how to start beauty parlor or salon at home
A women’s greatest asset is her beauty.
सुन्दर दिखना आखिर किसे नहीं पसंद। प्रकृति ने हर एक चीज को सुंदर बनाया है, लेकिन अपनी सुंदरता को बरकरार रखना हमारे ऊपर निर्भर करता है। सुंदरता हमारे अंदर आत्मविश्वास को बनाए रखता है। यूँ तो हम घर पर ही रहकर घरेलू नुस्खे जैसे मुल्तानी मिट्टी, बेसन का पैक, हल्दी और दही जैसे घरेलू नुस्खे आज हम आते रहते हैं लेकिन इसके साथ ही खास मौकों पर ब्यूटी पार्लर जाना ज्यादा पसंद करते हैं।
घर पर चाहे कोई छोटा मोटा फंक्शन हो शादी पार्टी हो या बर्थडे पार्टी हो हर एक लड़की और महिला सुंदर दिखने के लिए खुद पर काफी सारा समय देती है और आजकल दुल्हन से ज्यादा तो दुल्हन के दोस्त और रिश्तेदारों को सजना सवरना होता है जिसके लिए हर कोई ब्यूटी पार्लर जाना नहीं भूलता ।
Beauty parlor का Scope:
तो कुल मिलाकर beauty parlor में scope तो बहुत ज्यादा है अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस डिमांड को किस तरीके से फुलफिल करते हैं।
अगर आप ब्यूटी सैलून खोलना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, तो भी आप एक successful business बना सकते हैं। जरूरी नहीं है कि बड़ी इंवेस्टमेंट से ही बिजनेस बड़ा बनेगा बल्कि छोटे स्तर से शुरूवात करके काम को अच्छी तरह से समझकर धीरे धीरे ग्रो करना चाहिए।
जिसमें नुकसान होने के संभावना भी काफी कम हो जाती है।
कैसे अपने घर से करें beauty parlor की शुरूवात:
- अगर आप कम पैसों के साथ अपना ब्यूटी सैलून खोलना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका है अपने घर से काम शुरू करना।
- बस इसके लिए आप जरूरी सामान को लाकर रखें जैसे फेशियल चेयर, mirror, hair dryer , facial kit आदि। शुरुआत में चाहो तो फ्री में भी छोटे मोटे काम कर सकते हो। जब काम जमने लगे तो पैसे लेना शुरू कर दें।
- अब ये देखें कि आप किस काम को करने में ज्यादा सक्षम हैं।
- थ्रेडिंग, cutting, facial, waxing जैसे काम आप अपने घर से आराम से कर सकते हैं, इससे आपका दुकान का किराया भी बचेगा।
- किसी भी नये काम की शुरुआत में मार्केट price से कम price रखें।
Bridal makeup:
Bridal makeup के रेट काफी हाई होते हैं, तो इसके लिये आप शुरू में अपने customers बनाने के लिए होम सर्विस भी दे सकते हैं और साथ ही bride के relatives को भी तैयार करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं।
शहरों में तो हर एक कोने में आपको ब्यूटी पार्लर देखने को मिलेगा, लेकिन शहरों के आसपास कई छोटे छोटे गाँव होते हैं जहाँ दुल्हन को तैयार करने के लिए कोई अच्छा पार्लर नहीं होता और वह घर से दूर भी नहीं जा सकती। तो आप इसका फायदा ले सकते हैं और bridal makeup के लिए जा सकते हैं।
Social media पे bride की images जरूर शेयर करें।
Bridal मेहंदी:
Bridal mehandi 2000 से लेकर 10,000 और 1 लाख से भी ज्यादा की लगती है। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी मेहंदी लगाते हैं,और आपके आप आस पास के लोग bridal मेहंदी के लिए कितना pay करने को तैयार हैं।
Nail art :
नेल आर्ट यानि हाथ पैरों के नाखूनों में विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाना। जिसके लिए काफी अच्छा पैसा मिलता है। एक nail का कम से कम 200- 300 रुपए मिलते हैं।
आप केवल इसी काम के जरिये अपना अच्छा बिजनेस खडा कर सकते हैं।
किसी अच्छे famous parlor में अपनी सर्विस देकर शुरुआत में अपने customers बना सकतें हैं।
Beauty parlor | salon में दी जाने वाली सर्विसेस:
- Threading थ्रेडिंग
- Hair cutting
- Hair coloring
- Hair spa
- Facial
- Waxing
- Menicure
- Pedicure
- Nail art
- Party makeup
- Bridal makeup
Hair treatment:
- Keretin
- Hair smoothning
- Hair rebonding