(GIGL app kya hai in hindi) हम सभी को अलग अलग तरह की बुक पढ़ना पसंद होता है। किसी को motivational, किसी को biography, किसी को finance से जुड़ी तो किसी को इन सबसे अलग कुछ पढ़ना पसंद होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पढ़ने की बजाय सुनने में ज्यादा interest होता है या फिर उनके पास book पढ़ने के लिए समय नहीं होता।
तो अगर आप भी इन्ही लोगों में से एक हैं, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है। GIGL App एक ऐसा ही app है, जिसमें आप 5000 से ज्यादा books की audio book और summary हिंदी में सुन सकते हैं।
GIGL app में आप अलग अलग category की इंग्लिश बुक्स का हिंदी translation भी सुन सकते हैं।
- GIGL(Great Ideas Great Life) app क्या है?
- GIGL में किस प्रकार की ऑडियो बुक सुन सकते हैं ?
- GIGL App Play Store Details
- App में अपना account कैसे बनाये?
- GIGL app Key Features
- संदीप माहेश्वरी की पसंदीदा बुक्स (Sandeep Maheswari’s Favourite)
- पीयूष बंसल की पसंदीदा बुक्स (Peyush Bansal’s Favourites)
- GIGL app के फायदे
- Great Ideas Great Life YouTube channel
GIGL(Great Ideas Great Life) app क्या है?
GIGL app क्या है? इस सवाल घर हम सरल भाषा में थे तो किसी भी किताब को अगर आप ऑडियो में सुनना चाहे तो उसके लिए गूगल एक परफेक्ट ऐप है।
GIGL app पूरी तरह से made in India app है। जिसमें आपको मिलता है Hindi/English Book summaries, audiobooks, E books और Stories
GIGL ऐप के माध्यम से आप 5000 से ज्यादा किताबों को हिंदी में सुन सकते हैं मतलब अगर आप किताब पढ़ने का शौक रखते हैं और आपके पास इतना समय नहीं है कि आप किताब को खुद से पढ़ पाए तो आप जस्ट एक क्लिक में पूरी किताब को एक ऑडियो के माध्यम से सुन सकते हैं ।
GIGL में किस प्रकार की ऑडियो बुक सुन सकते हैं ?
GIGL app में आप एक नहीं बल्कि अलग अलग category की बुक्स की ऑडियो summary सुन सकते हैं। इस app में Motivational, Spritiual, Self Improvement, Money management and Share Market से रिलेटेड काफी बुक्स मौजूद हैं। इनके अलावा संदीप माहेश्वरी की favourite books भी ऑडियो बुक्स के रूप में शामिल हैं।
GIGL App Play Store Details
- 4.8 stars
- 3+ rating
- App size : 11 MB
- Downloads : more than 1 millions
App में अपना account कैसे बनाये?
इस app में अपना account बनाने के लिए सबसे पहले google play store में जाएं और GIGL टाइप करें।
फिर वहाँ से app को download करें। Download करने के लिए इस link पे click कीजिये।
Click here
- App को download करने के बाद Get Started पे click करें।
- उसके बाद आपको Sign up करने के लिए 3 option मिलेंगे।
- Sign up with Facebook
- Sign up with google
- Sign up with email
इसके बाद आप इन तीनो options में से किसी भी एक option से sign up कर सकते हैं और अपना account बना सकते हैं।
app में login करने के बाद आपको कुछ इस तरीके की screen सामने मिलेगी।
GIGL app Key Features
Categories
GIGL app में login करने के बाद आप लगभग 20 categories की books की audio book सुन सकते हैं। जिसमें Science, Business, Investment, भगवद् गीता , Biographies के अलावा और भी बहुत कुछ सुन सकते हैं।
GIGL app में मिलने वाली categories –
- Business related audiobooks
- Investment
- Science
- Positive mindset
- Munshi Premchand(मुंशी प्रेमचंद)
- Shree Bhagvad Geeta(श्री भगवद् गीता)
- Indian Personalities
- GIGL Stories
- Sherlock Holmes Stories
- Positive Mindset
- Students
- Productivity
- Health
- Biographies
Audio Books and Audio Summary
Free Summary
GIGL में आप बिना subscription लिए भी फ्री summaries भी सुन सकते हैं। कुछ books की summary GIGL में फ्री में मौजूद है।
जिस समरी ऑफ सुनना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं उस बुक पर क्लिक करें । फिर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे –
