dhirendra shastri biography in hindi |धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय | बागेश्वर धाम सरकार कौन है |बागेश्वर धाम कहां स्थित है | धीरेंद्र शास्त्री की शिक्षा ,परिवार नेटवर्थ | बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे | Bageshwar dham history in hindi | Bageshwar Dham kahan hai | dhirendra shastri Jeevan Parichay in hindi | dhirendra Shastri Education, age networth, Dhirendra shastri kaun hai| bageshwar dham Sarkar |
मध्य प्रदेश का एक गांव गढ़ा पिछले काफी समय से खूब चर्चा में रहा है जिसका कारण है वहां रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम या महाराज धीरेंद्र शास्त्री। अभी कुछ समय पहले तक शायद आपने धीरेंद्र शास्त्री का नाम सुना भी नहीं होगा लेकिन पिछले कई समय से धीरेंद्र शास्त्री का नाम हर न्यूज़ चैनल पर दिखाया जा रहा है।
हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु उत्तराखंड के लिए रवाना हुए है।
उनके भक्तों का मानना है कि धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार से अपने भक्तों की परेशानी का हल बताते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैला रहे हैं।
आपके मन में भी धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम को लेकर कई सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको आज किस आर्टिकल में मिलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री कौन है, धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय,अचानक से देवेंद्र शास्त्री का चर्चा में आने का क्या कारण है क्या धीरेंद्र शास्त्री सच में चमत्कार करते हैं,
कौन है बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री | Dhirendra Shastri biography in hindi
बाबा बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध महाराज धीरेंद्र शास्त्री एक कथा वाचक हैं, जिन पर हनुमान जी की कृपा है। बाबा बागेश्वर धाम ( महाराज धीरेंद्र शास्त्री) का नाम केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। बाबा बागेश्वर धाम का नाम तो कांग्रेस की सरकार के समय से प्रसिद्ध था लेकिन इसे अधिक प्रसिद्धि भाजपा सरकार के कार्यकाल में मिली।
धीरेंद्र शास्त्री की इतनी लोकप्रियता का श्रेय सोशल मीडिया को भी जाता है, जिसके चलते बाबा बागेश्वर धाम काफी चर्चा में रहा।
सांसदों से लेकर कई बड़ी नेता धीरेंद्र शास्त्री ( बाबा बागेश्वर धाम) के दरबार में माथा टेकने आते हैं। लेकिन कुछ समय से बाबा बागेश्वर धाम के नाम के साथ कई विवाद भी जुड़ते आ रहे हैं ऐसा उनके बयानों के चलते शुरू हुआ जिसमें धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं –
- कौन है बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री | Dhirendra Shastri biography in hindi
- महाराज धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय (Dhirendra shastri biography in hindi)
- धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर धाम) का प्रारंभिक जीवन
- महाराज धीरेंद्र शास्त्री का परिवार ( Dhirendra Shastri Family)
- धीरेंद्र शास्त्री की शिक्षा ( Dhirendra Shastri Education)
- महाराज धीरेंद्र शास्त्री के गुरु कौन हैं
- धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से कैसे जुड़े
- बागेश्वर धाम (धीरेंद्र शास्त्री) विवाद (सुर्खियों) में क्यों हैं?
- बागेश्वर धाम कैसे जाएं
- बागेश्वर धाम टोकन अर्जी कैसे लगाएं
- बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?
