( स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहाँ हैं, लंबाई ,ऊँचाई, कॉस्ट और इससे जुड़े सभी इंट्रेस्टिंग फैक्ट,Statue Of Unity Intresting Facts in Hindi, Statue Of Unity Cost, Length, Construction,Location)
राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक “Statue Of Unity” | “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है, जो कि 60 मंजिला इमारत जितनी दिखती है।
Statue of Unity देश के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई (Sardar Vallabh bhai Patel) द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के लिए किये गए प्रयासों को दर्शाता है। सरदार पटेल की स्मृति में हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया जाता है।
Statue of Unity की ऊँचाई 182 मीटर है,जो न्यूयॉर्क में स्थित प्रतिमा ‘Statue of Liberty’ से दोगुना है।सरदार पटेल की यह प्रतिमा ‘Statue of Unity’ को बनाने से पहले सरदार पटेल की 2000 से ज्यादा फोटो पर रिसर्च की गई थी ।
Statue of Unity देश -विदेश के पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा पर्यटक स्थान बन गया है। अगर आप भी Statue of Unity से जुड़े खास बातों के बारे में जानना चाहते हैं, तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें।
Statue Of Unity(Tallest Statue in the World) intresting Facts in hindi
नाम | स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी |
कहाँ है | साधु बेटा, नर्मदा जिला, गुजरात (केवड़िया) |
बांध | सरदार सरोवर बांध के समीप |
घोषणा | 7 October 2013 |
निर्माण शुरू | 31 October 2014 |
उद्घघाटन | 31 October 2018 |
वास्तुकार (अभिकल्पना) | राम वी सुतार |
ऊँचाई | 182 मीटर |
क्षेत्र | 20,000 वर्ग मीटर |
वजन | 1700 टन |
समर्पित | सरदार वल्लभ भाई पटेल |
Statue of Unity कहाँ स्थित है? (Statue of Unity Location)
बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा गुजरात राज्य में बड़ोदरा से 100 किलोमीटर, नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के निकट है । यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध से 3.2 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी पर स्थित साधु बेट नामक टापू पर केवड़िया शहर में स्थित है।
Intresting Facts about Statue Of Unity in hindi | स्टैच्यू ऑफ यूनिटी रोचक तथ्य
सरदार पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी हमारे राष्ट्र की एक अनमोल धरोहर है, जो हमें हमेशा सरदार पटेल के राजनीतिक एकीकरण और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की याद दिलाता रहेगा।
तो आइये जानते हैं, Statue of Unity के विषय में कुछ महत्वपूर्ण बातें-
(Statue of Unity Intresting Facts in hindi, Statue Of Unity amazing Facts)
1.विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा (Tallest Statue in the World)
Statue of Unity विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है , जिसकी लंबाई 182 मीटर है, जो अमेरिका की Statue Of Liberty से 2 गुना है। Statue Of Unity की लंबाई इतनी अधिक है कि इसे 7 किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकता है।
आधार सहित इस मूर्ति की ऊंचाई 240 मीटर है जिसमें 58 मीटर का आधार और 182 मीटर मूर्ति की ऊंचाई है।
2. भूकंप रोधी व तेज हवाओं को झेलने में सक्षम
Statue Of Unity (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) की प्रतिमा को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह भूकंप तथा 60 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं को सहने में सक्षम है। यह प्रतिमा 180 km/hr की स्पीड से चलने वाली हवाओं को भी झेल सकती है।
3.Statue Of Unity 33 महीने में बनकर तैयार हुआ
Statue Of Unity (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के निर्माण के लिए 42 महीने का समय तय किया गया था, जबकि यह 33 महीने में बनकर तैयार हो गया था।
4.Statue of Unity के पास के अन्य पर्यटन स्थान
Statue Of Unity (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के पास में ही एक Gallery, एक Museaum, एक 3 स्टार होटल , एक स्मारक उद्यान,एक संग्रहालय तथा पर्यटकों के खान- पान के लिए एक फूड कोर्ट भी है। इसके अलावा इसके पास वेली ऑफ़ फ्लावर्स, शूलपणेश्वर् अभ्यारण्य , झरवाणी झरना व राजपीपला के महल जैसे अन्य दर्शनीय स्थान भी हैं।
Valley of Flowers
