अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर जानें उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य| Intresting Facts about Atal Bihari Vajpayee in hindi

Spread the love

intresting facts about atal bihari vajpayee in hindi l Atal Bihari Vajpayee in hindi, Atal Bihari Vajpayee poems, अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य हिंदी में

“भारतीय राजनीति का पितामह” कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश ग्वालियर में हुआ था । अटल सारी बाजपेई एक ओजस्वी कवि और लोकप्रिय राजनेता थे।

Intresting facts about Atal Bihari vajpayee
sources :Wikimedia.org

सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। आज इस लेख के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं अटल बिहारी बाजपेई के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक व अनसुने तथ्य (Intresting Facts about Atal Bihari Vajpayee)।

तो आइए जानते हैं अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से जुड़े रोचक व महत्वपूर्ण तथ्यों (Intresting facts about Atal Bihari Vajpayee) के बारे में।

अटल बिहारी वाजपेई से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में| Intresting Facts about Atal Bihari Vajpayee in hindi

Intresting facts about Atal Bihari Vajpayee in hindi,Atal Bihari Vajpayee biography in hindi,Atal Bihari Vajpayee jeevan parichay | Intresting facts about atal bihari vajpayee

जन्म (date of Birth)25 दिसंबर 1924
जन्म स्थान (Birth place)मध्य प्रदेश, ग्वालियर
माता कृष्णा देवी
पिता कृष्ण बिहारी बाजपेई
शिक्षा विक्टोरिया कॉलेज से स्नातक
DAV कॉलेज (MA राजनीति)
बेटी नमिता
अटल बिहारी वाजपेई से जुड़े अनसुने किस्से

Intresting Facts about Atal Bihari Vajpayee

1.सबसे कुशल सराहनीय प्रधानमंत्री : अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनता पार्टी के सबसे कुशल और सम्मानजनक प्रधानमंत्री रहे। अटल जी की भाषा और शब्दों पर काफी अच्छी पकड़ थी।

2. पिता के साथ की थी लॉ की डिग्री : अटल बिहारी बाजपेई ने अपनी लॉ की शिक्षा कानपुर के डीएवी कॉलेज से अपने पिता के साथ ही की थी। इस दौरान वे दोनों एक साथ हॉस्टल में रहते थे।

3.अटल जी के खास दोस्त और रिश्तेदार उन्हें “बाप जी” कहकर बुलाया करते थे।

4.नेता नहीं पत्रकार बनना चाहते थे अटल जी : अटल जी ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि असल में वे हमेशा से पत्रकार बनना चाहते थे, नेता नहीं।

5. अटल जी के बारे में जवाहर लाल नेहरू ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि अटल जी एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। (Intresting facts about atal bihari vajpayee)

6. पैदल संसद जाया करते थे : अटल बिहारी वाजपेई भाजपा नेता जगदीश प्रसाद माथुर माथुर के साथ चांदनी चौक में रहते थे वह दोनों अक्सर एक साथ संसद जाया करते थे।

6 महीने बाद अटल जी ने जब जगदीश प्रसाद माथुर जी को रिक्शे से चलने को कहा तो उन्हें थोड़ा आश्चर्य हुआ दरअसल उस दिन अटल जी को बतौर सांसद 6 महीने की तनख्वाह एक साथ मिली थी।

7. चुनाव हारे तो चले गए पिक्चर देखने: लालकृष्ण आडवाणी जी ने अटल जी का एक किस्सा साझा करते हुए क्या था कि जब दिल्ली में नयाबांस का उपचुनाव था तो उनकी सरकार हार गई थी। वाजपेई और आडवाणी दोनों काफी दुखी थे। तब अटल जी ने आडवाणी जी से कहा कि चलो कहीं सिनेमा देखने चलते हैं पास ही में पहाड़गंज में सिनेमाघर था एक सिनेमाघर था उन्हें नहीं पता था वहां कौन सी पिक्चर लगी है जब वह वहां गए तो वहां राज कपूर की फिल्म – “फिर सुबह होगी” लगी थी।

तब अटल आडवाणी जी ने अटल जी से कहा अटल जी से कहा – आज हम हारे हैं लेकिन आप देखिएगा सुबह जरूर होगी।

8. मांस मच्छी खाने के शौकीन थे: अटल बिहारी का जन्म भले ही ब्राह्मण परिवार में हुआ था लेकिन उन्हें मांस मच्छी खाने का काफी शौक था । वे प्रौंस खाना भी पसंद करते थे।

