नए संसद भवन की खासियत, संसद भवन का उद्घाटना , नए संसद भवन का आकार, लागत, नए संसद भवन की जरूरत क्यों पड़ी? नए संसद भवन से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में ( New Parliament House of India, naye sansad bhavan ki khasiyat, New Parliament Intresting Facts in hindi, Cost of New Parliament, Capacity of New Parliament, new Parliament Architect, Image of new Parliament,New Parliament intresting Facts, new Parliament building )
विविधताओं का देश भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। और संसद इस ‘लोकतंत्र का मन्दिर‘ कहलाता है। संसद भवन हमारे देश की ‘अनेकता में एकता’ , भव्यता और उपलब्धियों का प्रतीक है। नए संसद भवन में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन कार्यवाही की शुरुआत की गई।
नई संसद भवन में कार्यवाही शुरू करने के बाद अब पुराने संसद भवन को संग्रहालय में बदल दिया जायेगा। पुराने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 के दिन लॉर्ड इरविन द्वारा किया गया था।
28 मई 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नए संसद भवन‘ का उद्घाटन कर, इसे देश को समर्पित किया। इसके साथ ही भारत की हजारों साल पुरानी परंपरा को दोहराते हुए नए संसद भवन में सेंगोल को “भारत के राजदंड” के रूप में स्थापित किया।
नए संसद भवन के उद्घाटन में सभी राजनीतिक पार्टियों को निमंत्रण दिया गया था किंतु प्रधानमंत्री द्वारा संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करते हुए कई राजनीतिक पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में जाने से परहेज किया।
तिकोने आकार में बने भारत के नए संसद भवन में भारत की विरासत और परंपरा को किस प्रकार से सहेज कर रखा गया है, आइये जानते हैं इस आर्टिकल में “ नए संसद भवन की खासियत ” ।
इसके अलावा नए संसद भवन का आकार, संसद भवन की सरंचना, संसद भवन की लागत, खासियत, उद्घाटन एवं संसद भवन से जुड़ा विवाद , सारी बातें । ( New Parliament intresting Facts in hindi)
Read : क्या आप जानते हैं, चोल वंश से जुड़े भारत के राजदंड “सेंगोल” का इतिहास
New Parliament intresting Facts in hindi ( क्या है नए संसद भवन की खासियत)
नए संसद भवन की खासियत | New Parliament Intresting Facts in hindi
- नए संसद भवन की खासियत | New Parliament Intresting Facts in hindi
- New Parliament House Key Point
- नए संसद भवन की जरूरत क्यों पड़ी?
- नए संसद भवन का design और Architect
- नए संसद भवन की आधार शिला
- निर्माण कार्य शुरू हुआ :
- Central Vista Project
- नए संसद भवन की संरचना
- टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा construction किया गया
- क्षमता ( सीटों की संख्या ) : 1272
- प्रवेश द्वार : 6
- इमारत की मंजिल : 4
- पुराने संसद भवन की सरंचना कैसी थी?
- नए संसद भवन को लेकर क्या है विवाद?
- FAQ’ on New Parliament intresting Facts in hindi
New Parliament Building, New Parliament Intresting Facts in hindi
New Parliament House Key Point
नए संसद भवन की खासियत | नया संसद भवन कहाँ है | नए संसद भवन की लागत ( New Parliament intresting Facts in hindi)
आधार शिला रखी गयी | 10 दिसंबर 2020 |
निर्माण कार्य शुरू | 15 जनवरी 2021 |
निर्माण की अवधि | 28 महीने |
उद्घाटन | 28 मई 2023 |
Design | HCP, गुजरात की कंपनी |
निर्माण | Tata Projects Limited |
Architect | Bimal Patel |
क्षेत्रफल | 65,500 वर्ग मीटर |
कुल क्षमता | 1272 (888 +384) |
आकार | तिकोना |
थीम | राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय पुष्प कमल, राष्ट्रीय पेड़ बरगद |
प्रवेश द्वार | 6 |
प्रत्यक्ष रोजगार | 60,000 श्रमिक |
steal (स्टील) | 26, 045 मीट्रिक टन |
सीमेंट (cement ) | 63, 807 मीट्रिक टन |
नए संसद भवन की जरूरत क्यों पड़ी?
