10 Intresting Facts about Brahmastra | Brahmastra Movie Review| Brahmastra Movie Collection
आखिरकार हिंदी सिनेमा की फ्लॉप फिल्मों के चलते (brahmastra) एक ऐसी फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो गयी है, जिसने रिलीज के साथ है पहले वीकेंड में 450 करोड़ का आंकडा पार कर दिया है।
अपनी रिलीज के पहले ही दिन Brahmastra ने लगभग 36 करोड़ का कारोबार किया ।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म brahmastra 9 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई। फिल्म की advance booking ही 18 करोड़ की थी। और 5 दिन में फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 150 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
Intresting Facts about Brahmastra में हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्रह्मास्त्र मूवी से जुड़े सभी अनसुने और रोचक तथ्य।
तो आइये जानते हैं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य हिंदी में –
10 Intresting Facts about Brahmastra Movie
1 .ब्रह्मास्त्र मूवी को बनाने की शुरुआत 2011 में हो गई थी और 2016 में ब्रह्मास्त्र को रिलीज किया जाना था।
2 .2016 के बाद 2019 और 2020 में रिलीज की किया जाना था ,उसके बाद फाइनली फिल्म को 2022 में रिलीज किया गया।
3.ब्रह्मास्त्र मूवी का पहला टाइटल – ड्रैगन(Dragan) रखा गया था।
4. ब्रह्मास्त्र मूवी का बजट
- ब्रह्मास्त्र मूवी बजट : 410 करोड़
- ब्रह्मास्त्र मूवी के लिए रणबीर कपूर ने 25 करोड़ रुपए लिए।
- आलिया भट्ट ने 12 करोड रुपए लिए।
- नागार्जुन ने 11 करोड रुपए लिए।
- अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपए लिए।
- मोनी रॉय ने 3 करोड रुपए लिए।
5.ब्रह्मास्त्र मूवी के 3 पार्ट होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र मूवी 3 पार्ट में दिखाई जाएगी जिसका कुछ सालों बाद पार्ट 2 और पार्ट 3 रिलीज होगा। इसलिए रणबीर कपूर और आलिया अगले 10 सालों तक इस फिल्म के लिए बिजी रहने वाले हैं।
- ब्रह्मास्त्र मूवी 3 पार्ट में आयेगी।जिसका पहला पार्ट – ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ है।
- ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट का नाम होगा -ब्रह्मास्त्र देवा
6.ब्रह्मास्त्र मूवी में शाहरुख खान भी है कैमियो रोल में
शाहरुख खान ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया है जो कि फिल्म के केवल पहले 30 मिनट तक ही दिखाया गया है।
Read : Upcoming hindi film of 2022
7.ब्रह्मास्त्र मूवी में नागार्जुन ने 19 साल बाद फिर से हिंदी फिल्म में कोई किरदार निभाया है।
नागार्जुन एक तमिल एक्टर है जिन्होंने 2003 के बाद 2022 में हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र में किरदार निभाया है।
8. फिल्म में रणबीर कपूर के पास अग्नि अस्त्र नागार्जुन के पास नंदी अस्त्र और अमिताभ बच्चन के पास प्रभा अस्त्र पर है।
फिल्म में रणबीर कपूर ने 13वीं शताब्दी के एक फारसी कवि मोहम्मद रूमी का किरदार निभाया है।
9. Brahmastra movie ने तोडा फिल्म पुष्पा का रिकॉर्ड
अपने रिलीज़ के पहले ही वीकेंड पे brahmastra फिल्म ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक तरफ जहाँ फिल्म पुष्पा ने 110 करोड़ कमाए थे वहीं दूसरी तरफ फिल्म brahmastra ने अपने पहले वीकेंड पे लगभग 112 करोड़ रुपए कमाए।
10 .ब्रह्मास्त्र मूवी हिंदी की अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन शेयर करने वाली फिल्म बन गई है
ब्रह्मास्त्र फिल्म ने भारत में 5000 और विदेशों में 3000 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है।
image souces: amarujala.com
2 thoughts on “ब्रह्मास्त्र मूवी से जुड़े 10 रोचक तथ्य | 10 Intresting Facts about Brahmastra Movie”