Intresting facts about Atal Bihari Vajpayee| Atal Bihari Vajpayee intresting facts in hindi| अटल बिहारी बाजपेई के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में

Atal bihari vajpayee
अटल बिहारी वाजपेई: भारत के 10वें प्रधानमंत्री

9. अटल बिहारी वाजपेई जी ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भी भाग लिया था और इस दौरान भी 24 दिन कारावास में भी रहे। अपने जीवन के शुरुआती समय में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आ गए थे।

10. अटल बिहारी वाजपेई 10 बार लोकसभा सांसद तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे। अटल जी इकलौते ऐसे सांसद हैं जो चार अलग-अलग राज्यों (दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश) से सांसद बने थे।

11. राज्यसभा के एक भषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मनमोहन सिंह ने अटल जी को भारतीय राजनीति का भीष्म पितामह कहा था।

12. अटल बिहारी वाजपेई ने कभी शादी नहीं की लेकिन उन्होंने एक लड़की को गोद लिया था जिसका नाम नमिता है।

13. 13 दिन के प्रधानमंत्री : 16 मई 1996 को अटल जी भारत के 10वें प्रधानमंत्री बने।

1997 में जब अटल बिहारी विदेश मंत्री थे,तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण दिया था।हिंदी में भाषण देने वाले वे देश के पहले नेता थे।

Atal bihari vajpayee in hindi
अटल बिहारी वाजपेई : संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाले भारत के पहले नेता

अटल जी के कार्यकाल के सराहनीय कार्य:

अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में इतनी सड़कों का निर्माण हुआ, जितना कि जितना कि शेरशाह सूरी के शासनकाल में हुआ था।

उनके कार्यकाल में भारत में स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना चलाई गई,जिसके अंतर्गत भारत के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया।

कावेरी जल विवाद को सुलझाया :

“सदा – ए – सरहद” बस सर्विस शुरू करवाई : अटल बिहारी वाजपेई जी ने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को सुधारने के लिए दिल्ली से लाहौर तक सदा ए सरहद नाम की बस सर्विस शुरू करवाई जिसमें वह खुद बैठ कर एक बार पाकिस्तान भी गए।

अटल बिहारी वाजपेई की रचनाएं :

Meri 51 kavitayen by atal bihari vajpayee
Atal bihari vajpayee : ” मेरी इक्यावन कविताएं”

अटल बिहारी वाजपेई जी की रचनात्मक शैली काफी अच्छी थी। अटल जी की भाषा और शब्दों पर इतनी अच्छी पकड़ थी कि जब वे संसद में भाषण देते थे तो विपक्षी दल के नेता भी उन्हें बड़े ध्यान से सुना करते थे।

अपने विचारों को अपनी कविताओं के माध्यम से बयां करने का अटल जी में एक अद्भुत हुनर था। अटल जी ने अनेकों पुस्तकों और कविताओं की रचना की। (Intresting facts about atal bihari vajpayee)

अटल जी ने राष्ट्रधर्म और पांचजन्य नामक 2 मासिक पत्रिकाओं का संपादन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 2 दैनिक समाचार पत्र – स्वदेश तथा वीर अर्जुन का भी संपादन किया।

अटल बिहारी वाजपेई जी की कविताओं में “मेरी इक्यावन कविताएं” काफी प्रसिद्ध है। उनमें से 2 कविताएं इस प्रकार हैं –

आओ फिर से दिया जलाएं

आओ फिर से दिया जलाएं , भरी दुपहरी में अंधियारा सूरज परछाई से हारा , अंतरतम का नेह निचोड़े। बुझी हुई बाती सुलगाएं आओ फिर से दिया जलाएं।

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्तमान के मोहजाल में
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने
नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ 

अटल जी की कविताओं को प्रसिद्ध गायक जगजीत सिंह ने अपनी एल्बम में आवाज भी दी है।

लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेई जी का निधन हो गया।

Conclusion :

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व को आज भी सराहा जाता है।उनके जैसा नेता,उनके जैसा समाज सेवी और उनके जैसा कवि मिल पाना शायद ही मुमकिन हो।

उनके जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़े रोचक और महत्वपूर्ण बातें इस लेख ” Intresting Facts about Atal Bihari Vajpayee”(intresting facts about atal bihari vajpayee in hindi) के माध्यम से आपके सामने रखे हैं।

उम्मीद है, Intresting facts about atal bihari vajpayee आपको पसंद आया होगा।ऐसे ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट trending daily पर visit करते रहिए।

1 thought on “अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर जानें उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य| Intresting Facts about Atal Bihari Vajpayee in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!