- धीरेंद्र शास्त्री नेट वर्थ
- धीरेंद्र शास्त्री पुरुस्कार एवं सम्मान
- FAQ’s on Dhirendra Shastri biography in hindi | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय
तो आइए जानते हैं महाराज धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय ( Dhirendra shastri biography in hindi) | धीरेंद्र शास्त्री कौन हैं? | धीरेंद्र शास्त्री की जीवनी
महाराज धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय (Dhirendra shastri biography in hindi)
पूरा नाम | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री |
जन्मतिथि | 4 जुलाई 1996 |
जन्म स्थान | गड़ा गांव ,छतरपुर मध्यप्रदेश |
माता का नाम | सरोज गर्ग |
पिता का नाम | रामकृपाल गर्ग |
प्रसिद्ध नाम | बालाजी महाराज, बागेश्वर महाराज |
शिक्षा | BA (कला से) |
आयु | 27 साल |
प्रसिद्धि मिली | बागेश्वर धाम से |
पेशा | कथावाचक , सनातन धर्म प्रचारक |
दादा जी | भगवानदास गर्ग |
भाई | शालिग्राम गर्ग |
नेट वर्थ | 19.5 करोड़ |
मासिक आय | 3-4 लाख |
धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय | dhirendra shastri biography in hindi
धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर धाम) का प्रारंभिक जीवन
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ा गाँव में हुआ था। वीरेंद्र शास्त्री की मां का नाम सरोज गर्ग एवं पिता का नाम राम कृपाल गर्ग है। धीरेंद्र का जन्म गाँव के एक गरीब परिवार में हुआ था। धीरेंद्र शास्त्री बचपन से ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे। इन्होंने अपने दादा जी से बहुत कुछ सीखा था।
इनके गांव में बालाजी का मंदिर बागेश्वर धाम स्थित है जहां पर अब धीरेंद्र शास्त्री अपना दरबार लगाते हैं।
महाराज धीरेंद्र शास्त्री का परिवार ( Dhirendra Shastri Family)
उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था और धीरेंद्र के दादा जी पूजा पाठ का काम किया करते थे और उससे जो कुछ भी कमाते थे उसी से परिवार का जीवन यापन करते थे।
धीरेंद्र शास्त्री के भाई का नाम शालिग्राम गर्ग तथा बहन का नाम रीता गर्ग है । धीरेंद्र के भाई शालिग्राम गर्ग ने भी अपना जीवन बागेश्वर धाम को ही समर्पित किया है ।
धीरेंद्र शास्त्री बचपन से ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे और उन्होंने अपने दादाजी से भी बहुत कुछ सीखा था। धीरेंद्र दास शास्त्री के दादाजी ने चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद वह बागेश्वर धाम मंदिर गए और उन्होंने वहां का जीर्णोद्धार करवाया।
इसी स्थान पर धीरेंद्र शास्त्री के दादाजी दरबार लगाया करते थे। इसके बाद उन्होंने संन्यास आश्रम ग्रहण कर लिया।
Read : जानिए Miss India 2023 नंदिनी गुप्ता की पूरी कहानी
भगवान शिव के सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित तुंगनाथ मन्दिर का रहस्य
धीरेंद्र शास्त्री की शिक्षा ( Dhirendra Shastri Education)
धीरेंद्र शास्त्री की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव के सरकारी स्कूल से ही पूरी हुई। आठवीं कक्षा के बाद धीरेंद्र अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर स्कूल जाकर पढ़ाई की। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अपने स्कूल पैदल ही जाना पड़ता था।
इसके बाद उन्होंने कला (BA) में एडमिशन लिया लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने आधे में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दादा जी से काफी कुछ सीखा था ।
Dhirendra shastri biography in hindi | dhirendra shastri kaun hai | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय | Dhirendra shastri biography in hindi | dhirendra shastri kaun hai | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय
महाराज धीरेंद्र शास्त्री के गुरु कौन हैं
वैसे तो धीरेंद्र शास्त्री अपने दादा भगवान दास गर्ग को अपना गुरु मानते थे। उन्होंने अपने दादा जी से रामकथा भी सीखी थी। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के असली गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य थे। रामभद्रा चार्य को 2015 में “पद्म विभूषण” से सम्मानित किया गया था।
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से कैसे जुड़े
बागेश्वर धाम में हनुमान जी का बहुत ही प्राचीन मन्दिर हैं, जहाँ महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दादा जी और उनकी कई पीढियाँ पुजारी का काम किया करते थे। बागेश्वर धाम मन्दिर को लोग काफी मानते हैं और धीरेंद्र शास्त्री को लोग हनुमान जी का अवतार मानते हैं।
बागेश्वर धाम मन्दिर का पुनर्निर्माण धीरेंद्र शास्त्री के दादा जी भगवान दास गर्ग ने करवाया था। धीरेंद्र शास्त्री 2003 से बागेश्वर धाम के साथ जुड़े हैं। और अपने दादा जी के बाद उन्होंने ही बागेश्वर धाम का कार्यभार संभाला।
एक समय था जब धीरेंद्र शास्त्री के पास पर्याप्त सुख साधनों का अभाव हुआ करता था लेकिन आज इसी बागेश्वर धाम की बदौलत आज धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर धाम) के पास आज सब कुछ है।
देश के कोने कोने से लोग बाबा बागेश्वर धाम यानी कि महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आते हैं। हर मंगलवार और शनिवार के दिन बागेश्वर धाम में
Dhirendra shastri biography in hindi | dhirendra shastri kaun hai | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय
बागेश्वर धाम (धीरेंद्र शास्त्री) विवाद (सुर्खियों) में क्यों हैं?
