Oppenheimer Movie Review , Portrait of the ‘Father of atomic bomb’ ,Story of film oppenheimer, story of Oppenheimer movie, Oppenheimer Movie(film) Cast (ओपेनहाइमर मूवी रिव्यू इन हिंदी, वैज्ञानिक ओपेनहाइमर की कहानी पर आधारित फिल्म , फिल्म ओपेनहाइमर की असली कहानी, फिल्म ओपेनहाइमर के कलाकार)
पलक झपकते ही कैसे दुनिया तबाह होती है, इसकी झलक आपने फिल्म ओपेनहाइमर के ट्रेलर में देख लिया होगा। कहते हैं “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है“, लेकिन आप की आवश्यकता कब किसी दूसरे की तबाही का कारण बन जाए, यह तब समझ में आया जब 1945 में ओपेनहाइमर द्वारा बनाया गये परमाणु बम का टेस्ट किया गया जिसमें, जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी तबाह हो गए थे।
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर‘ वैज्ञानिक ओपेनहाइमर‘के जीवन और उनके अविष्कार परमाणु बम पर की कहानी आधारित है।
ओपेनहाइमर से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू दिए गए हैं फिल्म की रिलीज पर ही जान पाएंगे कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आई है। तो आइए जानते हैं फिल्म ओपेनहाइमर की क्या कहानी (Story of Oppenheimer Movie) है एवं क्रिस्टोफर नोलन इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए कैसे प्रेरित हुए। (Oppenheimer Movie Review in hindi)
Read More :
खतरों के खिलाडी सीजन 1-13 के विजेताओं की लिस्ट
जानिए Titanic से जुड़े रोचक तथ्य एवं रहस्य
क्या है फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की कहानी (Story of Oppenheimer Movie)
Oppenheimer Movie Review , Portrait of the ‘Father of atomic bomb’ ,Story of film Oppenheimer,Oppenheimer Movie Review in hindi, Cast and story
यह तो आप सभी जानते हैं कि परमाणु बम के इस्तेमाल से एक एक बार में ही कोई शहर तबाह किए जा सकते हैं। और इस परमाणु बम के आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक का नाम है जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर।
फिल्म की कहानी इन्हीं वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी पुलित्जर अवॉर्ड विनिंग बायोग्राफी अमेरिकन प्रोमेथियस (American Prometheus) से ली गयी है। इस फिल्म में परमाणु बम के धमाके की दहशत को काफी बारीकी से दर्शाया गया है।
(Oppenheimer Movie Review in hindi, Cast and story)
आखिर ओपेनहाइमर को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि उन्होंने इतना खतरनाक परमाणु बम का आविष्कार कर डाला। क्योंकि कहानी केवल अविष्कार तक ही सीमित नहीं है जब उन्होंने इसका परिणाम देखा , तो उन्होंने राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन से मिले और उनसे आग्रह किया कि आगे से किसी भी युद्ध में परमाणु हथियार का इस्तेमाल ना किया जाए।
1945 में जब अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु हमला किया तो उस पर कई सवाल भी उठे। वैज्ञानिक ओपेनहाइमर भी परमाणु बम विस्पोट से काफी दुखी हुए।
ओपेनहाइमर ने ट्रूमैन से कहा-
” मिस्टर प्रेसिडेंट मुझे महसूस होता है मेरे हाथ खून से रंगे हुए हैं”
राष्ट्रपति ट्रू मैन जवाब दिया –
” खून मेरे हाथ में है इसकी जिम्मेदारी मुझे लेने दो”
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ओपेनहाइमर ने दिया था परमाणु बम बनाने का सुझाव
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ओपनहाइमर ने अमेरिका को परमाणु हथियार बनाने का सुझाव दिया था। 1940 में द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ था और हिटलर ने पोलैंड पर आक्रमण कर दिया था। इस युद्ध के दौरान जर्मनी अधिक शक्तिशाली दिखाई दे रहा था। जर्मनी के तीन वैज्ञानिकों ने इसी साल में एक खोज की जिसमें यूरेनियम आइटम को उसके अवयवों में तोड़ा गया।
जर्मनी के इस खोज से सभी को यह संदेह था कि इस खोज का इस्तेमाल जरूर परमाणु बम किया जाएगा। सभी देशों के बीच परमाणु हथियार बनाने की होड़ लग गई थी । अमेरिका जर्मनी से पहले परमाणु बम बनाने की कोशिश में सफल होना चाहता था। इसके लिए अल्बर्ट आइंस्टीन को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट से बात करने के लिए कहा गया।
इस टीम ने राष्ट्रपति को एक खत लिख कर आगाह किया कि अगर हिटलर के परमाणु बम बनाने में सफल होने से पहले अमेरिका को यह काम पूरा करना होगा।
रूजवेल्ट ने इस बात को गंभीरता से लिया और एक सीक्रेट प्रोजेक्ट के तहत परमाणु हथियार बनाने की तैयारी की गई। टॉप सीक्रेट प्रोजेक्ट का नाम था “मैनहैटन प्रोजेक्ट” (Manhattan Project) । इस प्रोजेक्ट को लीड करने की जिम्मेदारी दी गई आर्मी कोर के जनरल लेस्ली ग्रोव्स को।
मैनहैटन प्रोजेक्ट के तहत ओपन हाई मर एवं कई महान वैज्ञानिकों ने एक साथ एक टीम में काम किया। इस प्रोजेक्ट का एक उस समय एकमात्र उद्देश्य था कि जर्मनी से पहले परमाणु बम का निर्माण करना।
Oppenheimer Movie Review in hindi, Cast and story
ओपेनहाइमर फिल्म के कलाकार (Oppenheimer Movie Cast & Crew)
फिल्म ओपन आई मिलन की पिछली फिल्मों से काफी अलग है। इससे पहले नोलन ने एक्शन और फिक्शन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन इस बार नोलन लेकर आए हैं एक सच्ची घटना पर आधारित वैज्ञानिक ओपेनहाइमर और उनके आविष्कार से जुड़ी फिल्म। आइए जानते हैं फिल्म ओपन हाय मर में काम करने वाले कलाकारों के बारे-
Cast (कलाकार)
- निर्देशक : क्रिस्टोफर नोलन
- Cast: सिलियन मर्फी, रॉबर्ट जूनियर, मैट डेमन, एमिली ब्लंट, फ्लोरेंस पुघ
फिल्म में सिलियन मर्फी ओपेनहाइमर’ का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में सभी कलाकारों ने उम्दा परफॉर्मेंस की है।
फिल्म की शूटिंग के लिए किए गए असली धमाके
फिल्म ओपन हाई मर परमाणु बम बनाने से पहले और उसकी बात की घटना की कहानी पर आधारित है। फिल्म में परमाणु बम के विस्फोट के जो दृश्य दिखाए गए हैं असल में उन घटनाओं में CGI और VFX का कोई रोल नहीं है।
बल्कि फिल्म में परमाणु बम की घटना को दिखाने के लिए असली धमाके किए गए थे। क्रिस्टोफर नोलन ने फिल्म की बारीकियों पर अच्छी तरह से काम किया है। क्रिस्टोफर नोलन की यह मेहनत काफी हद तक सफल भी हुई है।
image source : surara.com, comic years
3 thoughts on “Oppenheimer Movie Review: ‘ओपेनहाइमर’ के जीवन पर आधारित फिल्म उड़ा देगी आपके होश | Portrait of the ‘Father of Atomic bomb’”