नया संसद भवन शुरुआत से ही विवादों से घिरा रहा है। कुछ का मानना है कि जब हमारे पास पहले से संसद भवन मौजूद है, तो नए संसद भवन की जरूरत क्या थी?
नए संसद भवन को आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 2012 में यूपीए की सरकार में लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने नई संसद भवन के निर्माण की मांग को सामने रखा था।
केंद्र सरकार के अनुसार पुराने संसद भवन में सीटों की संख्या आज की आवश्यकता को देखते हुए कम हो रही थी। इसके साथ ही पुराने संसद भवन की इमारतें नई सुविधाओं तथा नई तकनीक को देखते हुए जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं थी।
सेंट्रल विस्टा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पुरानी संसद भवन की क्षमता काफी कम थी और वह लगभग 100 साल पुराना हो गया है।
आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा तथा राज्यसभा निर्णय संसद भवन के निर्माण के प्रस्ताव को पारित किया था
नए संसद भवन का design और Architect
नई संसद भवन के डिजाइन को गुजरात की कंपनी “HCP” (एचसीपी) ने तैयार किया था।
संसद भवन के architect का नाम बिमल पटेल है।
नए संसद भवन की आधार शिला
नए संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 में रखी थी। संसद भवन की आधारशिला रखते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि संसद की नई बिल्डिंग से सुंदर कुछ नहीं हो सकता
उसी समय से नए संसद भवन को लेकर विपक्ष पार्टियां कई तरीके से विरोध जाहिर कर रही थी।
नए संसद भवन की खासियत | New Parliament House intresting Facts in hindi
निर्माण कार्य शुरू हुआ :
नई संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था और 28 महीने के बाद यह संसद भवन बनकर तैयार हुआ।
नया संसद भवन Central Vista Of Project (सेंट्रल विस्टा ऑफ प्रोजेक्ट) के तहत बना है।
Central Vista Project
नई संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। Central Vista Project की अनुमानित लागत 20,000 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट के तहत् –
- राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर की सड़क को रिन्यू किया जाएगा ।
- General Central Secretarian का निर्माण किया जायेगा।
- प्रधानमंत्री आवास के एवं प्रधानमंत्री का नया ऑफिस बनेगा।
- नया Vice President Enclave भी शामिल है।
नए संसद भवन की खासियत | New Parliament intresting Facts in hindi
नए संसद भवन की संरचना
नई संसद भवन की खासियत है इसकी विशेष संरचना। नई संसद भवन की संरचना को तीन विषयों पर आधारित है। जिनमें पहला है भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल तथा राष्ट्रीय वृक्ष बरगद।
लोकसभा राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर बना है ।
राज्य सभा चैंबर ‘कमल की थीम‘ पर बना है ।
सेंट्रल लाउंज राष्ट्रीय पेड़ बरगद की थीम पर बना है।
नए संसद भवन की खासियत | New Parliament intresting Facts in hindi
टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा construction किया गया
संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट ने किया है। भवन की डिजाइनिंग का काम गुजरात की कंपनी एसीपी ने किया था। नये संसद भवन का ठेका Tata Projects Limited ने 2020 में 861.90 करोड़ की बोली लगाकर जीती थी ।
क्षमता ( सीटों की संख्या ) : 1272
नए संसद भवन की खासियत | New Parliament intresting Facts in hindi
नया संसद भवन पूरी तरीके से नई तकनीक तथा भारत की संस्कृति व धरोहर को ध्यान में रखकर बनाया गया है । जिसमें बायोमेट्रिक सुविधा, मल्टीमीडिया डिस्प्ले के साथ साथ यह पूरी तरीके से पेपरलेस है।
- नई संसद भवन की पहली खासियत है इसका तिकोना आकार ।
- क्षेत्रफल : नया संसद भवन 65,500 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर बना है।
- नए संसद भवन को भूकंप रोधी तकनीक से बनाया गया है।
- 970 करोड़ की लागत से बना नया संसद भवन का आकार पहले संसद भवन से बहुत बड़ा है।
- नए संसद भवन के उद् घाटन के अवसर पर 75 रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी किया गया।
प्रवेश द्वार : 6
नए संसद भवन में 6 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
- जिसमें एक प्रवेश द्वार प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति के लिए बनाया गया है ।
- दूसरा प्रवेश द्वार लोकसभा स्पीकर के लिए है।
- तीसरा प्रवेश द्वार राज्यसभा चेयर पर्सन के लिए है।
- चौथा प्रवेश द्वार सांसदों के प्रवेश के लिए है ।
- तथा 2 प्रवेश द्वार पब्लिक के लिए हैं।
इमारत की मंजिल : 4
तिकोने आकार में बना नया संसद भवन की इमारत 4 मंजिला है।
पुराने संसद भवन की सरंचना कैसी थी?