Listen
Read
Free summary में GIGL में दी गयी book summary की list नीचे दी जा रही है।
- Think And Grow Rich
- Let’s Talk Money
- Why I Killed Gandhi
- Law Of Success
- The Miracle Morning
- Rich Dad Poor Dad
- The Power Of Habit etc
Videos
content को बेहतर तरीके से अपने Readers तक पहुँचाने के लिए इस app में Videos के माध्यम से भी books summary को explain किया जाता है ताकि readers को लंबे समय तक book के concept याद रह सकें ।
e- books
आप इस app की सहायता से best books की summary को पढ़ भी सकते हैं और download भी कर सकते हैं ।
Download
GIGL app के माध्यम से आप e-book Or audio books को download कर सकते हैं और जब चाहें कहीं भी कभी भी सुन सकते हैं।
Rate & Review option
इस app के सभी users or readers इस app पर अपने review दे सकते हैं और और साथ ही रेटिंग भी दे सकते हैं ।
readers अपने विचारों के माध्यम से app के team members की भी सहायता कर सकते हैं, जिससे app को और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है।
Hindi & English option
इस app पर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में से किसी भी भाषा में book summary पढ़ सकते हो और ऑडियो summary सुन सकते हो। और जब चाहे किसी भी भाषा में स्विच कर सकते हो ।
संदीप माहेश्वरी की पसंदीदा बुक्स (Sandeep Maheswari’s Favourite)
इसमें जो किताबें दी गयी हैं, उन्हें संदीप माहेश्वरी ने अपनी website पे recommend किया है। संदीप माहेश्वरी की favourite books की list में दी गयी कुछ किताबें नीचे दी गयी हैं –
- The Alchemist – by Paulo Coelho
- Becoming – by Michelle Obama
- Think & Grow Rich – by Nepolean Hill
- Happy for No Reason
- The Art Of Happiness by – Dalai Lama
पीयूष बंसल की पसंदीदा बुक्स (Peyush Bansal’s Favourites)
पीयूष बंसल जो कि lenscart के founder हैं, उनकी favourite books की Summary भी GIGL app में दी गयी हैं ।
उनकी favourite books की list में हैं –
- The High Performance Entrepreneur
- Dream With Your Eyes Open
- No Rules Rules
- Invent And Wander – Jeff Bezos
GIGL app के फायदे
इस app का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा फायदा ये है कि अगर आपको किताबें पढ़ना बोरिंग लगता है या फिर आपके पास समय की कमी है जिसमें आप किताबें नहीं पढ़ सकते तो आप GIGL app के माध्यम से केवल और केवल book summary audio में सुन सकते हैं।
अगर आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अपने साथ book carry करने की जरूरत नहीं हैं क्योकिं GIGL पे एक नहीं हजारों books की audio summary पढ़ सकते हैं और सुन सकते हैं ।
इस app पर दी गयी books की summary आपके लिए Life Changing हो सकती है और आपको जीवन की सही दिशा देने में मदद करती है ।
Great Ideas Great Life YouTube channel
GIGL का ही एक YouTube channel भी है जिसका नाम YouTube पे great idea great life है । इस channel पर Motivational books की summary को audio video के माध्यम से बताया जाता है ।
इस YouTube channel के माध्यम से आप 10 से 15 मिनट के अंदर ही काफी कुछ अच्छा और नया सीख सकते हैं । इस channel पर बड़े बड़े writers जैसे Robert Kiyosaki, Nepolian Hills ,Benjamin Graham के अतिरिक्त और भी बहुत से writers की book summary दी गयी है ।
इस पोस्ट के अंत में यही कहूंगी कि यकीन मानिये और एक बार इस app को उस करके जरूर देखें आपको जरूर फायदा होगा। और अगर आपको फिर भी पसंद ना आये तो आप कभी भी app को uninstall कर ही सकते हैं ।
किताबों से हमें बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है और किताबें हमारे जीवन के उद्देश्यों को पूरा करने और सही रास्ता दिखाने में मदद करती है ।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा ।