अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कोट्स, नारे एवं स्लोगन | International Literacy day Quotes and Slogan in hindi

Spread the love

साक्षरता दिवस पर स्लोगन एवं नारे, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बेहतरीन स्लोगन, विश्व साक्षरता दिवस पर कोट्स एवं नारे, International Literacy day Quotes and Slogan in hindi, International Literacy day quotes in hindi

साल 1965 में यूनेस्को (UENESCO) द्वारा पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस या विश्व साक्षरता दिवस मनाने का फैसला लिया गया। साक्षरता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य था समाज को साक्षरता एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करना। समाज को शिक्षा के महत्व बताना।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के तहत विभिन्न संस्थाओं एवं सरकार के द्वारा अलग-अलग स्तर पर शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

तो लिए साक्षरता दिवस के अवसर पर जानते हैं शिक्षा एवं साक्षरता से जुड़े अनमोल विचार (International Literacy day Quotes and Slogan in hindi ) नारे एवं स्लोगन।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (Literacy day) क्यों मनाया जाता है?
शिक्षक दिवस पर निबंध एवं भाषण हिंदी में

साक्षरता दिवस पर बेहतरीन स्लोगन एवं नारे | International Literacy day Quotes and Slogan in hindi

किसी भी देश और समाज की तरक्की तभी संभव है जब उसे देश और समाज के सभी वर्ग शिक्षित हो। शिक्षा ही एक ऐसा जरिया है जिससे मानव जाति का व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक विकास संभव है।

चाहे राजनीतिक विकास हो या सामाजिक दोनों ही क्षेत्र में सही निर्णय लेने के लिए समाज का शिक्षित होना अत्यंत ही आवश्यक है।

इसीलिए समस्त देश को साक्षरता के प्रति जागरूक करने के लिए 8 सितंबर के दिन पूरे विश्व में साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए समाज को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया जाता है।

एक सभ्य समाज ही किसी भी देश के विकास की नींव होती है। तो लिए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के इस अवसर पर साक्षरता दिवस पर कोट्स ( International Literacy day quotes in hindi) स्लोगन (International Literacy day slogan in hindi) एवं नारों (saksharta divas par nare) के माध्यम से समाज को जागरूक करने का दायित्व निभाएं।

International Literacy day Quotes and Slogan in hindi | Literacy day quotes in hindi | साक्षरता दिवस पर स्लोगन

शिक्षा है हमारा मौलिक अधिकार, 
बिन शिक्षा है सब बेकार। 
 शिक्षा को बना लो अपना हथियार
  कैसी भी हो परिस्थिति कभी ना मानो हार, 
ज्ञान ही देगा आपके सपनों को आकार। 
 हम सब ने यही ठाना है
देश को साक्षर बनाना है, 
समाज के हर एक बच्चे को 
शिक्षा का अधिकार दिलाना है। 
जब देश का हर एक एक बच्चा 
स्कूल में पढ़ने जायेगा, 
तब ज्ञान के प्रकाश से
हर देश तरक्की पायेगा। 

Slogan and quotes Literacy by Famous Personalities

World Literacy Day Quotes in Hindi | विश्व साक्षरता दिवस पर अनमोल विचार | International Literacy day slogan

"Education is the most powerful weapon with which you can change the world" 

(शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, 
जिससे दुनिया बदल बदल सकती है। ) 
                                                    - Nelson Mandela
 
"Education is not the learning if facts, but the training of the facts to think"
                                            - Albert Einstein

 (शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता, बल्कि दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है । ) 

विश्व साक्षरता दिवस पर स्लोगन, नारे | World Literacy day Quotes and Slogan

"Wisdom is not a product of schooling, but of the lifelong attempt to acquire it". 
                                         
                                                 - अल्बर्ट आईंस्टीन
"The roots of education are bitter, but the fruit is sweet"                                          - अरिस्टोटल 
Education is the key to unlock the golden door of freedom.” 

                     – जॉर्ज वॉशिंगटन कर्वर्
"An investment in knowledge pays the best interest.” 
                               – बेंजामिन फ्रैंकलिन

World Literacy day Quotes and slogan in hindi | International Literacy day Quotes and Slogan in hindi

“Education is the movement from darkness to light.” 
                  – एलन ब्लूम
“The philosophy of the school room in one generation will be the philosophy of government in the next.” 
                                           – अब्राहम लिंकन
“Education is the best friend. An educated person is respected everywhere. Education beats the beauty and the youth.”
                                                   – चाणक्य
"शिक्षा का उच्चतम परिणाम  सहनशीलता है"। 
                                                       - हेलेन केलर
"पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं"। -
                                             डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन
"उस शिक्षा का क्या मोल जो हमारे अन्दर गलत को सही करने का जुनून और निडरता पैदा न कर सके"। 
                                               -   किरण बेदी
"शिक्षा समृद्धि में एक आभूषण है और प्रतिकूलता में शरण है"।
                                                   - अरस्तू

3 thoughts on “अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कोट्स, नारे एवं स्लोगन | International Literacy day Quotes and Slogan in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!