सुंदर पिचाई जीवन परिचय, सुंदर पिचाई का परिवार, शिक्षा, कॅरिअर, पत्नी, बच्चे, पुरुस्कार और सम्मान ( Sundar pichai biography in hindi, Sundar pichai Education, Career, Sundar Pichai Family, Sundar Pichai Net Worth, biography of Sundar Pichai in hindi, Sundar Pichai jeevan parichay)
तमिलनाडु की गलियों से निकलकर Google के CEO के पद पर पहुँचने वाले सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को कौन नहीं जानता। लेकिन जितनी कामयाबी पर कोई शख्स होता है उस कामयाबी के पीछे की संघर्ष की कहानी भी उतनी ही लंबी होती है।
आज हम बात करेंगे सुंदर पिचाई की ( Sundar Pichai biography in hindi) सुंदर पिचाई की जीवनी हिंदी में ” जिन्होंने बचपन में 2 कमरों के घर पर रहकर अपने सपनो को उन कमरों की दीवारों तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि हमें भारत का नाम रोशन किया है । आज सुंदर पिचाई अपनी मेहनत और कड़े प्रयास के बलबूते दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी google और उसकी पैरेंट कंपनी alphabet के CEO के पद पर कार्यरत हैं।
तो आइए जानते हैं सुंदर पिचाई की जीवनी एवं उनकी सफलता की कहानी (Sundar Pichai biography in hindi) ।
सुंदर पिचाई जीवनी | biography of Sundar Pichai in hindi
Sundar Pichai biography in hindi : भारतीय मूल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai CEO of Google) ने किस प्रकार अपने जीवन में सफलता पायी एवं अपने सोच और कड़ी मेहनत के दम पर Google की सफलता में कैसे अपना योगदान दिया, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे। तो आइये जानते हैं सुंदर पिचाई की जीवनी ( biography of Sundar Pichai in hindi)
- सुंदर पिचाई जीवनी | biography of Sundar Pichai in hindi
- सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन (Early Life Of Sundar Pichai)
- सुंदर पिचाई का परिवार (Sundar Pichai Family)
- सुंदर पिचाई का विवाह ( Sundar Pichai Marriage)
- सुंदर पिचाई की शिक्षा ( Education of Sundar Pichai)
- सुंदर पिचाई करिअर (Sundar Pichai Career)
- गूगल की कामयाबी में सुंदर पिचाई की भूमिका
- सुंदर पिचाई अवॉर्ड्स (Sundar Pichai Awards )
- सुंदर पिचाई की sallary कितनी है?
- सुंदर पिचाई की नेटवर्थ
- सुंदर पिचाई सोशल मीडिया अकाउंट ( Sundar Pichai Social Media accounts)
- सुंदर पिचाई के कोट्स (Quotes of Sundar Pichai)
- FAQ’s on Sundar Pichai biography in hindi
सुंदर पिचाई जीवन परिचय | Sundar Pichai biography in hindi |Biography of Sundar Pichai in hindi | Sundar Pichai Motivational Quotes | Sundar Pichai biography | Sundar Pichai Success story in hindi
सुंदर पिचाई का परिवार, सुंदर पिचाई की पत्नी, सुंदर पिचाई के बच्चे ,सुंदर पिचाई की जीवनी, सुंदर पिचाई जीवन परिचय, सुंदर पिचाई नेट वर्थ, सुंदर पिचाई की सैलरी,
पूरा नाम | पिचाई सुंदर राजन (Pichai Sundar Rajan |
Dob | 10 जून |
जन्म स्थान | मदुरै, तमिलनाडु |
पिता का नाम | रघुनाथ राजन |
माता का नाम | लक्ष्मी राजन |
नागरिकता | संयुक्त राज्य अमेरिका |
ग्रेजुेएशन | IIT खड़गपुर |
मास्टर | स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (US) |
MBA | पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) |
पेशा | Google और alphabet कंपनी के CEO |
धर्म | हिंदू |
भाषा | हिंदी, अंग्रेजी |
कुल संपत्ति | 10,800 करोड़ |
लंबाई | 5’11 |
वजन | 66 kg |
सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन (Early Life Of Sundar Pichai)
सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरई के एक छोटे से गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई एवं माता का नाम लक्ष्मी है। सुंदर पिचाई के पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। उनकी माँ स्टेनोग्राफर थी।