पिछले कुछ समय से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम काफी विवाद में रहा है। उन पर नागपुर में अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया है। संत अविमुक्तेश्वरानंद ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार ( धीरेंद्र शास्त्री) पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है।
बागेश्वर धाम कैसे जाएं
बागेश्वर धाम मन्दिर बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है। बालाजी का मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो पन्ना रोड पर गंज नाम के कस्बे से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
बागेश्वर धाम मंदिर आप सड़क मार्ग से ट्रेन से या फिर हवाई जहाज से जा सकते हैं। भोपाल से बागेश्वर धाम 365 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
बागेश्वर धाम अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो छतरपुर रेलवे स्टेशन या फिर खजुराहो रेलवे स्टेशन सबसे पास का रेलवे स्टेशन है
दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी 444 किलोमीटर है जिस दूरी को आप 12 घंटे का सफर तय करके पूरी कर सकते हैं
dhirendra shastri kaun hai | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय | Dhirendra shastri biography in hindi | Dhirendra Shastri jeevan parichay | Dhirendra shastri biography in hindi
बागेश्वर धाम टोकन अर्जी कैसे लगाएं
अब आपके मन में भी सवाल होगा कि बाबा बागेश्वर धाम जाने के लिए अर्जी कैसे लगाते हैं? तो आपके इस सवाल का जवाब भी हम लेकर आये हैं। धीरेंद्र शास्त्री खुद बताते हैं कि आप घर बैठ कर भी बाबा ईश्वर धाम में अपनी अर्जी लगा सकते हैं।
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए आपको सबसे पहले धाम से एक टोकन लेना होगा 1 महीने में किसी एक दिन बागेश्वर धाम में टोकन दिए जाते हैं। टोकन लेने के लिए आपको बागेश्वर धाम पहुंचकर लाल कपड़े में एक नारियल बांधना होगा। और फिर आपको अपना नाम व पता बताकर टोकन लेना है।
टोकन लेने के बाद आपको बागेश्वर धाम से फोन के द्वारा बताया जायेगा कि किस दिन आपकी अर्जी लगेगी।
अगर ज्यादा टोकन होने की वजह से आपकी अर्जी उस दिन नहीं लगती है तो आप घर से भी अपनी अर्जी लगा सकते हैं
Dhirendra shastri biography in hindi | dhirendra shastri kaun hai | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?
अगर आप घर बैठकर बागेश्वर धाम मंदिर मिर्च लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हर मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बताई गई विधि को अपनाना होगा।
- मंगलवार के दिन सबसे पहले आपको एक लाल कपड़ा लेना है और उसमें नारियल को लपेट देना है
- नारियल लपेट त हुए आपको अपनी अर्जी के बारे में सोचना है जिस काम के लिये आपने अर्जी लगाई है।
- उसके बाद उस नारियल को अपने पूजा स्थान पर रख दें और वहां पर बैठकर माना लेकर बागेश्वर धाम का मंत्र उच्चारण करें। मंत्र : ओम बागेश्वराय नमः
- अर्जी लगाने के बाद आपको 4 दिन लहसुन प्याज का त्याग करना होगा ।
- 4 दिन आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा।
Dhirendra shastri biography in hindi | dhirendra shastri kaun hai | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय
धीरेंद्र शास्त्री नेट वर्थ
वीरेंद्र शास्त्री की अनुमानित आय 3 से 4 लाख महीना तथा नेटवर्क 19.5 करोड़ है।
धीरेंद्र शास्त्री पुरुस्कार एवं सम्मान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दिए गए पुरस्कार –
- संत शिरोमणि पुरस्कार
- वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन
- वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप
image Sources : Mybestbio.in
FAQ’s on Dhirendra Shastri biography in hindi | धीरेंद्र शास्त्री जीवन परिचय
धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर धाम ) कौन है?
धीरेंद्र शास्त्री एक कथा वाचक हैं, जो लोगों की समस्याओं का पर्ची में जवाब लिखकर समाधान बताते हैं। लोगों का मानना है कि उन पर बालाजी की कृपा है।
बाबा बागेश्वर धाम कहाँ स्थित है?
बाबा बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश, छतरपुर के गढ़ा गाँव में स्थित है।
बागेश्वर धाम घर बैठकर अर्जी कैसे लगाएं
1 .मंगलवार के दिन सबसे पहले आपको एक लाल कपड़ा लेना है और उसमें नारियल को लपेट देना है
2.नारियल लपेट त हुए आपको अपनी अर्जी के बारे में सोचना है जिस काम के लिये आपने अर्जी लगाई है।
3.उसके बाद उस नारियल को अपने पूजा स्थान पर रख दें और वहां पर बैठकर माना लेकर बागेश्वर धाम का मंत्र उच्चारण करें। मंत्र : ओम बागेश्वराय नमः
4.अर्जी लगाने के बाद आपको 4 दिन लहसुन प्याज का त्याग करना होगा ।
4 दिन आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा।