर जन्मे सभी बच्चों को अपने सैनिकों द्वारा मरवा दिया।

(Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi)

भगवान श्री कृष्ण का शरीर अत्यंत कोमल था जो युद्ध के समय कठोर हो जाता था।

कहते हैं भगवान श्री कृष्ण का शरीर कन्या के समान अत्यंत ही कोमल था लेकिन जब भी विद्युत भूमि पर होते थे तो उनका शरीर अत्यंत कठोर हो जाता था।

भगवान श्री कृष्ण के शरीर से आती रहती थी सुगंध

कहां जाता है कि भगवान श्री कृष्ण के शरीर से गोपिका चंदन एवं रात की रानी की सुगंध आती थी।

भगवान श्री कृष्ण का रंग

भगवान श्री कृष्ण के रंग के विषय में सबकी अलग-अलग मान्यताएं हैं कुछ लोगों का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण का रंग सांवला था कुछ लोगों का कहना है कि वह काले रंग के थे और कुछ लोगों का मानना है कि उनका रंग बादलों के समान नीला था।

भगवान श्री कृष्ण काले नील और सफेद मिश्रित रंग के थे।

Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi

गांधारी ने दिया था भगवान श्री कृष्ण को श्राप

महाभारत के युद्ध में जब कौरवों का नाश हो गया तो श्री कृष्णा गांधारी से मिलने गए गांधारी ने क्रोध में जाकर भगवान श्री कृष्ण को श्राप दिया कि जिस तरह मेरे वंश का नाश हुआ है इस तरह तुम्हारे वंश का भी नाश हो जाएगा।

और श्री कृष्ण ने हाथ जोड़कर गांधारी के शराब को स्वीकार किया और महाभारत के युद्ध के 36 साल बाद श्री कृष्ण का वंश भी समाप्त हो गया।

पैर के तले में बाण लगने के बाद भगवान श्री कृष्ण ने अपनी देहात त्याग दी थी।

भगवान श्री कृष्णा एक जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठे थे तब एक बहेलिए ने उनके पैर के ताले में हिरण समझ कर बाद चला दिया था। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने अपनी देह त्याग दी थी।

भगवान श्री कृष्णा सदा जवान ही थे ।

कहां जाता है कि जब भगवान श्री कृष्ण ने अपनी देह त्यागी तो उस समय उनके चेहरे में कोई झुर्रि पड़ी थी। जब भगवान श्री कृष्ण ने अपनी देहात त्यागी तो वह 119 वर्ष के थे।

कृष्ण ने भगवान शिव से भी किया था युद्ध।

भगवान श्री कृष्णा और बाणासुर के बीच में युद्ध हो रहा था। बना सुनने भगवान शिव की घर तपस्या करके उनसे वरदान मांगा था और और भगवान शिव ने बाणासुर को उसकी रक्षा का वचन दिया था। इस वचन के फल स्वरुप बाणासुर को खुद पर बहुत अहंकार हो गया था।

जब युद्ध में भगवान श्री कृष्ण ने अपना सुदर्शन चक्र निकाल लिया तो बाणासुर ने भयभीत होकर भगवान शिव को याद किया और भगवान शिव बाणासुर की रक्षा करने हेतु प्रकट हो गए इसके बाद भगवान शिव और श्री कृष्ण के बीच में युद्ध हुआ।

Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi | श्री कृष्ण से जुड़े रोचक एवं रहस्यमई तथ्य

भगवान श्री कृष्ण का अर्जुन से हुआ था भयंकर द्वंद युद्ध

सुभद्रा की प्रतिज्ञा के कारण भगवान श्री कृष्णा और अर्जुन के बीच भयंकर युद्ध हुआ था जिसमें दोनों ने अपने-अपने अस्त्र सुदर्शन चक्र एवं पाशुपतास्त्र निकाल लिए थे।

अंततः जब देवताओं के हस्तक्षेप के कारण अर्जुन और श्री कृष्ण के क्रोध को शांत किया गया।

भगवान श्री कृष्ण को मार्शल आर्ट का जन्मदाता माना जाता है।

भगवान श्री कृष्ण कलारिपट्टू में निपुण थे। उन्होंने ही कलारिपट्टू की नींव रखी थी। यही बाद में बोधिधर्मन से होते हुए मार्शल आर्ट में विकसित हुआ।

1 thought on “श्री कृष्ण से जुड़े रहस्यमयी एवं रोचक तथ्य | Mysterious and Intresting facts about Krishna in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!