Intresting Facts about JRD TATA | JRD TATA 119th Birth Anniversary

Spread the love

(Intresting Facts about JRD TATA, JRD TATA Biography in hindi)

उद्योगों को नई दिशा वाले और भारत को पंख देने वाले मानवता के हितैषी JRD TATA का आज 29 july 2022 को 119 वां जन्मदिवस है। आज JRD तट के 119वें जन्म दिवस पर आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास और रोचक बातें (Intresting Facts about JRD TATA| JRD TATA biography in hindi)

JRD tata Intresting facts in hindi
JRD TATA – A Philanthropist

JRD TATA biography in hindi | जे आर डी टाटा जीवनी

  • जन्म तिथि : 29 july 1904
  • जन्म स्थान : पेरिस
  • पूरा नाम : जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा
  • पिता : रतनजी दादाभाई टाटा (जमशेदजी टाटा के चचेरे भाई)

Read : चंद्रमा से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में

Chandryaan 3 से जुड़े रोचक तथ्य

Titanic से जुड़े रोचक तथ्य हिंदीमें

JRD TATA के जीवन से जुड़ी रोचक एवं महत्वपूर्ण बातें | Intresting Facts about JRD TATA

जेआरडी टाटा का प्रारंभिक जीवन :

(Intresting Facts about JRD TATA, JRD TATA Biography in hindi)

JRD टाटा जन्म, जन्म स्थान, माता- पिता, शिक्षा

भारत के पहले Licensed पायलेट JRD TATA का 29 जुलाई 1904 को पेरिस में एक पारसी परिवार में हुआ था । जेआरडी टाटा के पिता का नाम रतनजी दादाभाई टाटा था । जो जमशेदजी टाटा के चचेरे भाई थे , और इनकी माता का नाम सुजैन ब्रियरे था।

इनकी मां फ्रांस की रहने वाली थी इसलिए उनका अधिकांश समय फ्रांस में ही बीता। जेआरडी टाटा को फ्रांसीसी भाषा भी काफी अच्छे से आती थी।

जेआरडी टाटा की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल स्कूल और जॉन कॉनन स्कूल से हुई । उसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उनके पिता ने उन्हें को “कैंब्रिज विश्वविद्यालय” भेज दिया ।

जिस समय जेआरडी टाटा फ्रांस में थे तो फ्रांस के नियमानुसार उन्हें 1 साल तक फ्रांस की सेना में प्रशिक्षण लिया। फ्रांस के नियमानुसार वहां 1 साल तक सेना में सेवा देना आवश्यक था ।

25 की उम्र में वायुयान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

जब जेआरडी टाटा 25 वर्ष के थे तो उन्होंने आगा खान द्वारा घोषित एकल वायुयान प्रतियोगिता जोकि इंग्लैंड से भारत के बीच में हुई थी उसमें हिस्सा लिया था।

इसके बाद 1929 उनके पिता ने उन्हें फ्रांस से वापस भारत बुला लिया और उन्हें सेना की नौकरी छोड़नी पड़ी । उस समय उनके पास फ्रांस की नागरिकता थी जिसे छोड़कर फिर उन्होंने भारत की नागरिकता ली ।

(Intresting Facts about JRD TATA, JRD TATA Biography in hindi)

JRD Tata Career | जे आर डी टाटा करियर, व्यवसाय

Tata & Sons के चेयरमैन :

भारत वापस लौटकर जेआरडी ने टाटा एंड संस कंपनी में अवैतनिक प्रशिक्षु के रूप में काम किया ,मतलब बिना वेतन लिए उन्होंने कंपनी में काम करना प्रारंभ किया।

और 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद 1938 में उन्हें देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा एंड संस के चेयरमैन के रूप में चुना गया। टाटा एंड संस के चेयरमैन के रूप में उन्होंने इंजीनियरिंग इस्पात विमान आदि के विकास में बहुत सहयोग दिया। ( Intresting facts about JRD Tata in hindi)

जब टाटा ने टाटा एंड संस कंपनी ज्वाइन की थी तो उस समय टाटा एंड संस 14 उद्योगों का एक समूह था लेकिन जब 1988 में उन्होंने अपना पद छोड़ा तो तब उन्होंने टाटा एंड संस को उसके शिखर तक पहुंचा दिया था । जिसके फलस्वरूप टाटा एंड संस 95 कंपनियों का एक समूह बन चुका था। टाटा केवल इस्पात विमान या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि चाय कॉफी जैसे और भी बहुत से क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना चुका था।

Intresting Facts about JRD TATA
image Source : indianexpress.com

(Intresting Facts about JRD TATA, JRD TATA Biography in hindi)

Tata Airlines की नींव रखी।

JRD Tata भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्हें 1929 में पायलेट लाइसेंस मिला था, जिस कारण उन्हें भारतीय नागरिक उड्डयन के पिता के नाम से भी जानते हैं ।और इतना ही नहीं 1932 में जेआरडी टाटा ने टाटा एयरलाइंस की नींव भी रखी जिसका नाम बाद में बदलकर एयर इंडिया रख दिया गया। जब जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा केवल 15 वर्ष के थे तभी उन्होंने निश्चय कर लिया था कि वे एक पायलट बनेंगे।