पुराने संसद भवन की गोलाकार संरचना है । जिसका निर्माण 1921 से 1927 के बीच किया गया। पुराने संसद भवन की इमारत का design ब्रिटिश architect एडविन लुटियन एवं हर्बर्ट बेकर ने तैयार किया था।
- इस भवन के बाहर 144 स्तंभ हैं तथा यह एक बड़े बगीचे से घिरी हुई है।
- व्यास : 560 फुट
- क्षेत्रफल : 6 एकड़
- प्रवेश द्वार : 12
- प्रथम तल पर स्तंभों की ऊँचाई : 27 फुट
(New Parliament intresting Facts in hindi | नए संसद भवन की खासियत | नए संसद भवन में क्या है खास )
नए संसद भवन को लेकर क्या है विवाद?
नए संसद भवन की 2020 में आधार शिला रखी गयी थी उसी समय से विपक्ष पार्टी के कई नेता तथा अन्य लोग इस भवन के निर्माण को लेकर कई सवाल उठा रहे थे।
पहले विरोध नए संसद भवन की लागत को लेकर उठा था, जिसमे पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 20,000 करोड़ बताई गयी थी। जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि पुराने संसद भवन में बैठने की क्षमता कम है इसलिए इसकी क्षमता को देखते हुए बड़ी इमारत की आवश्यकता है।
नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई 2023 को किया गया। इस उद्घाटन समारोह का सभी विपक्षी पार्टियों की तरफ से विरोध प्रदर्शित किया गया। पार्टियों के अनुसार नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए था। किसी विरोध के चलते कुछ पार्टियों ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुई।
उम्मीद है आज का ये लेख “नए संसद भवन की खासियत | New Parliament intresting Facts in hindi” आपको पसंद आया होगा। नए ट्रेंडिंग topic (विषयों) पर जानकारी पाने के लिए हमारी site “trendingdaily.in” पर बने रहिये।
image source : wikipedia, centralvista.gov.in
FAQ’ on New Parliament intresting Facts in hindi
नए संसद भवन की लागत कितनी है?
नए संसद भवन की लागत 970 करोड़ है।
नए संसद भवन का उद्घाटन कब किया गया?
नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
नए संसद भवन को बनने में कितना समय लगा?
नए संसद भवन को बनने में 28 महीने (लगभग ढाई साल) लगे।
नए संसद भवन के architect कौन हैं?
नए संसद भवन के architect बिमल पटेल ( Bimal Patel) हैं।
नए संसद भवन की क्षमता (सीटों की संख्या) कितनी है?
कुल सीटों की संख्या 1225 है। जिसमे लोकसभा में 888 एवं राज्य सभा में सीटों की संख्या 384 है।
नया संसद भवन कहाँ स्थित है?
नया संसद भवन संसद मार्ग पर लुटियंस दिल्ली में स्थित है, जो central vista को पार करता है।नया संसद भवन इंडिया गेट, विजय चौक तथा सचिवालय भवन समेत अन्य govt office से घिरा हुआ है।
2 thoughts on “जानिए क्या है नए संसद भवन की खासियत | New Parliament Intresting Facts in hindi”