आईपीएल (IPL 2023) की पूरी जानकारी, कैसे हुई शुरुवात | IPL 2023 full detail in hindi | IPL history

Spread the love

क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला आईपीएल (IPL 2023) दुनिया का सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है।पूरे साल में सबसे अधिक लोकप्रियता जिस खेल को मिलती है, वह आईपीएल (IPL 2023) ही है। सभी क्रिकेट प्रेमियों का आईपीएल (IPL) का बेसब्री से इंतजार रहता है।

IPL की सबसे खास बात यह है कि इसमें केवल भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं जो टीम अधिक मैच जीतती है ,वही टीम फाइनल में पहुंचती है।

भारत में क्रिकेट का के लिए लोगों का दीवानापन कितना है यह तो आप आईपीएल मैच के शुरू होने पर देख ले सकते हैं साथ ही साथ dream11 से क्रिकेट प्रेमी कैसे पैसा कमा रहे हैं, वह भी काफी रोमांचक है।

आईपीएल से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी | IPL 2023 highlights in hindi

full formइंडियन प्रीमियर लीग
शुरु किया गयाBCCI द्वारा
शुरू करने का श्रेयललित मोदी
घोषणा की गई2007
पहला सीजन2008
कुल सीजन13
कुल टीमें (2021 तक)8
कुल टीमें (वर्तमान)10
स्वरूप(फॉर्मेट)T 20
कुल खिलाड़ी11
महीनेअप्रैल से मई
सबसे सफल टीममुंबई इंडियंस (5 बार)
सबसे अधिक रनविराट कोहली
सबसे अधिक विकेटलसिथ मलिंगा
ईनाम राशि (Prize money of IPL)20 करोड़
आईपीएल 2023 की तारीख31 मार्च 2023- 28 अप्रैल 2023
आईपीएल 2023 स्थान (IPL 2023 venue)अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, पंजाब, जयपुर, कोलकाता
आधिकारिक वेबसाइटipl20.com
IPL Highlights
Table of Contents
  1. आईपीएल से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी | IPL 2023 highlights in hindi
  2. आईपीएल क्या है और कैसे शुरू हुआ, आईपीएल फुल फॉर्म
    1. कैसे हुई आईपीएल (IPL) की शुरुवात
    2. IPL क्या है | IPL की फुल फॉर्म
  3. आईपीएल स्पॉन्सरशिप | IPL Sponarship
  4. आईपीएल (IPL ) की विजेता टीमों की लिस्ट | IPL Winner’s team list
  5. आईपीएल (IPL 2023) टीमों की फ्रेंचाइजी
  6. आईपीएल 2023 का शेड्यूल और स्थान | IPL 2023 Schedule and Venue
  7. आईपीएल 2023 में खेलने वाली टीमें | IPL 2023 Team List
    1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
    2. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital)
    3. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders)
    4. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings)
    5. रॉयल चैलेंजर्स
    6. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
    7. सनराइजर्स हैदराबाद
    8. किंग्स इलेवन (Punjab Kings)
    9. गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans)
    10. लखनऊ सुपरजेंट्स (Lucknow Super Gaints)
  8. आईपीएल टीमों के मालिक व ब्रांड वैल्यू
  9. आईपीएल की इनाम राशि (IPL 2023 Prize Money)
  10. आईपीएल मैच की टिकट कैसे बुक करें
  11. आईपीएल मैच को किन चैनलों पर देख सकते हैं (IPL 2023 Live streaming)
    1. आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें | IPL 2023 free me kese dekhen

आईपीएल क्या है और कैसे शुरू हुआ, आईपीएल फुल फॉर्म

आईपीएल की टीमें भारतीय राज्यों या शहरों को रिप्रेजेंट करती है। IPL की फुल फॉर्म है – “इंडियन प्रीमियर लीग” । आईपीएल केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी देखा जाता है और सबसे अधिक पॉपुलैरिटी अगर किसी खेल को मिली है तो वो आईपीएल (IPL) ही है।

कैसे हुई आईपीएल (IPL) की शुरुवात

TATA IPL 2023 : History,Team,Winner Team

image source : wikipedia

आईपीएल की घोषणा 2007 में की गई थी और आईपीएल का आयोजन 2008 से शुरू किया गया। आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का संचालन बीसीसीआई ( BCCI) द्वारा किया जाता है।

IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुवात का विचार “ललित मोदी” ने दिया था, इसीलिए आईपीएल को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को जाता है। ललित मोदी ही 2008 में IPL के पूर्व कमिश्नर थे।

साल 2007 में भारत ने टी 20 विश्व कप में जीत हासिल की थी, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों का क्रिकेट के प्रति क्रेज और भी बढ़ गया था। उसके बाद ललित मोदी के कहने पर 2008 में IPL की नीव रखी गई।

आईपीएल का प्रारूप फ्रेंचाइजी आधारित रखा गया और फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए नीलामी की प्रक्रिया रखी गई। जो जितनी ज्यादा बोली लगाएगा उसे टीम को खरीदने का अधिकार होगा। 2008 IPL में कुल 8 टीमें थी, जिनकी नीलामी 24 जनवरी से शुरू हुई और नीलामी का बेस प्राइस 400 मिलियन डॉलर रखा गया

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुंबई इंडियंस को 111.9 मिलियन डॉलर देकर सबसे अधिक कीमत पर खरीदा।

IPL क्या है | IPL की फुल फॉर्म

आईपीएल (IPL) की फुल फॉर्म है – इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल स्पॉन्सरशिप | IPL Sponarship

2008 में आईपीएल को DLF द्वारा स्पॉन्सर किया गया था और साल 2012 तक आईपीएल की स्पॉन्सरशिप DLF के पास ही थी।

हर साल आईपीएल (IPL)की टीमों की संख्या कम या ज्यादा होती रहती है । इस साल के IPL 2023 के क्रिकेट मैच 31 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जिसमें कुल 10 टीमें शामिल हैं।

2013 में आईपीएल की स्पॉन्सरशिप पेप्सी ने खरीद ली, जिसके लिए पेप्सी ने $72 मिलियन का भुगतान किया।

आईपीएल (IPL ) की विजेता टीमों की लिस्ट | IPL Winner’s team list

2008 से जब से IPL की शुरुवात हुई, तबसे लेकर अब तक मुंबई इंडियंस की टीम से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक 5 बार आईपीएल (IPL) की चैंपियन रह चुकी है। और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीता।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार और सन राईजर्स हैदराबाद ने 1 बार IPL का खिताब जीता है।

सीजनविजेता टीमदूसरे नंबर पर
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजाइंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससन राइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपरकिंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स
IPL विजेता टीमों की लिस्ट।

आईपीएल (IPL 2023) टीमों की फ्रेंचाइजी

आईपीएल 2023 का शेड्यूल और स्थान | IPL 2023 Schedule and Venue

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है और इसका समापन 28 अप्रैल को होगा। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुल 10 टीमें शामिल है, जिसमें की टोटल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग मैच होंगे। 23 के मैच कुल 12 जगहों पर होंगे।

IPL 2023 Schedule and Venue | IPL 2023 Match List with Stadiam | IPL 2023 all details in hindi