वैली ऑफ फ्लावर 250 एकड़ जमीन पर बना हुआ है जिसमें 100 से भी अधिक प्रकार के फूल है।
Gallery and Museum (गैलरी और म्युसियम)
स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास ही 153 मीटर लंबी गैलरी बनाई गई है जिसमें पर्यटक 12 किलोमीटर तक की दूरी तक देख सकते हैं । इस गैलरी में 200 लोग एक साथ आ सकते है।
इसके साथ ही यहाँ एक museum भी बनाया गया है, जिसमें सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर लाइट एंड साउंड शो होता है।
3 Star Hotel
यहाँ एक 3 स्टार होटल भी है। जिसमें पर्यटकों के लिए 42 कमरे बनाये गए हैं।
5.Statue of Unity का वजन
Statue Of Unity (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) का वजन 67,000 किलो मीट्रिक टन है।
(Statue of Unity intresting Facts in hindi)
6. सरदार पटेल की इस प्रतिमा को बनाने के लिए पूरे भारत से 500000 किसानों ने लोहा दान दिया। लोहा दान अभियान कहा गया।
7. सरदार पटेल की मूर्ति को बनाने के लिए चार प्रकार की धातुओं का उपयोग किया गया है ।
8.यह स्मारक सतपुडा व विंध्याचल पर्वत श्रेणियों के मध्य में स्थित है।
statue of Unity सतपुड़ा तथा विंध्याचल पर्वत श्रेणियों के बीच में 20000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्थित है । इसके साथ ही “Statue Of Unity” (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ) लगभग 12 वर्ग किलोमीटर की कृत्रिम झील से घिरा हुआ है।
9.Statue Of Unity का design
स्टैचू ऑफ यूनिटी का पहला डिजिटल मॉडल तैयार करने की जिम्मेदारी गुजरात सरकार ने जौसेफ मैना को को दी गयी। जौसेफ मैना अमेरिका की 3D Statue Maker है।
2011 में राम वी सुतार ( पद्म भूषण से सम्मानित) को Statue of Unity का मॉडल तैयार करने के लिए नियुक्त किया गया। राम सुतार के द्वारा ही इस प्रतिमा का design तैयार किया गया। राम सुतार ने पिछले 40 सालों में 40 से ज्यादा स्मारकीय मूर्तियाँ बनाई हैं।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने वाली कंपनी व कंसलटेंट(Company and Consultant of Statue of Unity)
स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए दुनिया भर में टेंडर निकले थे जिसमें लार्सन एंड टूब्रो कंपनी ने सबसे कम बोली लगाकर 2898 करोड रुपए में इसके निर्माण का कार्य शुरू किया।
मूर्ति के निर्माण के लिए Turner Construction को नियुक्त किया गया। Turner Construction एक अमेरिकी कंपनी है जिसने बुर्ज खलीफा इमारत को बनाया था।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आर्किटेक्ट (Statue Of Unity Architect)
Micheal Graves को स्टैचू ऑफ यूनिटी का आर्किटेक्ट बनाया गया, जिन्होंने अमेरिका में Team Disney बिल्डिंग बनाई है। Micheal लगभग 40 सालों तक प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में वास्तुकला के प्रोफ़ेसर थे।
Statue Of Unity Material
स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण में चार प्रकार की धातुओं का इस्तेमाल हुआ है। जिसमें 85% तांबे का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही 2000 मीट्रिक टन ब्रॉन्ज का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें 70000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट का प्रयोग किया गया है
Workforce
Engineers : इस प्रतिमा के निर्माण में 250 इंजीनियरों ने काम किया।
Labour : 4000 से ज्यादा मजदूरों ने डबल सिफ्ट में काम किया।
200 कर्मचारी चीन के थे।
Statue Of Unity घोषणा, निर्माण व उद्धघाटन
- सरदार पटेल की स्मृति में बना स्टैचू ऑफ यूनिटी स्मारक की घोषणा 7 अक्टूबर 2010 को की गई थी।
- 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्म दिवस के मौके पर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस प्रतिमा का शिलान्यास किया गया।
- इसके बाद 31 दिसंबर 2013 को इस पूरे प्रोजेक्ट की प्लानिंग शुरू की गई।
- 31 अक्टूबर 2014 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण का काम शुरू किया गया।
Statue of Unity Cost की लागत
- शुरुआत में भारत सरकार ने इस प्रोजेक्ट की लागत के लिए ने 3000 करोड़ रुपए सुनिश्चित किए थे।
- बाद में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी (L & T) ने 2989 करोड़ रुपए की सबसे कम बोली लगाकर इस प्रोजेक्ट को अपने नाम कर लिया, जिसमें इस इमारत का design(आकृति),construction (निर्माण) व maintenaince (रखरखाव) भी शामिल था।
Statue Of Unity अभियान क्या था?
