National cancer awareness day 2022 क्या है, क्यों मनाया जाता है।
देश में हर साल 7 November को नोबेल पुरस्कार विजेता “मैडम क्यूरी” के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस (national cancer awareness day 2022) मनाया जाता है, ताकि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक किया जा सके और इस बीमारी से लड़ने की हिम्मत और हौसला दिया जा सके।
मैडम क्यूरी को Radium (रेडीयम) और Polonium(पोलोनियम) की खोज के साथ साथ कैंसर के इलाज में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है
आज इस अर्टिकल के जरिये हम आपको बतायेंगे कैंसर क्या है, कितने प्रकार का है होता है, कैंसर के लक्षण और बचाव।
National Cancer Awareness day (राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस) की शुरुआत
भारत में कैंसर के उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 1975 में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया गया था।
बाद में कैंसर का जल्दी पता लगाने और इसकी रोकथाम के लिए इस कार्यक्रम को 1984 – 85 में संशोधित किया गया।
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता (National Cancer Awareness day 2022) दिवस की शुरुआत पहली बार डॉक्टर हर्षवर्धन ने साल 2014 में की थी ।
डॉ हर्षवर्धन ने कैंसर जागरूकता के लिए राज्य स्तर पर आंदोलन शुरू किया तथा नगरपालिका क्लिनिको में लोगों को मुफ्त जांच के लिए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कैंसर से बचाव और कैंसर से लड़ने के लिए इसके शुरुआती लक्षण तथा से बचने के उपाय के विषय में पुस्तकें भी वितरित की।
Read More: अगर आप भी चाहते हैं, मजबूत और घने बाल तो खाने में शामिल करे ये 26 खाद्य पदार्थ
National Cancer Awareness Day 2022 क्या है,क्यों मनाया जाता है | राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कैंसर दुनिया की दूसरी सबसे घातक बीमारी है जिससे लोगों की मृत्यु होती है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर साल 10 मिलियन से ज्यादा कैंसर के नए मामले सामने आते हैं। और भारत में प्रत्येक 10 व्यक्ति में से एक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन काल में कैंसर की संभावना होती है।
विश्व में ही नहीं बल्कि भारत में भी कैंसर पीड़ितों की स्तिथि काफी गंभीर है। हर साल भारत में लगभग 16 मिलियन कैंसर पीड़ितों के नए मामले सामने आते हैं। जिनमें दो- तिहाई मामले ऐसे होते हैं, जिनमें की मरीज लास्ट स्टेज पर होते है या फिर उनके बचने की संभावना बहुत कम होती है।
कैंसर जैसी बीमारी का अगर शुरुआत में पता लगा लिया जाए, तो इलाज के जरिये इसे ठीक किया जा सकता है।
इसीलिए कैंसर के प्रति देश में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 7 November को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस (National Cancer Awareness Day 2022) मनाया जाता है।
WHO की रिपोर्ट के आंकड़े
- हर साल भारत में 10 लाख कैंसर के नए मामले सामने आते हैं ।
- कैंसर से लगभग 7,84,800 लोगों की मौत होती है।
- WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत में 1.16 मिलियन कैंसर के मामले सामने आए थे । जिसमें 10 में से एक भारतीय को कैंसर होने की संभावना थी और 15 में से एक भारतीय की इस से मृत्यु हो जाएगी।
Symptoms Causes And Types of Cancer | कैंसर के लक्षण कारण और प्रकार
(National Cancer Awareness Day 2022, National Cancer Awareness Day 2022)
Cancer क्या है
