कौन है बृजभूषण सिंह, जिस पर पहलवानों ने लगाया है यौन शोषण का आरोप ,कब होगी गिरफ्तारी | Brijbhushan Singh biography in hindi , charges against him

Spread the love

बृजभूषण सिंह कौन है , बृजभूषण सिंह जीवन परिचय, बृजभूषण सिंह पर क्या आरोप है, बृजभूषण सिंह मामला, बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामले ( Brijbhushan singh kaun hai, brijbhushan singh biography in hindi, brijbhushan singh ke khilaf mamle, Brijbhushan singh political career)

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्षबृजभूषण शरण सिंह ” इन दिनों काफी विवाद में हैं। बृजभूषण सिंह उत्तर प्रदेश के केसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं जिन पर भारतीय महिला पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया ने महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

लेकिन सवाल ये है कि अभी तक सरकार की तरफ से इस मामले में कोई जाँच नहीं की गयी है। तो आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं बृजभूषण सिंह जिन पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। और जानते हैं बृजभूषण सिंह का जीवन परिचय (Brijbhushan singh biography in hindi | Brijbhushan Singh jeevani)

बृजभूषण सिंह कौन है | Brijbhushan singh biography in hindi

भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बृजभूषण शरण सिंहभारतीय कुश्ती महासंघ‘ के अध्यक्ष भी हैं । बृजभूषण सिंह का जन्म 8 जनवरी 1957 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बिसनोहपुर गांव में हुआ था।

बृजभूषण सिंह 6 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

Read : बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की पूरी कहानी

पूरा नामबृजभूषण शरण सिंह
8 जनवरी 1957
जन्म स्थान बिसनोहपुर, गोंडा, उत्तर प्रदेश
पिता (Father) स्वर्गीय जगदंबा शरण सिंह
माता (Mother) प्यारी देवी
शिक्षा MA LLB, साकेत विश्व विद्यालय (उत्तर प्रदेश)
व्यवसास कृषि, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष
राजनीतिक पार्टी भाजपा
पत्नी का नाम श्रीमती केतकी देवी
बच्चे 2 बेटे, 1 बेटी
नेट वर्थ 100 करोड़ से अधिक
Brijbhushan Singh biography in hindi

Brijbhushan singh biography in hindi
brijbhushan singh biography in hindi

बृजभूषण सिंह का परिवार

इनकी माता का नाम प्यारी देवी एवं पिता का नाम स्वर्गीय जगदंबा शरण सिंह है। इनकी पत्नी का नाम केतकी देवी है । केतकी देवी 1981 में भाजपा की सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है।

बृजभूषण सिंह के 3 बच्चे हैं। 2 बेटे और 1 बेटी। उनके सबसे बड़े बेटे शक्ति शरण सिंह ने 2004 में आत्महत्या कर ली थी। और उन्होंने अपने सुसाइड नोट पे अपने पिता के व्यवहार को आत्महत्या का कारण बताया था।

उनके अन्य 2 बेटे प्रतीक भूषण एवं करण भूषण राजनीति में सक्रिय हैं।

उनका बेटा ‘प्रतीक भूषण’ रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष है ।

बृजभूषण सिंह का जीवन परिचय (Brijbhushan singh biography in hindi | Brijbhushan Singh jeevan parichay )

बृजभूषण सिंह की शिक्षा

बृजभूषण सिंह ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई गोंडा के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज से की। बृजभूषण सिंह ने केएस साकेत पीजी कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री ली।

इसके बाद 1985 में उन्होंने अवध विश्व विद्यालय से लॉ की डिग्री ली।

बृजभूषण सिंह का राजनीतिक कॅरिअर

बृजभूषण सिंह का जीवन परिचय (Brijbhushan singh biography in hindi)

बृजभूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत नेता हैं शायद यही कारण है कि अब तब उन पर लगे आरोपों को लेकर उन पर कोई करवाई नहीं हुई है। बृजभूषण शरण सिंह ने 1991 में अपने राजनीतिक कॅरिअर की शुरुआत की।