अपने बचपन से ही सुंदर पिचाई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी रुचि रखते थे। उन्हें अपने दैनिक जीवन में जो भी समस्या नजर आती थी वह उसको टेक्नोलॉजी से जोड़कर देखते थे कि किस प्रकार से उस समस्या का हल निकाला जाए।
सुंदर पिचाई के घर में जब लैंडलाइन फोन लगा था तो वह फोन पर डायल किए गए सभी नंबर आसानी से याद कर लेते थे। सुंदर पिचाई का गणित में काफी इंटरेस्ट था।
Sundar Pichai biography in hindi | सुंदर पिचाई जीवन परिचय
सुंदर पिचाई को बचपन से कोई लग्जरी नहीं मिली थी वह एक सामान्य जीवन जीते थे। लेकिन उन्हें बचपन से ही पढ़ने का बहुत शौक था। मैं अपने भाई के साथ जमीन पर सोते थे।
Read : जानिए नये संसद भवन में क्या है खास , आकर से लेकर लागत तक
सुंदर पिचाई का परिवार (Sundar Pichai Family)
माता | लक्ष्मी पिचाई |
पिता | रघुनाथ पिचाई |
पत्नी | अंजली पिचाई |
बेटा | करण पिचाई |
बेटी | काव्या पिचाई |
सुंदर पिचाई जीवन परिचय | biography of Sundar Pichai in hindi
सुंदर पिचाई का विवाह ( Sundar Pichai Marriage)
सुंदर पिचाई जब आईआईटी खड़कपुर से अपनी इंजीनियरिंग कर रहे थे तो वहां उनकी मुलाकात अंजलि से हुई। अंजलि और सुंदर पिचाई दोनों क्लासमेट थे और फिर अच्छे दोस्त बन गए।
फिर जब सुंदर और अंजलि ने आईआईटी पूरी की तो दोनों ने शादी कर ली। सुंदर पिचाई के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम करण तथा बेटी का नाम काव्या है।
सुंदर पिचाई की शिक्षा ( Education of Sundar Pichai)
सुंदर पिचाई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ,अशोक नगर, चेन्नई से की। इसके बाद सुंदर पिचाई ने वनवाणी स्कूल से अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। सुंदर पिचाई बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे।
सुंदर पिचाई ने अपनी ग्रेजुएशन के लिए IIT(आईआईटी) खड़गपुर में एडमिशन लिया और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की degree ली।
इसके बाद अपने मास्टर की पढाई के लिए सुंदर पिचाई स्कॉलरशिप पे 1993 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (US) चले गए। और वहाँ से उन्होंने अपने मास्टर की पढाई पूरी की। विदेश में पढाई के दौरान सुंदर ने अपने आर्थिक तंगी के चलते काफी संघर्ष किया।
Sundar Pichai biography in hindi | सुंदर पिचाई जीवन परिचय
अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद सुंदर पीएचडी करना चाहते थे लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें नौकरी करनी पड़ी। फिर आगे नौकरी करने के साथ-साथ ही सुंदर पिचाई ने पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से अपनी MBA की डिग्री पूरी की।
Sundar Pichai biography in hindi | सुंदर पिचाई जीवन परिचय
सुंदर पिचाई करिअर (Sundar Pichai Career)
सुंदर पिचाई ने अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद अपने आर्थिक हालातों से समझौता करते हुए अप्लाइड मैटेरियल्स इंक में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर नौकरी जॉइन की।
इसके बाद सुंदर पिचाई ने McKinsey नाम की विदेशी कंपनी में कंसलटेंट के पद पर काम करना शुरू किया। इसके बाद सुंदर पिचाई ने 1 अप्रैल 2004 को गूगल कंपनी ज्वाइन की जिसमें उन्हें प्रोजेक्ट प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया था।
Google ने सुंदर पिचाई को Google Search toolbar (गूगल सर्च टूल बार) को बेहतर बनाने का कार्य सौंपा। साथ ही यह कार्य भी दिया , जिससे दूसरे ब्राउज़र के users को गूगल पर लाया जा सके। सुंदर पिचाई ने यह सुझाव दिया कि क्यों ना गूगल खुद का ही ब्राउज़र लॉन्च करें।
और गूगल ने सुंदर पिचाई के सुझाव पर अपना ब्राउज़र लांच किया ,जो कि गूगल के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। इसके बाद गूगल के सीईओ लैरी पेज ने क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम की जिम्मेदारी भी सुंदर पिचाई को सौंप दी इसके साथ ही सुंदर पिचाई ने एंड्रॉयड पर भी काम किया।