टेल्को की शुरुआत की

1945 में टाटा ने टेल्को की नींव रखी।

1948 में भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की शुरुआत:

जेआरडी टाटा ने 1948 में भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन “एयर इंडिया इंटरनेशनल” की शुरुआत की।

अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की शुरुआत होने के बाद 1953 में जेआरडी टाटा को एयर इंडिया का अध्यक्ष चुन लिया गया और इसके साथ ही इंडियन एयरलाइंस बोर्ड का निदेशक भी चुना गया। इस पद पर उन्होंने 25 साल तक काम किया।

एयर इंडिया में सफर करते हुए एक बार खुद ही टॉयलेट पेपर बदलने चले गए ।

एक बार जेआरडी टाटा आरबीआई के पूर्व गवर्नर एलके झा के साथ सफर कर रहे थे। जब उन्होंने देखा कि टॉयलेट में टॉयलेट पेपर खत्म हो गया है तो वे बिना किसी संकोच के खुद ही जाकर टॉयलेट पेपर बदल कर आ गए।

जेआरडी टाटा अपनी हर यात्रा के बाद भेजते थे ‘ब्लू नोट’

जेआरडी टाटा जब भी एयर इंडिया में सफर करते थे तो वह हवाई यात्रा के दौरान हर एक चीज पर कड़ी नजर रखते थे। हवाई सफर के दौरान यात्रियों को किस प्रकार से चीजें सर्व की जा रही है, इस बात का जेआरडी टाटा बेहद ध्यान रखते थे।

और जब यात्रा समाप्त होती थी तो अंत में वे अपने सारे अनुभवों को एक ब्लू नोट पर लिखकर एयर इंडिया के मैनेजमेंट को भेज देते थे।

1945 में Tata Motors की स्थापना की।

1968 में टाटा ने टाटा कंप्यूटर सेंटर की स्थापना की।

1979 में टाटा ने टाटा स्टील की स्थापना की।

समाज सेवा और देश के विकास से जुड़े कार्य

(Intresting facts JRD TATA , Intresting Facts about JRD TATA in hindi , JRD TATA Biography in hindi)

जेआरडी टाटा ने देश में उद्योगों के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समाज के कल्याण और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

टाटा ने अपनी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए भी विशेष प्रकार के प्रबंध किए। JRD Tata अपने कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखते थे ,जिसके अंतर्गत उन्होंने –

कर्मचारियों के लिए 8 घंटे की शिफ़्ट, श्रमिकों के लिए मुफ्त चिकित्सा प्रोविडेंट फंड योजना दुर्घटना होने पर सहायता प्रदान करना जैसी छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखा।

कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए उन्होंने “प्रबंधन के साथ कर्मचारी संगठन ” कार्यक्रम की भी शुरुआत की ।

(Intresting Facts about JRD TATA, JRD TATA Biography in hindi)

Awards & Honours | पुरस्कार व सम्मान :

  • 1955 में जेआरडी टाटा को “पदम विभूषण” से सम्मानित किया गया ।
  • 1992 में उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया।
  • 1954 में फ्रांस का सर्वोच्च पुरस्कार “लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया।
  • वायु सेना ने इन्हें ग्रुप कैप्टन की मानद पद से सम्मानित किया और इसके बाद एयर कमोडोर का पद दिया ।
  • 1974 में इन्हें एयर वाइस मार्शल पद से सम्मानित किया गया।
  • 1979 में जेआरडी टाटा को “टोनी जेनस पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
  • 192 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने जेआरडी टाटा को “यूनाइटेड नेशन पापुलेशन अवार्ड” से सम्मानित किया जो कि इन्हें भारत की जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े कार्यों में योगदान देने के लिए मिला
  • 1986 में कनाडा स्थित “अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन द्वारा एडवर्ड वॉर्नर” पुरस्कार मिला और
  • 1988 में “डैनियल गुग्नेइनिम अवार्ड” दिया गया।

Intresting Facts about JRD TATA, JRD TATA Biography in hindi)

JRD Tata death | जेआरडी टाटा मृत्यु :

जेआरडी टाटा की मृत्यु 89 वर्ष की आयु में 29 नवंबर 1993 में जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में हुई। उनकी मृत्यु गुर्दे में संक्रमण की वजह से हुई।

उनकी मृत्यु पर शोक दर्शाने हेतु भारत की संसद ने अपनी कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को जन्म स्थान पेरिस में ही दफनाया गया था।

उम्मीद है आपको आज का यह लेख ” Intresting Facts about JRD TATA | JRD TATA Biography in hindi“) पसंद आया होगा। अगर आप अन्य किसी personality की biography या Success story जानना चाहते हैं, तो comment करके जरूर बताएं।

FAQ’s on Intresting facts about JRD Tata

JRD Tata कौन हैं?

JRD Tata भारतीय उद्योगपति थे, जिन्होंने भारत में पहली airline की नींव रखी थी ।

जेआरडी टाटा का पूरा नाम क्या है

जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!