बृजभूषण सिंह की राम जन्मभूमि आंदोलन में भी अहम भूमिका थी

  • 1991 में उन्हें गोंडा से भाजपा की ओर से आनंद सिंह के खिलाफ पहली बार चुनाव लडाया गया। यहीं से उनकी राजनीतिक कॅरिअर की शुरुआत हुई। और यह उनका पहला लोकसभा चुनाव था।
  • बृजभूषण सिंह 1999 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा 13 वीं लोकसभा के लिए चुने गए।
  • इसके बाद साल 2004 में 14वीं लोकसभा के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के लिए चुना गया।
  • 2008 में भाजपा ने बृजभूषण सिंह को संसद में लोकसभा विश्वास मत के दौरान संसद में क्रॉस वोटिंग के लिए खारिज कर दिया था।
  • 20 जुलाई 2008 को बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लिया।
  • 2009 में बृजभूषण शरण सिंह 15वीं लोकसभा के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के केसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से फिर चुने गए।
  • इसके बाद अगले लोकसभा चुनाव से पहले बृजभूषण सिंह समाजवादी पार्टी को छोड़कर फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
  • बृजभूषण सिंह ने कुल 6 बार 1991,1999 ,2004,2009,2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े और 2014 और 2019 में उन्होंने चुनाव जीता।
  • बृजभूषण सिंह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से सत्र भी लोकसभा के सदस्य हैं ।
  • बृजभूषण रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया(WFI) के प्रमुख भी हैं ।
Brijbhushan singh biography in hingi
brijbhushan singh kaun hain | brijbhushan Singh biography in hindi

बृजभूषण सिंह पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

बृजभूषण सिंह का जीवन परिचय (Brijbhushan singh biography in hindi)

आइए जानते हैं बृजभूषण सिंह के खिलाफ अब तक कौन-कौन से मामले सामने आए हैं।

बृजभूषण सिंह पर केवल यौन उत्पीड़न का ही आरोप नहीं है बल्कि इसके अलावा भी उन पर अन्य कई हत्या भी हैं। डकैती के मामले भी सामने आए हैं। लेकिन वह बात अलग है कि अभी तक उन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

बाबरी मस्जिद विध्वंस में मुख्य संदिग्ध थे ।

1982 में बाबरी मस्जिद विध्वंस में बृजभूषण शरण सिंह मुख्य आरोपी थे हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें बरी कर दिया था।लेकिन ये बावरी मस्जिद विध्वंश के मुख्य संदिग्ध थे।

2021 में मंच पर एक पहलवान को थप्पड़ मार दिया था।

2021 में एक जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बृजभूषण ने मंच पर एक पहलवान को थप्पड़ मार दिया था।

दाऊद इब्राहिम की सहायता करने का आरोप।

बृजभूषण शरण सिंह पर जेजे अस्पताल शूटआउट में दाऊद इब्राहिम की सहायता करने का आरोप भी लगा था।

महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप

जनवरी 2023 में ओलंपिक जीतने वाले खिलाड़ी बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने इन पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला पहलवानों ने महासंघ को भंग करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना भी दिया।

कल के आश्वासन के बाद खिलाड़ियों ने जनवरी में अपने विरोध प्रदर्शन को वापस ले लिया था किंतु फिर उचित कार्रवाई ना होने के कारण अप्रैल 2023 में खिलाड़ियों ने पुनः विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसके बाद 28 अप्रैल 2023 को सर्वोच्च न्यायालय न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई

पहली नाबालिक के खिलाफ POCSO (पोक्सो ) अधिनियम के तहत तथा दूसरी वयस्क महिला पहलवान की शिकायत पर।

बृजभूषण सिंह का जीवन परिचय | brijbhushan Singh biography in hindi

बृजभूषण सिंह नेट वर्थ :

सूत्रों की माने तो बृजभूषण सिंह की संपत्ति 100 करोड़ से अधिक बताई गयी है। बृजभूषण शरण सिंह 4 जिलों में (गोंडा, बलरामपुर , बहराइच और श्रावस्ती) लगभग 54 स्कूलों के मालिक हैं।

पिछले 11 सालों से बृजभूषण सिंह कुश्ती संघ WFI के अध्यक्ष बने हुए हैं। 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के पास 10 करोड़ की संपत्ति बताई गयी थी।

बृजभूषण सिंह का जीवन परिचय | brijbhushan Singh biography in hindi

बृजभूषण सिंह की Luxury कार :

आइए जानते हैं बृजभूषण सिंह के पास कौन कौन सी luxary cars हैं।

  • 8 लाख की एंडेवर
  • 8 लाख की महिंद्रा स्कॉर्पियो
  • पत्नी के नाम पर 18 लाख की Toyota और 20 लाख की fortuner

उम्मीद दोस्तों आज का यह आर्टिकल ” बृजभूषण सिंह का जीवन परिचय (brijbhushan Singh biography in hindi) पसंद आया होगा।

image sources : janbharat times

FAQ’s on Brijbhushan Singh biography in hindi

बृजभूषण शरण सिंह कौन है

बृजभूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष है।

बृजभूषण सिंह कहां के हैं?

बृजभूषण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं

बृजभूषण सिंह की उम्र कितनी है

66 साल

बृजभूषण सिंह की पत्नी का क्या नाम है

बृजभूषण सिंह की पत्नी का नाम केतकी देवी है।

भूषण शरण सिंह की नेटवर्थ कितनी है

100 करोड़ से अधिक

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!