IPL 2023 full information
IPL 2023 : full information in hindi
S.Nodate Match Place
131 मार्च 2023GT Vs CSKनरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
21 अप्रैल LSG Vs DCभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकता स्टेडियम, लखनऊ
31 अप्रैलपंजाब किंग्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
42 अप्रैलसनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्सराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,हैदराबाद
52 Aprilरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs मुंबई इंडियंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
63 अप्रैलचेन्नई सुपरकिंग्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
74 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटन्स अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
85 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्सबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
9 6 अप्रैलकोलकाता नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स ईडन गार्डन कोलकाता
107 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकता स्टेडियम, लखनऊ
118 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स Vs दिल्ली कैपिटल्स बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
128 अप्रैलमुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपरकिंग्स वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
139 अप्रैलगुजरात टाइटन्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
149 अप्रैलसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs पंजाब किंग्स (PBKS)राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
1510 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs लखनऊ सुपर जायंट्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
1611 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स Vs मुंबई इंडियंस अरुण जेटली स्टेडियम , दिल्ली
1712 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
1813 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS) vs गुजरात टाइटन्स (GT)पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
1914 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)ईडन गार्डन ,कोलकाता
2015 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2115 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs पंजाब किंग्स (PBKS)भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकता स्टेडियम, लखनऊ
2216 अप्रैलमुंबई इंडियंस (MI) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
2316 अप्रैलगुजरात टाइटन्स (GT) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
2417 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2518 अप्रैलसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs मुंबई इंडियंस (MI)राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,हैदराबाद
2619 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स (RR) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)सवाई मानसिंह स्टेडियम,जयपुर
2720 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
2820 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
2921 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
3022 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs गुजरात टाइटन्स (GT)भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकता स्टेडियम, लखनऊ
3122 अप्रैलमुंबई इंडियंस (MI) vs पंजाब किंग्स (PBKS)वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
3223 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3323 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ईडन गार्डन ,कोलकाता
3424 अप्रैलसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,हैदराबाद
3525 अप्रैलगुजरात टाइटन्स (GT) vs मुंबई इंडियंस (MI)नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
3626 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3727 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स (RR) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)सवाई मानसिंह स्टेडियम,जयपुर
3828 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
3929 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs गुजरात टाइटन्स (GT)ईडन गार्डन ,कोलकाता
4029 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
4130 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs पंजाब किंग्स (PBKS)एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
4230 अप्रैलमुंबई इंडियंस (MI) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
431 मईलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकता स्टेडियम, लखनऊ
442 मईगुजरात टाइटन्स (GT) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
453 मईपंजाब किंग्स (PBKS) vs मुंबई इंडियंस (MI)पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
464 मईलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकता स्टेडियम, लखनऊ
474 मईसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,हैदराबाद
485 मईराजस्थान रॉयल्स (RR) vs गुजरात टाइटन्स (GT)सवाई मानसिंह स्टेडियम,जयपुर
496 मईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs मुंबई इंडियंस (MI)एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
506 मईदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
517 मईगुजरात टाइटन्स (GT) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
527 मईराजस्थान रॉयल्स (RR) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRHसवाई मानसिंह स्टेडियम,जयपुर
538 मईकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs पंजाब किंग्स (PBKS)ईडन गार्डन ,कोलकाता
549 मईमुंबई इंडियंस (MI) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
5510 मईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
5611 मईकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)ईडन गार्डन ,कोलकाता
5712 मईमुंबई इंडियंस (MI) vs गुजरात टाइटन्स (GT)वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
5813 मईसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,हैदराबाद
5913 मईदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
6014 मईराजस्थान रॉयल्स (RR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)सवाई मानसिंह स्टेडियम,जयपुर
6114 मईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
6215 मईगुजरात टाइटन्स (GT) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
6316 मईलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs मुंबई इंडियंस (MI)भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकता स्टेडियम, लखनऊ
6417 मईपंजाब किंग्स (PBKS) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
6518 मईसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,हैदराबाद
6619 मईपंजाब किंग्स (PBKS) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम,मोहाली
6720 मईदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
6820 मईकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)ईडन गार्डन ,कोलकाता
6921 मईमुंबई इंडियंस (MI) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
7021 मईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs गुजरात टाइटन्स (GT)एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
IPL 2023 Match Schedule (List)

जब 2008 में आईपीएल शुरू हुआ था तो उस समय आईपीएल में टोटल 8 टीमें थी लेकिन वर्तमान में आईपीएल में 10 टीमें खेलती है। हर एक टीम 14 मैच खेलेगी।

आईपीएल 2023 में खेलने वाली टीमें | IPL 2023 Team List

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

IPL 2023 : Mumbai Indians
IPL 2023 Team : Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस टीम के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी है। मुंबई इंडियंस के Captain रोहित शर्मा है और Head Coach महेला जयवर्धने हैं। मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम है।

मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 बार IPL का खिताब जीतकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम है।मुंबई इंडियंस ने पहली बार 2013 में IPL का खिताब जीता था।

Official Website : mumbaiindians.com

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital)

IPL team 2023 : delhi capitals
IPL 2023 team

दिल्ली कैपिटल्स टीम के मालिक जी एम आर होल्डिंग्स है। दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन David Warner और कोच रिकी पोंटिंग हैं। इस टीम का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम है।

Official Website : delhicapitals.in

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders)

kolkata night riders
IPL 2023 team : Kolkata Night Riders

Official Website :