cancer एक बीमारी है जो धीरे – धीरे हमारे शरीर में कब्जा करती है और फिर कब हमें पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लेती है हमें पता भी नहीं चलता।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें हमारे शरीर की कोशिकाएं असमान्य तरीके से बढ़ने लगती है, जबकि हमारे शरीर की जो कोशिकाएं होती हैं वह समय समय पर बढ़ने के साथ-साथ, पुरानी होने पर हमारे मृत हो जाती है ।
हमारा शरीर कई सारी कोशिकाओं से मिलकर बना होता है और कोशिकाएं विभाजित होकर नई कोशिकाएं बनाते हैं तथा पुरानी और क्षतिग्रस्त कोशिकाएं मृत होती जाती है इस प्रकार यह प्रक्रिया चलती रहती है।
लेकिन कई बार इसके विपरीत पुरानी और छतिग्रस्त कोशिकाएं नष्ट नहीं होती और इसके साथ-साथ नई कोशिकाएं भी बनती रहती हैं। शरीर में इस प्रकार से कोशिकाओं का अनियंत्रित रूप से बढ़ते रहना ट्यूमर कहलाता है।
Tumor(ट्यूमर) व Cancer(कैंसर) में अंतर
ज्यादातर लोग समझते हैं कि ट्यूमर (Tumour) व कैंसर (Cancer) एक ही है। ज्यादातर कैंसर Tumour होते हैं, लेकिन सभी Tumours कैंसर नहीं होते।
जब हमारे शरीर की कोशिकाएँ अनियंत्रित तरीके से विभाजित होकर बढ़ने लगती हैं, तो इसी कारण से Tumour होता है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और समय पर पता ना चलने की स्तिथि में शरीर के दूसरे हिस्से में फैलने लगता है।
Cancer के लक्षण
National Cancer Awareness day (2022) के मौके पर हम आपको बतायेंगे कैंसर के कुछ ऐसे लक्षण जिन्हें हम देखते हुए भी नजर अंदाज कर देते हैं।
यह तो हम सभी जानते हैं कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और इसके इसका इलाज बहुत ही महंगा है। लेकिन समय रहते अगर हमें कैंसर के बारे में पता चल जाए तो हम इससे बचाव संभव है।
अधिकांशतः यह पाया गया है कि कैंसर का पता मरीज को अपनी आखिरी की स्टेजस में पता चलता है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
तो आइए जानते हैं कि क्या ऐसे लक्षण हैं, जिनसे कैंसर की संभावना का पता लगाया जा सकता है।
कैंसर कई प्रकार के होते हैं और उनके आधार पर अलग अलग कैंसर के लक्षण भी अलग अलग होते हैं। लेकिन कुछ समान्य लक्षण इस प्रकार हैं –
- अचानक से शरीर का वजन कम होना।
- त्वचा या यह मुंह में छाले होना
- शरीर के किसी हिस्से में गांठ का होना या दर्द होना
- हर समय थकान का महसूस होना
- शरीर के किसी भी हिस्से में बिना किसी वजह दर्द का होना
Cancer के कारण
1. तंबाकू का सेवन करना
भारत में कैंसर के कुल मामलों में लगभग 27% मामलों का कारण तंबाकू के सेवन की संभावित वजह माना गया है।
2. शराब का सेवन करना
3.धूम्र पान करना
4. दूसरों के धूम्रपान से निकला धुआँ कैंसर का 10वां बढ़ा कारक है।
5. शरीर का अत्यधिक वजन होना
6. जीन्स के कारण
कैंसर कितने प्रकार का होता है
एक्सपर्ट की मानें तो Cancer 100 से भी अधिक प्रकार के होते हैं, लेकिन अधिकांशतः 6 से 7 प्रकार के कैंसर ज्यादा देखने को मिलते हैं-
- फेफड़ों का कैंसर (Lungs Cancer)
- स्तन कैंसर (Breast Cancer)
- मुँह का कैंसर
- सवाईकल कैंसर
- पेट का कैंसर
- ब्लड कैंसर (Blood Cancer)
कैंसर का इलाज
छोटी इलाज में मुख्यतः कीमो थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, सर्जरी, रेडिएशन व हार्मोन थेरेपी शामिल है। डॉक्टर कैंसर की अवस्था या स्टेज के आधार पर कैंसर का ट्रीटमेंट तय करते हैं।
सर्जरी के माध्यम से डॉक्टर कैंसर के उत्तर या फिर शरीर के जो प्रभावित अंग होते हैं उसको शरीर से निकालने की कोशिश करते हैं। इसके माध्यम से कैंसर को शरीर के बाकी अंगों तक फैलने से रोका जा सकता है।
image sources: pixabay
National Cancer awareness day 2022, उम्मीद करते हैं आपको कैंसर पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इसके अलावा भी कोई जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट करके हमें बताएं।
Nice