रक्षाबंधन पर शुभकामना संदेश, रक्षाबंधन कोट्स हिंदी में, रक्षाबंधन पर शायरी, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, रक्षाबंधन शायरी दो लाइन ( Rakshabandhan quotes in hindi, Rakshabandhan quotes for brother, Rakshabandhan quotes for sister in hindi, Rakshabandhan wishes in hindi, Rakshabandhan Shayari in hindi, Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi, Rakshabandhan best wishes shayari and quotes in hindi)
रक्षाबंधन एक परंपरागत भारतीय त्यौहार है जो भाई-बहन के प्रेम और बंधन को मनाता है। इसे श्रावण मास के पूर्णिमा दिन को मनाया जाता है। श्रावण महीने में कई अन्य त्योहार भी मनाए जाते हैं । सावन का महीना भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय है ।
रक्षाबंधन त्यौहार का मुख्य उद्देश्य भाई-बहन के प्रेम को मजबूत करना और उनके बीच स्नेह और समर्पण की भावना को प्रकट करना है।
यह त्यौहार पुरातन भारतीय साहित्य में भी उल्लिखित है, जिसके पीछे कई कारण हैं। उनमें से एक है – जैसे कि महाभारत में द्रौपदी द्वारा कृष्ण से अपने लिए रक्षा मांगने का उल्लेख है। भगवान कृष्ण ने उनकी रक्षा की।
रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर अगर आप भी अपने भाई और बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए ” रक्षाबंधन शुभकामना संदेश, रक्षाबंधन पर शायरी, रक्षाबंधन कोट्स इन हिंदी ( Rakshabandhan best wishes shayari and quotes in hindi) को जरूर पढ़ें।
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2024 | Rakshabandhan 2024 Subh Muhoort
इस साल रक्षाबंधन के मुहूर्त को लेकर सभी लोगों में काफी मतभेद हैं । कुछ लोगों का मानना है कि राखी बांधने का सही दिन 30 अगस्त है जबकि इसके विपरीत कुछ लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन का त्यौहार 31 अगस्त को है।
अधिकांश का स्कूल कॉलेज में 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी दी गई है।
2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 को रात्रि 9:01 से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2023 को सुबह 7:05 तक है।
तो आइये रक्षाबंधन पर best wishes और शुभकामना संदेशों के जरिए अपने भाइयों और बहनों को अपनी भावनाएं व्यक्त कीजिये।
Rakshabandhan best wishes shayari and quotes in hindi
Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi | Raksha Bandhan best wishes for Sister in Hindi)
साल 2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त और 31 अगस्त 2 दिन दिन मनाया जाएगा।
मेरी दुआओं में हमेशा तेरा जिक्र रहेगा तू जहां भी रहे बस रहे सलामत, हर राखी पर मेरा दिल बस यही कहेगा हो पर हमेशा खुशियों की बौछार, मुबारक हो तुम्हें रक्षाबंधन का त्यौहार । Happy Rakshabandhan |रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Rakshabandhan 2024 quotes and shayari in hindi
सावन के इस सुहाने मौसम में आज ख़ुशी का दिन है आया, छोड़ो सारी पिछली बातें राखी का त्यौहार है आया। Happy Rakshabandhan | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Rakshabandhan best wishes shayari and quotes in hindi | रक्षाबंधन पर शुभकामना संदेश
rakshabandhan best wishes and quotes for brother and Sister in hindi| Rakshabandhan best wishes in hindi
लेकर दिलों में खुशियों की बहार, है आया देखो राखी का त्यौहार । आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
सबसे प्यारी बहना मेरी सारी खुशियां हो जाए तेरी कितनी भी हो हम में तकरार, फिर भी कम ना होगा हम भाई बहनों का प्यार । Happy Rakshabandhan | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Rakshabandhan best wishes shayari and quotes in hindi | रक्षाबंधन पर शुभकामना संदेश | रक्षाबंधन पर शायरी
रेशमी तागे की डोर है राखी बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक है राखी, धागे में पिरोया हुआ बहन के दुलार की छांव है राखी। Happy Rakshabandhan | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
राखी की बंधन में छुपा प्यार, भाई-बहन का यह रिश्ता अद्भुत अपार। कलाई पर सजे रेशम का तार दिलों की बातें करता है ये राखी का त्योहार। Happy Rakshabandhan 2023 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
भाई की सुरक्षा, बहन की खुशियाँ, रक्षाबंधन पर होते हैं ये संकल्प सारे। दुवाओं से भरपूर हो हर त्यौहार आओ मनाएं राखी का त्यौहार। Happy Rakshabandhan 2023
आओ फिर रक्षाबंधन को मिलकर मनाएं, प्यार और आनंद से भरी ये प्यारी सी मिठास जिन्दगी के रास्तों में बिखराएं। Happy Rakshabandhan 2023
बचपन की वो मिठी यादें गुपचुप कर करते थे बातें, हर राखी पर है बस यही दुआ मेरे भाई को खुशियां मिले अपार मुबारक हो आप सभी को रक्षाबंधन का त्यौहार। Happy Rakshabandhan bhai
image source : Freepik
1 thought on “रक्षाबंधन पर बेहतरीन कोट्स शायरी और शुभकामना संदेश| Rakshabandhan best wishes shayari and quotes in hindi”