लोह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनाने के लिए भारत सरकार ने पूरे भारत से लोहा दान करने का आग्रह किया और लोहा दान अभियान चलाया। इस अभियान को “स्टैचू ऑफ यूनिटी अभियान” नाम दिया गया ।
इस मूर्ति के निर्माण के लिए लगने वाले लोहे को भारत के किसानों के काम में आने वाले पुराने व बेकार औजारों का संग्रह किया गया। अभियान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट ने पूरे देश में 36 कार्यालय खोलें।
इस अभियान के अंतर्गत 5 लाख किसानों से लोहा जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। और 6 लाख ग्रामीणों से लगभग 5000 मीट्रिक टन लोहा इकट्ठा किया गया।
सुराज प्रार्थना पत्र
इस अभियान के अंतर्गत एक सुराज प्रार्थना पत्र बना जिसमें की जनता ने बेहतर शासन के लिए अपनी राय लिखी।
स्वास्थ साधना पत्र पर दो करोड़ लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए इस प्रकार यह विश्व का सबसे बड़ा प्रार्थना पत्र बन गया।
“Statue of Unity” कैसे जाएं
Statue of Unity गुजरात राज्य में है। यहां जाने के लिए आपको गुजरात के केवड़िया शहर जाना होगा।
यहां आप बस , ट्रेन या हवाई मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं।
“Statue of Unity” Ticket Booking
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाने के लिए आपको टिकट लेनी होती है। जिसके लिए आप Online या फिर Offline टिकट बुक कर सकते हैं।
Statue of Unity Tickets Or Entry Fee ( स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी प्रवेश शुल्क)
- स्टैचू ऑफ यूनिटी में प्रवेश करने के लिए आप 60 रुपए से 350 रुपए तक शुल्क देकर अंदर जा सकते हैं।
- 5 साल तक के बच्चों के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा।
- अगर आप स्टैचू ऑफ यूनिटी के आसपास के सभी स्थानों पर घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी 50 रुपए एंट्री फीस देनी होगी।
अगर आप स्टैचू ऑफ यूनिटी के आसपास के सभी स्थानों पर घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी ₹50 एंट्री फीस देनी होगी
Timing (समय)
सुबह के 9:00 से शाम के 6:00 बजे तक (9:00 am to 6:00 pm) हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है।
स्टैचू ऑफ यूनिटी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप www.statueofunity.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।
निष्कर्ष
सरदार पटेल की यह प्रतिमा उनके राजनीतिक एकीकरण व उनकी एकता और आदर्शों का प्रतीक है। Statue Of Unity सरदार पटेल के पूरे जीवन को समर्पित है तथा यह हमें देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल (Statue of Unity & it’s intresting facts in hindi) पसंद आया होगा। ऐसे ही नए नए आर्टिकल व Facts जानने के लिए वेबसाइट पर visit करते रहिये।
182 मीटर
2989 करोड़ रुपए
1.Statue Of Unity (182 मीटर)
2.Spring Temple Buddha (128 मीटर)
3.Laykyun Sekkya (112.8 मीटर)
4.Statue Of Belief (106 मीटर)
गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया शहर से 86 किलोमीटर दूर सरदार सरोवर बांध पर स्थित है।
3 thoughts on “Statue of Unity & it’s Intresting Facts in hindi | स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में”