Sundar Pichai biography in hindi | सुंदर पिचाई जीवन परिचय
इसके बाद गूगल ने सुंदर पिचाई के काम को देखते हुए उन्हें कंपनी का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बना दिया।
और इसके बाद गूगल ने जितने भी सफलता पाई उनमें अधिकांशतः सुंदर पिचाई की अहम भूमिका रही है।
इसके बाद सुंदर पिचाई को Microsoft और Twitter में जाने का offer भी मिला, लेकिन गूगल ने सुंदर पिचाई को अच्छा ऑफर देकर अपने पास ही रोक लिया। और 10 अगस्त 2015 को सुंदर पिचाई को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google के CEO के पद पर नियुक्त किया गया।
सुंदर पिचाई की जीवनी | सुंदर पिचाई जीवन परिचय | Sundar Pichai biography in hindi
गूगल की कामयाबी में सुंदर पिचाई की भूमिका
- Google के इंटरनेट browser Google Chrome को सफल बनाने में सुंदर पिचाई की अहम भूमिका रही है पर काम किया।
- Google Map और Google Photos की सफलता का श्रेय भी सुंदर पिचाई को जाता है।
- Google Drive और gmail को बेहतर बनाने में भी सुंदर पिचाई की अहम भूमिका रही है।
सुंदर पिचाई का जीवन परिचय | Sundar Pichai biography in hindi
सुंदर पिचाई अवॉर्ड्स (Sundar Pichai Awards )
IIT खड़गपुर में अपनी बैचलर डिग्री के दौरान सुंदर पिचाई को सिल्वर मेडल दिया गया था
3 दिसंबर 2022 को सुंदर पिचाई ने उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने “पदम भूषण” से सम्मानित किया।
सुंदर पिचाई की sallary कितनी है?
एक रिपोर्ट के अनुसार सुंदर पिचाई की sallary google के समान्य कर्मचारी से 800 गुना अधिक है। 2020 में सुंदर पिचाई की सैलरी लगभग 14.6 करोड़ थी। पिछले साल सुंदर को 22 करोड़ डॉलर से अधिक का वेतन मिला है।
सुंदर पिचाई की नेटवर्थ
ऊंचाई की नेटवर्थ : $1.31 billion (10,810 करोड़)
एक अनुमान के अनुसार सुंदर पिचाई की नेटवर्थ लगभग 10,800 करोड़ है।
सुंदर पिचाई सोशल मीडिया अकाउंट ( Sundar Pichai Social Media accounts)
Click here | 5.2 मिलियन followers | |
Click here | 2.5 मिलियन followers |
सुंदर पिचाई का जीवन परिचय | Sundar Pichai biography in hindi
सुंदर पिचाई के कोट्स (Quotes of Sundar Pichai)
- अपने सपने के लिए जियो और अपने दिल की सुनो, उन सभी कार्यों को अपना उद्देश्य बनाओ जो तुम्हें और को करने के लिए उत्तेजित करता है।
- अगर आपको अपने जीवन में कुछ करना है तो अपनी सीमा से निकलकर आगे बढ़िये।
- यदि आप एक सच्चे लीडर हो तो आपको सिर्फ अपनी सफलता पर ध्यान देने के बजाय दूसरों की सफलता पर भी ध्यान देना पड़ेगा।
- गूगल के बारे में सार यह है कि सबको सूचना मिलती रहे।
- हो सकता है कि आप असफल हो रहे हैं लेकिन यह ठीक है क्योंकि आप सफल प्रयास कर रहे हैं, जिनसे आप बहुत कुछ सीखते हैं।
Sundar Pichai Biography in hindi | सुंदर पिचाई जीवन परिचय हिंदी में
FAQ’s on Sundar Pichai biography in hindi
सुंदर पिचाई कौन हैं?
सुंदर पिचाई Google and alphabet company के CEO हैं।
सुंदर पिचाई की पत्नी का क्या नाम है?
सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजली है। जो उन्हीं के साथ IIT खड़गपुर में पढ़ती थी।
सुंदर पिचाई के कितने बच्चे हैं?
सुंदर पिचाई के 2 बच्चे हैं। जिनका नाम करण और काव्या है।
सुंदर पिचाई की कितनी sallary (आय) है?
रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई की sallary 22 करोड़ डॉलर से अधिक है।
सुंदर पिचाई की नेटवर्थ कितनी है?
10,800 करोड़
Google का सबसे अमीर CEO कौन है?
सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई ने Google कब join की?
सुंदर पिचाई ने Google को 2004 में join किया।
दोस्तों अगर आपको आज का यह अर्टिकल ” सुंदर पिचाई का जीवन परिचय “( biography of Sundar Pichai) तो comment करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
image sources : wallpaper.com
Nice 👍
Great information.
Nice
thanks for comment
Well elaborated 👍
thank you pallavi
Nice
thank you kirti