(खतरों के खिलाड़ी सीजन 13, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के विजेता, खतरों के खिलाड़ी एलिमिनेशन | Khatron ke khiladi season 13 elimination, Khatron ke khiladi 1st elimination)
फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 काफी समय से चर्चा में था। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला खतरों के खिलाड़ी दर्शकों का पसंदीदा स्टंट शो है। अब तक खतरों के खिलाड़ी के 12 सीजन टीवी प्रसारित हुए हैं।
खतरों के खिलाडी सीजन 13 को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया है और सीजन का पहला एपिसोड 15 जुलाई को टीवी पर प्रसारित हो चुका है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का पहला एलिमिनेशन राउंड (Khatron ke Khiladi season 13 Elimination ) हो चुका है और आप इस सीजन में 13 प्रतियोगी है। आइए जानते हैं खतरों के खिलाड़ी के पहले एलिमिनेशन में कौन हुआ सीजन से बाहर।
Read: खतरों के खिलाड़ी के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट
KKR से बाहर में पहली प्रतियोगी (Khatron ke Khiladi season 13 Elimination)
पहले दिन दिया गया था पार्टनर टास्क
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13,15 जुलाई को कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित किया गया और इसके अगले ही दिन 16 जुलाई को इस सीजन का पहला एलिमिनेशन राउंड पूरा हुआ।
सीजन के पहले दिन अंजुम फकीह व रूही चतुर्वेदी को रोहित रॉय और शीजान खान के खिलाफ एक पार्टनर टास्क दिया गया था। टास्क में पार्टनर के साथ कार स्टंट करना था, जिसमें अंजुम फकीह व रूही चतुर्वेदी हार गए। और इसके बाद दोनों को एलिमिनेशन राउंड में एक दूसरे के खिलाफ स्टंट करना पड़ा।
शो के पहले हफ्ते का एलिमिनेशन टास्क
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के पहले एलिमिनेशन टास्क में 2 प्रतियोगी रोहित चतुर्वेदी और अंजुम फकीह को टास्क दिया गया था। जिसमें प्रतियोगी को एक बॉक्स में बंद करके उसमें ताला लगा दिया गया। दोनों की कमर पर तीन ताले बंधे हुए थे और बॉक्स को कीड़े मकोड़े और सांपों से भर दिया गया।
प्रतियोगियों को चाबी ढूंढ कर ताला खोलना था। अंजुम फकीह अनइनस्टॉल को 12 मिनट में पूरा कर दिखाया। और इस तरह वह इस टास्क को पूरा कर एलिमिनेशन राउंड में सेफ हो गई।
(Khatron ke Khiladi season 13 Elimination | खतरों के खिलाड़ी सीजन 3 में बाहर हुए पहले प्रतियोगी)
‘रूही चतुर्वेदी’ हुई सीजन 13 से बाहर
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में रोहित चतुर्वेदी को दिए गए एलिमिनेशन टास्क में वह पीछे रह गई जिस कारण उन्हें खतरों के खिलाड़ी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एलिमिनेशन टास्क के खत्म होने के बाद रूही ने कहा कि वह सांपों को देखकर घबरा गए थी।
रूही चतुर्वेदी ने जी टीवी के चर्चित सीरियल कुंडली भाग्य में शर्लिन का किरदार निभाया है।
रूही चतुर्वेदी ने 15 जुलाई को शो में एंट्री ली थी और 16 तारीख को वह शो से बाहर हो गयी।
खतरों के खिलाड़ी से जुड़ी नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट “trendingdaily.in” पर visit करते रहे।
2 thoughts on “खतरों के खिलाडी-13 : पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हुई कुंडली भाग्य की ये एक्ट्रेस | Khatron ke Khiladi season 13 Elimination”