महात्मा गाँधी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi

Spread the love

महात्मा गांधी रोचक तथ्य, महात्मा गांधी से जुड़े दिलचस्प तथ्य, महात्मा गांधी जीवनी , महात्मा गांधी जन्म एवं मृत्यु ,Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi, Mahatma gandhi intresting facts in hindi, Mahatma gandhi jeevan parichay in hindi, Mahatma gandhi unknown facts in hindi, Gandhi Jayantee 2023

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है तथा साथ ही इस दिन पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश होता है।

2 अक्टूबर के दिन ही लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था।

महात्मा गांधी एक असाधारण व्यक्ति जिन्होंने अपने जीवन में सदैव सत्य अहिंसा एवं शांति की राह पर चलते हुए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन देशवासियों को एक नई दिशा दी।

उन्होंने अपने आंदोलनों से देशवासियों को के अधिकारों के प्रति प्रेषित कर उन्हें यह आश्वासन दिलाया कि अहिंसा के बल पर भी समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।

आज के इस लेख में हम आपके लिए महात्मा गांधी से जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प तथ्य ( Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi ) लेकर आए हैं जिनके विषय में शायद ही जानते हो।

तो आईए जानते हैं महात्मा गांधी से जुड़े रोचक एवं दिलचस्प तथ्य (Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi)

जानिए श्राद्ध क्या है क्यों किया जाता है एवं इसका महत्व

महात्मा गाँधी से जुड़े रोचक तथ्य | Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi

महात्मा गांधी महत्वपूर्ण तथ्य | महात्मा गांधी से जुड़े दिलचस्प तथ्य | Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi | Mahatma gandhi Unknown facts in hindi

Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi
Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi, image source : wallpapercave

तो चलिए गांधी जयंती 2023 के अवसर पर जानते हैं महात्मा गांधी से जुड़े रोचक एवं दिलचस्प तथ्यों (Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi) के बारे में

  • महात्मा गाँधी स्कूल के समय में अंग्रेजी विषय में अच्छे थे लेकिन भूगोल में काफी कमजोर एवं गणित विषय में औषत छात्र थे।
  • महात्मा गाँधी अपने दैनिक जी| वन में रोज 18 किलोमीटर पैदल चलते थे।
  • महात्मा गाँधी हमेशा अपने साथ गीता रखते थे।
  • एक बार महात्मा गांधी रेल की यात्रा कर रहे थे और यात्रा के दौरान उनका एक जूता रेल से नीचे गिर गया इस पर उन्होंने अपने पैर से दूसरा जूता निकाल और उसे भी रेल से नीचे फेंक दिया। यह देखकर उनके बगल पर में बैठे यात्री ने उनसे पूछा कि आपने अपना दूसरा जूता नीचे क्यों फेंका तो गांधी जी ने उत्तर दिया कि यह एक जूता मेरे किस काम का भला इसलिए जिसको मेरा एक जूता मिलेगा कम से कम यह दोनों जूते उसके किसी काम तो आएंगे।
  • गांधी जी का विवाह केवल 13 साल की उम्र में कस्तूरबा गांधी से हो गया था। कस्तूरबा गांधी की उम्र गांधी जी की उम्र से 1 साल अधिक थी।
  • महात्मा गांधी ने अपने जीवन में कभी भी हवाई जहाज में सफर नहीं किया, उन्होंने हमेशा ट्रेन से ही सफर किया था।
  • कहते हैं कि महात्मा गांधी 110 साल तक जीना चाहते थे इसीलिए वह अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते थे। किंतु दुर्भाग्य की बात है कि महात्मा गांधी की 1948 में नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
  • महात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में कभी भी अमेरिका की यात्रा नहीं की लेकिन फिर भी 1930 में उन्हें अमेरिका के टाइम मैगजीन द्वारा Man Of the Year की उपाधि से सम्मानित किया था।
  • महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर शुक्रवार के दिन हुआ था और भारत को भी शुक्रवार के दिन ही स्वतंत्रता मिली थी एवं आश्चर्य की बात है कि महात्मा गांधी की हत्या भी शुक्रवार के दिन ही हुई थी।
  • महात्मा गाँधी की 30 जनवरी 1948 को रामकोट से ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से हर साल 2 अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जाती है । साथ ही इस द नेशनल हॉलिडे रहता है।

महात्मा गाँधी से जुड़े रोचक तथ्य | Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi

  • महात्मा गांधी को फोटो खींचने का बिल्कुल भी शौक नहीं था लेकिन भारत की आजादी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के समय सबसे अधिक फोटो महात्मा गांधी की ही खींची गई थी।
  • महात्मा गांधी के नकली दांत थे जिन्हें खाना खाते समय इस्तेमाल करते थे। बाकी समय में गांधी जी अपने नकली दांतों को अपनी धोती पर बांधकर रखते थे।
  • महात्मा गांधी ने जब वकालत शुरू की तो वह अपना पहला केस हार गए थे।
  • साल 1934 में भागलपुर में एक भयंकर भूकंप आया था। महात्मा गांधी ने भूकंप से पीड़ित लोगों की सहायता करने के लिए पांच-पांच रुपए में लोगों को ऑटोग्राफ दिया और वह राशि जमा करके भूकंप पीड़ितों को दान दी।
  • महात्मा गांधी को पांच बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था । लेकिन जब उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना था उससे पहले ही 1948 में उनकी हत्या हो गई थी।
  • महात्मा गाँधी को सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर रेडियो स्टेशन से ‘राष्ट्रपिता‘ कहकर संबोधित किया था।
  • महात्मा गाँधी की शवयात्रा में लगभग 10 लाख लोग भी साथ चल रहे थी।

महात्मा गाँधी से जुड़े रोचक तथ्य | Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi | Mahatma gandhi Jeevan Parichay in hindi

महात्मा गाँधी से जुड़े रोचक तथ्य | Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi

  • गांधी जी का ‘सिविल राइट मूवमेंट‘ जिसे नागरिक अधिकार आंदोलन भी कहा जाता है, पूरे 4 महाद्वीपों एवं 12 देशों तक फैला था।
  • गांधी जी की उम्र जब 70 साल थी तो उसे समय भी उनका वजन 46 किलो ही था
  • गांधी जी ने अपने आंदोलन के दौरान 13 बार गिरफ्तार किए गए थे
  • गांधी जी ने अपने जीवन काल के 6 साल 5 महीने जेल की सजा में बिताए थे।
  • गांधी जी ने अपने अनशन के दौरान 114 दिन तक भूख हड़ताल पर रहे थे।
  • हमारे देश में गांधी जी के नाम पर कुल 53 बड़ी सड़के हैं। इनमें छोटी सड़कों को शामिल नहीं किया गया है। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में गांधी जी के नाम पर 48 सड़के हैं।
  • ब्रिटेन ने गांधी जी के मृत्यु के 21 साल बाद उनके नाम पर एक डाक टिकट भी जारी किया था।
  • विश्व के सबसे बड़े इन्वेस्टर स्टीव जॉब्स गांधी जी से इतनी प्रेरित थे कि वह खुद भी गांधी जी की तरह गोल चश्मा पहनते थे।

दोस्तों उम्मीद है आज के लेख में महात्मा गांधी से जुड़ी यह जानकारी “Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi” आप सभी को पसंद आई होगी लेकिन पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “महात्मा गाँधी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Mahatma Gandhi Unknown and intresting facts in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

   Join WhatsApp Group! Join WhatsApp Group!