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान, जूही चावला और जय मेहता हैं। इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं और Head Coach ब्रेंडन मैकलम हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड ईडन गार्डन है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार IPL का खिताब जीता है। एक बार साल 2012 और फिर 2014 में।

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings)

IPL 2023 Team : Chennai Superkings

Official Website : chennaisuperkings.com

चेन्नई सुपरकिंग्स के owner का नाम एंड श्रीनिवासन है। इस टीम के कप्तान का नाम महेंद्र सिंह धोनी है तथा Head Coach का नाम Stephen Fleming है।

चेन्नई सुपरकिंग्स का होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार (2010, 2011, 2018,2021) IPL का खिताब जीता है। यह दूसरे नंबर की बेस्ट परफॉर्मर टीम है।

रॉयल चैलेंजर्स

IPL 2023 Team : Royal Challengers

official website : royalchallengers.com

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

IPL 2023 Team : Rajasthan Royals

official website : rajasthanroyals.com

राजस्थान रॉयल्स ने केवल 1 बार 2008 में IPL का खिताब जीता था।

सनराइजर्स हैदराबाद

ipl team 2023
IPL 2023 Team : Sunrisers Hyderabad ,img source : Pinterest

इस टीम ने केवल 1 बार 2016 में IPL का खिताब जीता है।

किंग्स इलेवन (Punjab Kings)

official website : punjabkingsipl.in

गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans)

लखनऊ सुपरजेंट्स (Lucknow Super Gaints)

IPL 2023 Team : Lucknow Super Gaints , image source : wikimedia.org

official website : lucknowsupergaints.in

आईपीएल टीमों के मालिक व ब्रांड वैल्यू

आईपीएल की इनाम राशि (IPL 2023 Prize Money)

आईपीएल के हर सीजन में आईपीएल की इनाम राशि अलग-अलग होती है। IPL की विजेता टीम को 20 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी, दूसरे नंबर की टीम को 13 करोड़ तथा तीसरे एवम चौथे नंबर की दोनों टीमों को 6.5 , 6.5 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी।

आईपीएल मैच की टिकट कैसे बुक करें

आईपीएल (IPL 2023) की टिकट आप 2 तरीके से बुक कर सकते हैं। पहला तरीका है online और दूसरा है offline।

वैसे तो इंटरनेट के इस दौर में अधिकांश लोग ऑनलाइन टिकट बुक करना ही पसंद करते हैं फिर भी अगर आप चाहें तो offline cricket स्टेडियम में जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।

online tickets booking के लिए आप Bookmyshow, Insider.in, TicketGenie या फिर Paytm app को use कर सकते हैं।

आईपीएल मैच को किन चैनलों पर देख सकते हैं (IPL 2023 Live streaming)

  • आईपीएल 2023 (IPL 2023 ) का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network चैनल पर हो रहा है।
  • मोबाइल और इंटरनेट (Mobile and Internet) Star sports के अलावा भी आप अपने मोबाइल से IPL 2023 का सीधा प्रसारण Hotstar (VIP) और Foxtel पर देख सकते हैं। पिछले साल hotstar पर आप free में IPL देख सकते थे लेकिन इस साल आपको IPL देखने के लिए hotstar का subscription प्लान लेना होगा।
  • Hotstar ने Reliance jio के साथ मिलकर 56 दिनों का एक “क्रिकेट प्लान” लॉन्च किया है जिसका price 598 रुपए है। 598 रुपए में आपको Disney + Hotstar VIP का फ्री subscription मिलेगा और आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें | IPL 2023 free me kese dekhen

IPL 2023 के मैचों को फ्री में देखने के लिए आप jioCinema app यूज kar सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से jioCinema का app download कर सकते हैं।

JioCinema app पर आप IPL 2023 के सभी मैचों को लाइव देख सकते हैं । इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास jio का sim होना चाहिए, बल्कि किसी भी मोबाइल नेटवर्क को उसे करने वाला यूजर jio cinema का app बड़ी आसानी से यूज कर सकता है।

1 thought on “आईपीएल (IPL 2023) की पूरी जानकारी, कैसे हुई शुरुवात | IPL 2023 full detail in hindi | IPL history”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!